संसद में आज बजट पर होगा बवाल! विपक्ष का प्रदर्शन, कांग्रेस कितने देर बोलेगी?

1 month ago

Parliament Session LIVE: संसद का बजट सत्र जारी है. आज बजट सत्र का तीसरा दिन है. आज से लोकसभा में बजट पर चर्चा होगी. इसके लिए 20 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. इसके बाद 30 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जवाब देंगी. वहीं, यूपी में योगी आदित्यनाथ कांवड़ यात्रा मार्गा का मेरठ में जायजा लेंगे. वहीं, मुंबई में आज से पहली अंडरग्राउंड मेट्रो की शुरुआत हो रही है.

News18 हिंदी| July 24, 2024, 09:13 IST

आज बजट सत्र का तीसरा दिन है.

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र में मंगलवार को मोदी सरकार ने अगले पांच साल का हिसाब-किताब रख दिया. देश को बता दिया कि किस मद में सरकार कितना खर्च करेगी और किस ओर विकास की धारा बहेगी. आज यानी बुधवार को संसद में बजट सत्र का तीसरा दिन है. लोकसबा में आज बजट पर चर्चा होगी. बजट पर चर्चा के लिए 20 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. कई दिनों की चर्चा के बाद 30 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट परृ बहस का जवाब देंगी. इस बीच सीएम योगी कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण करने के लिए आज मेरठ जाएंगे. वहीं, मुंई में आज पहली अंडरग्राउंड मेट्रो की शुरुआत होगी. वहीं, अदालत के काम-काज की बात करें तो दिल्ली दंगे के आरोपी उमर खालिद की जमानत पर आज सुनवाई है. तो चलिए जानते हैं देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरें.

अधिक पढ़ें ...

Read Full Article at Source