संसद में 'धुआं': अंदर ई-सिगरेट पर ऐतराज, बाहर सिगरेट पीते दिखे सांसद

1 hour ago

Last Updated:December 11, 2025, 17:22 IST

संसद के शीतकालीन सत्र में आज विधायी कार्यों से ज्यादा चर्चा 'धुएं' की रही. लोकसभा के भीतर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने ई-सिगरेट की गंध आने का दावा कर सनसनी फैला दी, तो वहीं बाहर टीएमसी सांसद सौगत रॉय सिगरेट पीते हुए कैमरे में कैद हो गए। सदन की गरिमा, नियमों की अनदेखी और 'धुएं' के इस विवाद ने भाजपा और तृणमूल कांग्रेस को आमने-सामने ला खड़ा किया है.पढ़िए संसद में हुए इस हाई-प्रोफाइल 'स्मोकिंग' ड्रामा की पूरी कहानी.

 अंदर ई-सिगरेट पर ऐतराज, बाहर सिगरेट पीते दिखे सांसदअनुराग ठाकुर ने संसद में उठाया मसला.

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही के बीच एक अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई. मुद्दा किसी बिल या बहस का नहीं, बल्कि ‘धुएं’ का था. भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने सदन के भीतर ई-सिगरेट पीने का गंभीर मुद्दा उठाया, जिसके बाद संसद से लेकर बाहर परिसर तक सियासी पारा चढ़ गया. शक की सुई तृणमूल कांग्रेस के खेमे की तरफ घूमी, जिसके बाद केंद्रीय मंत्रियों ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला. यहां तक क‍ि स्‍पीकर ने सीसीटीवी फुटेज भी तलब कर ली.

मामले की शुरुआत तब हुई जब पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने लोकसभा में शिकायत दर्ज कराई कि सदन के भीतर ई-सिगरेट का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि सदन में कुछ अजीब गंध आ रही है और धुआं देखा गया है.

2019 से भारत में बैन

अनुराग ठाकुर ने याद दिलाया कि भारत सरकार ने 2019 में ही देश में ई-सिगरेट के निर्माण, आयात और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था. ऐसे में, कानून बनाने वाले मंदिर के भीतर ही प्रतिबंधित वस्तु का उपयोग करना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि सदन की घोर अवमानना है.

इस शिकायत पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने तुरंत संज्ञान लिया. सूत्रों के मुताबिक, स्पीकर ने घटना की पुष्टि के लिए सदन का सीसीटीवी फुटेज मंगवाया. हालांकि, बाद में स्पीकर ने सभी सांसदों को सदन की गरिमा बनाए रखने की सख्त हिदायत देते हुए फिलहाल इस मामले को वहीं खत्म कर दिया.

सौगत रॉय और मंत्रियों का आमना-सामना

सदन के भीतर ई-सिगरेट का मुद्दा अभी शांत भी नहीं हुआ था कि संसद भवन परिसर (बाहर) में एक और वाकया हो गया. टीएमसी के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय संसद परिसर में सिगरेट पीते हुए नजर आए. उसी वक्त केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत वहां से गुजर रहे थे. दोनों मंत्रियों ने सौगत रॉय को सिगरेट पीते देखा और आपस में बातचीत की, जिसका वीडियो अब संसद के गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. भाजपा नेताओं ने इसे सदन की गरिमा के खिलाफ बताया.

संसद के बाहर जब टीएमसी सांसद सौगत रॉय और शेखावत के बीच हुई बहस.

गिरिराज सिंह का हमला- यह टीएमसी के संस्कार

इस पूरी घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने टीएमसी पर तीखा हमला बोला. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने यह मुद्दा उठाया. 2019 में ई-सिगरेट प्रतिबंधित की गई थी. अगर कोई सांसद सदन के अंदर ई-सिगरेट पीता है, तो यह सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाता है… यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. यह दर्शाता है कि वे (टीएमसी) सदन का कितना सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि जो चीज पूरे देश में प्रतिबंधित है, उसका उपयोग संसद के अंदर करना कानून का मखौल उड़ाना है.

सौगत रॉय का पलटवार- ‘शेखावत स्पीकर नहीं हैं’

विवाद बढ़ने पर टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने भी आक्रामक रुख अपनाया. संसद परिसर में सिगरेट पीने को लेकर जब उनसे सवाल किया गया और गजेंद्र सिंह शेखावत की आपत्ति का जिक्र किया गया, तो रॉय बिफर पड़े. सौगत रॉय ने कहा, गजेंद्र सिंह शेखावत कोई स्पीकर नहीं हैं. आपको या उन्हें जवाब देने की मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है. आपको जो दिखाना है दिखाइए, मुझे फर्क नहीं पड़ता. नियमों का हवाला देते हुए सौगत रॉय ने अपनी सफाई में कहा, संसद भवन (बिल्डिंग) के अंदर सिगरेट पीना मना है, लेकिन परिसर कांम्‍प्‍लेस और ओपेन एर‍िया में पी सकते हैं. टीएमसी सांसद अंदर पी रहे हैं या नहीं, वह दूसरी बात है. शेखावत हमारे स्पीकर हैं क्या? अगर आप मंत्री को खुश करना चाहते हैं तो कोई भी खबर दिखाइए. सांसदों के आचरण पर नई बहस
स्पीकर ओम बिरला की हिदायत के बाद सदन के अंदर ई-सिगरेट वाले मामले पर आधिकारिक कार्रवाई की खबर नहीं है, लेकिन इस घटना ने संसद के अंदर के अनुशासन और सांसदों के व्यवहार पर एक नई बहस छेड़ दी है. भाजपा इसे विपक्ष की गंभीरता की कमी बता रही है, जबकि टीएमसी इसे सरकार द्वारा मुद्दा भटकाने की कोशिश करार दे रही है.

About the Author

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

December 11, 2025, 17:22 IST

homenation

संसद में 'धुआं': अंदर ई-सिगरेट पर ऐतराज, बाहर सिगरेट पीते दिखे सांसद

Read Full Article at Source