Last Updated:December 10, 2025, 13:05 IST
Parliament Winter Session Live Updates: संसद में वंदे मातरम्, चुनाव सुधार और SIR के मुद्दे पर आज एक बार फिर तीखी बहस देखने को मिल सकती है. लोकसभा में अमित शाह चुनाव सुधारों पर अपनी बात कहेंगे, वहीं जेपी नड्डा र...और पढ़ें

संसद के शीतकालीन सत्र का आज आठवां दिन बेहद अहम और हंगामेदार रहने के आसार हैं. एक ओर जहां राज्यसभा में वंदे मातरम् पर चर्चा जारी रहेगी, वहीं दूसरी ओर लोकसभा में चुनाव सुधारों और स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर तेज बहस देखने को मिल सकती है. संसद के दोनों सदनों में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक के संकेत पहले से ही साफ दिख रहे हैं.
लोकसभा में चुनाव सुधारों पर हो रही चर्चा में गृह मंत्री अमित शाह आज शाम अहम वक्तव्य देंगे. सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह बिहार में लागू किए गए चुनाव सुधारों, मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) और अवैध घुसपैठियों से जुड़े मुद्दों पर सरकार का पक्ष विस्तार से रखेंगे. वहीं, राज्यसभा में आज भी वंदे मातरम् पर चर्चा जारी रहेगी. माना जा रहा है कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्यसभा में दोपहर एक बजे के आसपास वंदे मातरम पर अपना पक्ष रखेंगे.
वहीं लोकसभा में SIR पर बहस के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर मंगलवार को खूब हंगामा देखा गया. राहुल गांधी ने एक बार फिर ‘वोट चोरी’ का आरोप दोहराते हुए चुनाव आयोग पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर ‘चुनावों को प्रभावित करने’ का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार सत्ता में आएगी तो कानून में बदलाव कर दोषियों को सजा दी जाएगी. राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी ने कड़ा पलटवार किया है. बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी का यह बयान अहंकार से भरा हुआ है और वह संवैधानिक संस्थाओं को धमकाने की भाषा बोल रहे हैं.
December 10, 202513:05 IST
Parliament Winter Session Live Updates: 'जब कांग्रेस जीतती है तो चुनाव आयोग अच्छा, हारी तो बुरा...' रविशंकर का राहुल पर प्रहार
बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब कांग्रेस चुनाव जीतती है तो चुनाव आयोग अच्छा लगता है और जब हारती है तो वही आयोग खराब लगने लगता है.
लोकसभा में चुनाव सुधार के मुद्दे पर बोलते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार SIR के दौरान कांग्रेस की तरफ से चुनाव आयोग को एक भी औपचारिक शिकायत नहीं दी गई है. इसके बावजूद कांग्रेस सार्वजनिक मंचों पर लगातार आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठा रही है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘क्या इलेक्शन कमिशन तभी ठीक रहेगा जब ये जीतेंगे? इसी इलेक्शन कमिशन में तेलंगाना और हिमाचल में इनकी सरकार बनी या नहीं? जब ये जीते तो ईसी ठीक, जब हम जीते तो खराब.’
उन्होंने राहुल गांधी के बयानों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप बीजेपी पर लगाती है, जबकि इतिहास कुछ और ही बताता है. रवि शंकर प्रसाद ने कहा, ‘कल मैं राहुल गांधी को सुन रहा था कि बीजेपी संस्थाओं को कॉम्प्रोमाइज करती है. लेकिन राष्ट्रपति के साथ मजाक किसने किया था? आपातकाल के दौरान जस्टिस एच.आर. खन्ना को किसने घेरा था? ये वही लोग हैं जो आज हमें संस्थाओं के सम्मान का पाठ पढ़ा रहे हैं.’
