शेयर बाजार से पैसे निकालकर कहां लगा रहे विदेशी निवेशक? आजकल यहां दिख रहा पैसा

4 hours ago

Last Updated:October 28, 2025, 13:00 IST

Foreign Investment in India : विदेशी निवेशकों ने भले ही शेयर बाजार से पैसे निकाल लिए, लेकिन भारतीय रियल एस्‍टेट बाजार में उनका रुझान तेजी से बढ़ रहा है.

शेयर बाजार से पैसे निकालकर कहां लगा रहे विदेशी निवेशक? आजकल यहां दिख रहा पैसारियल एस्‍टेट में भी देसी-विदेशी निवेशक खूब पैसा लगा रहे हैं.

नई दिल्‍ली. विदेशी निवेशकों ने पिछले दिनों भारतीय शेयर बाजार से जमकर निकासी की, लेकिन यह पैसा कहां लगा रहे इसका खुलासा अब हो गया है. रियल एस्‍टेट सलाहकार वेस्टियन ने आंकड़े जारी कर बताया कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच जोखिम से बचने के लिए विदेशी निवेशक अब भारतीय रियल एस्टेट में निवेश करने के लिए स्थानीय कंपनियों के साथ साझेदारी कर रहे हैं. लोकल कंपनियों के साथ मिलकर ये विदेशी निवेशक रियल एस्‍टेट सेक्‍टर में जमकर पैसे लगा रहे हैं.

वेस्टियन के अनुसार, जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान उनका को-इनवेस्‍टमेंट 6.6 गुना बढ़कर 72.658 करोड़ डॉलर (करीब 5,200 करोड़ रुपये) हो गया है. रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई-सितंबर 2025 के दौरान विदेशी कंपनियों से प्रत्यक्ष निवेश 68 फीसदी घटकर 14.069 करोड़ डॉलर रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 43.647 करोड़ डॉलर था. इसमें कहा गया कि कैलेंडर वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के दौरान विदेशी एवं घरेलू कंपनियों द्वारा संयुक्त निवेश बढ़कर 72.658 करोड़ डॉलर हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 10.976 करोड़ डॉलर था.

लोकल कंपनियों ने भी जमकर लगाया पैसा
सिर्फ विदेशी निवेशकों ने ही नहीं, घरेलू कंपनियों ने भी जुलाई-सितंबर तिमाही 2025 के दौरान सीधे 89.222 करोड़ डॉलर का निवेश किया जो एक साल पहले की इसी अवधि में 41.455 करोड़ डॉलर से दो गुना से अधिक वृद्धि दर्शाता है. इसका मतलब है कि लोकल कंपनियों के साथ विदेशी निवेशकों को भी भारतीय रियल एस्‍टेट सेक्‍टर में बड़ा मुनाफा दिख रहा है. सलाहकार फर्म का मानना है कि आगे भी इस सेक्‍टर में विदेशी निवेश बढ़ सकता है.

संस्‍थागत निवेश में भारी उछाल
वेस्टियन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीनिवास राव ने कहा कि मुख्य रूप से वाणिज्यिक परिसंपत्ति वर्ग द्वारा संचालित भारतीय रियल एस्टेट में संस्थागत निवेश भी जमकर बढ़ा है. इसमें सालाना आधार पर 83 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिख रही है, जो वैश्विक चुनौतियों के बीच इस क्षेत्र के मजबूत लचीलेपन की पुष्टि करता है. ग्‍लोबल मार्केट में जहां उतार-चढ़ाव दिख रहा है, वहीं भारतीय रियल एस्‍टेट बाजार स्थिर रूप से ग्रोथ हासिल कर कर रहा है.

खुदरा निवेशकों का भी बढ़ा निवेश
भारतीय रियल एस्‍टेट बाजार सिर्फ संस्‍थागत और विदेशी निवेशकों के भरोसे नहीं, बल्कि खुदरा निवेशकों की ताबड़तोड़ खरीदारी से भी बढ़ रहा है. रियल एस्‍टेट सलाहकार फर्म एनारॉक ने पिछले दिनों जारी रिपोर्ट में कहा था कि देश में प्रॉपर्टी के दाम महंगे होने के बावजूद मकान खरीदारों का रुख पॉजिटिव बना हुआ है. खासकर देश के 7 प्रमुख शहरों में रिहायशी मकानों की बिक्री तेजी से बढ़ती जा रही है.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 28, 2025, 13:00 IST

homebusiness

शेयर बाजार से पैसे निकालकर कहां लगा रहे विदेशी निवेशक? आजकल यहां दिख रहा पैसा

Read Full Article at Source