December 10, 202512:51 IST
Sansad Live Updates: 'चुनाव आयोग से सवाल पर सरकार जवाब दे तो समझ जाइए सच्चाई' राहुल गांधी के सवाल पर RJD के मनोज झा
आरजेडी सांसद मनोज झा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा, “इसमें से कोई भी प्रश्न क्या बेईमानी है? सिर्फ राहुल गांधी कह रहे हैं इसलिए इसे खारिज कर दिया जाए?… जब चुनाव आयोग से सवाल हुए और जवाब देने के लिए मंत्री, सरकार के प्रवक्ता आ जाएं तब सच्चाई पता चलती है…”
#WATCH | दिल्ली: RJD सांसद मनोज झा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा, “इसमें से कोई भी प्रश्न क्या बेईमानी है? सिर्फ राहुल गांधी कह रहे हैं इसलिए इसे खारिज कर दिया जाए?… जब चुनाव आयोग से सवाल हुए और जवाब देने के लिए मंत्री, सरकार के… pic.twitter.com/tOZlso7i68
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2025
December 10, 202512:39 IST
संसद में आज पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी, क्या है वजह
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले हैं. संसद भवन परिसर में आज दोपहर 1 बजे यह मुलाकात होगी, जिसमें केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) और केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) के प्रमुख पदों पर नियुक्तियों को लेकर बातचीत होगी.
December 10, 202512:31 IST
Parliament Winter Session Live Updates: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा- SIR बहुत अहम मुद्दा
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, ‘SIR बहुत अहम मुद्दा है. SIR के ज़रिए बिहार में कई लोगों के वोट के अधिकार छीने गए. जिस तरह की रिपोर्ट आ रही हैं, हमें लगता है कि कई लोगों के वोट काटे जा रहे हैं, जिसमें ज़्यादातर वोट दलितों और मुसलमानों के हैं.’
December 10, 202512:08 IST
Parliament Winter Session Live Updates: सांसदों को संवैधानिक अधिकारों के इस्तेमाल से कैसे रोक सकते हैं?' जस्टिस स्वामिनाथन के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर मनीष तिवारी
मद्रास हाईकोर्ट के जज जस्टिस जी आर स्वामिनाथन के खिलाफ महाभियोग के प्रस्ताव पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, ‘यह सांसदों का संवैधानिक अधिकार है. अगर उन्हें लगता है कि न्यायपालिका में कुछ गलत है, तो उन्हें संविधान से महाभियोग प्रस्ताव लाने का अधिकार है. महाभियोग प्रस्ताव के बाद, न्यायाधीश जांच अधिनियम के तहत जांच की जाती है. अगर जांच में सब कुछ ठीक पाया जाता है, तो महाभियोग रोक दिया जाता है. अगर नहीं, तो यह सदन में वापस चला जाता है. सदन में संबंधित न्यायाधीश को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाता है, या तो खुद आकर या अपने वकील के ज़रिये. यह एक संवैधानिक प्रक्रिया है. आप सांसदों को उनके संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल करने से कैसे रोक सकते हैं?…’
December 10, 202511:51 IST
Parliament Winter Session Live Updates: 'राहुल गांधी से इतना क्यों डरते हैं?' कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन का बीजेपी पर प्रहार
कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विदेश दौरे पर कहा, ‘देश में इतने गंभीर मुद्दे हैं वंदे मातरम, प्रदूषण, चुनाव सुधार इन सब मुद्दे को हटाकर इनको राहुल गांधी याद आते हैं. इतना क्यों डरते हैं प्रधानमंत्री भी तो बाहर जा रहे हैं हर नेता प्रतिपक्ष बाहर जाता रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा करता रहा है. ये सिर्फ राहुल गांधी करते रहेंगे कि 12 साल में इन्होंने देश के लिए क्या किया है, युवाओं को नौकरियां क्यों नहीं मिल पा रही है उनके बारे में चर्चा करेंगे…’
December 10, 202511:31 IST
Parliament Winter Session Live Updates: 'कांग्रेस क्यों सिंगल डिजिट में आ गई?' राहुल गांधी के बयान पर कंगना रनौत
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, ‘…यह सबके लिए बहुत साफ है कि क्यों उनकी पार्टी सिंगल डिजिट पर आ गई है, इस तरह के किरदार पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती, क्योंकि उस व्यक्ति में कोई दम नहीं है, चरित्र में कोई ताकत नहीं है, इसलिए मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है.’
December 10, 202510:41 IST
Parliament Winter Session Live Updates: 'कर्नाटक, तेलंगाना, झारखंड जीते तब क्या कहा था?' चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के आरोपों पर बोले प्रह्लाद जोशी
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, ‘राहुल गांधी हमेशा जब संसद चलती है तो अपना ज़्यादातर समय विदेश में बिताते हैं और बाद में कहते हैं कि उन्हें बोलने का मौका नहीं मिलता. बिहार चुनाव के दौरान भी वह विदेश में थे… मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब आप कर्नाटक में जीते तो आपने क्या कहा था? जब झारखंड में INDI गठबंधन जीता, जब आप तेलंगाना में जीते तो आपने क्या कहा था? लेकिन जब आप हारते हैं, तो आप EVM, चुनाव आयोग को दोष देते हैं… वे कहना चाहते हैं कि जब जीत होती है तो उनकी वजह से होती है, लेकिन जब वे हारते हैं, तो यह सिस्टम की वजह से होता है.’
December 10, 202510:32 IST
Parliament Winter Session Live Updates: 'लोकतंत्र का दिखावा है...' चुनाव आयोग पर प्रियंका चतुर्वेदी का प्रहार
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्होंने वही चिंताएं उठाई हैं जो भारत के लोग उठाते रहे हैं. जिस तरह के चुनाव नतीजे आ रहे हैं और जिस तरह से लोगों को मतदाता भूमिका से हटाया जा रहा है और नए नाम जोड़े जा रहे हैं, एक ही फोटो वाला व्यक्ति अलग-अलग चुनाव क्षेत्रों के अलग-अलग बूथों पर 20-30 बार दिख रहा है. यह बहुत चिंता की बात है कि हम चुनावी लोकतंत्र के बारे में कहते रहते हैं, लेकिन अगर चुनावी लोकतंत्र को बहुत ज़्यादा समझौता करने वाला चुनाव आयोग चला रहा है, तो हमारे यहां चुनावी लोकतंत्र नहीं होगा. हमारे पास जो है वह लोकतंत्र का दिखावा है…’
December 10, 202510:05 IST
Parliament Winter Session Live Updates: 'सिर्फ चुनाव आयोग पर आरोप नहीं लगाया जा सकता' SIR को लेकर क्या बोले सपा के रामगोपाल यादव
समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने संसद में चुनाव सुधार को लेकर चर्चा पर कहा, ‘SIR जो हो रही है उसके लिए कलेक्टर, चुनाव आयोग के निर्देश जिम्मेदार हैं, लेकिन असली गड़बड़ी करने वाले लोग जो हैं वह जिले में है. मैंने चुनाव आयोग से कहा था कि आप आदेश कुछ भी दें लेकिन लखनऊ में बैठे हुए लोग अगर कलेक्टर को कहेंगे कि वोट काट दों तो भले आप कहते रहें कि उनका वोट रहे पर वह कट जाएगा. सिर्फ चुनाव आयोग पर आरोप नहीं लगाया जा सकता, जो प्रशासन में जुड़े हुए लोग हैं जो पार्टी की तरह काम करने लगे हैं वही इन वोटों को इधर-उधर करने के लिए जिम्मेदार हैं…’
इसके साथ ही वह कहते हैं, ‘चुनाव सुधारों के लिए दो-तीन चीज़ें जरूरी हैं- चुनाव आयोग की नियुक्ति और न्यायपालिका की स्वतंत्रता. अगर गड़बड़ी हो रही है तो सुप्रीम कोर्ट कहेगा कि चुनाव आयोग के काम में हम हस्तक्षेप नहीं करेंगे, चाहे वे मृत व्यक्ति को जीवित और जीवित को मृत दिखा दें लेकिन सुप्रीम कोर्ट हस्तक्षेप नहीं करेगा इसलिए बड़े पैमाने पर सुधार की व्यवस्था है…’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 10, 2025, 09:55 IST

1 hour ago
