Last Updated:January 05, 2026, 14:36 IST
Jammu-Kashmir Snowfall Latest Picture: जम्मू-कश्मीर की वादियां इन दिनों बर्फ की मोटी सफेद चादर में लिपटी हुई हैं. गुलमर्ग, सोनमर्ग और किश्तवाड़ के ऊंचाई वाले इलाकों में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बर्फबारी ने पर्यटकों के लिए मौसम सुहावना बना दिया है. 'चिल्लई कलां' के कड़ाके की ठंड के बीच हो रही इस बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. दूसरी ओर, भारी बर्फबारी ने स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पुंछ और राजौरी को जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड समेत कई प्रमुख रास्ते यातायात के लिए बंद कर दिए गए हैं. बीआरओ (BRO) की टीमें रास्ते साफ करने में जुटी हैं, लेकिन कड़ाके की ठंड और फिसलन ने जनजीवन को प्रभावित किया है.

Sonamarg: Tourists witness light snowfall amid snow-covered mountains and meadows, in Sonamarg, Jammu and Kashmir, Sunday, Jan. 4, 2026. (PTI Photo/S Irfan)(PTI01_04_2026_000107B)

जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में हो रही ताजा बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं. वहीं, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर और घने कोहरे ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है. मौसम विभाग (IMD) ने आज पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में 'कोल्ड वेव' (शीतलहर) की चेतावनी जारी की है, जबकि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी 6 जनवरी तक बर्फबारी का अनुमान है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में 'घने से बहुत घने कोहरे' (Dense Fog) का ऑरेंज अलर्ट है, जिससे विजिबिलिटी कम रहने और ठंड बढ़ने के आसार हैं.

जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग और गुलमर्ग में 4 जनवरी को हुई ताजा बर्फबारी से वादियां सफेद चादर में लिपट गई हैं, जिसका लुत्फ उठाने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है. पहाड़ों पर बर्फबारी के बीच उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप जारी है, जिससे दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में विजिबिलिटी घटने से विमान सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों तक पहाड़ों पर और बर्फबारी होने तथा मैदानी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड व कोहरे का असर बने रहने का अनुमान जताया है. (पीटीआई)
Add News18 as
Preferred Source on Google

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम स्थित अरु घाटी में हुई ताजा बर्फबारी ने पूरी घाटी को सफेद चादर में लपेट दिया है, जिससे वहां का नजारा बेहद मनोरम हो गया है. 7 अक्टूबर को हुई इस बर्फबारी के बाद पहाड़ों और घास के मैदानों पर बर्फ की परत जम गई है. इसने पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करना शुरू कर दिया है. इस बर्फबारी से घाटी के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और प्राकृतिक सुंदरता में चार चांद लग गए हैं.

कश्मीर में 40 दिनों के कठोर सर्दियों के दौर 'चिल्लई कलां' की शुरुआत के साथ ही रविवार, 21 दिसंबर 2025 को गुलमर्ग में ताजा बर्फबारी हुई. पूरी घाटी सफेद चादर में लिपट गई है. बर्फबारी के बीच वादियों से गुजरते वाहनों का नजारा देखने लायक था, जबकि 31 जनवरी तक चलने वाले इस दौर में कड़ाके की ठंड और बढ़ने के आसार हैं. बारामूला जिले में हुई इस बर्फबारी ने पर्यटकों के लिए मौसम को और भी सुहावना बना दिया है.

कश्मीर में 40 दिनों के कठोर सर्दियों के दौर 'चिल्लई कलां' की शुरुआत के साथ ही गुलमर्ग में रविवार (21 दिसंबर) को ताजा बर्फबारी हुई, जिससे पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं. बर्फ की सफेद चादर में लिपटी वादियों में पर्यटकों ने जमकर मस्ती की, जबकि इस दौरान तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. 31 जनवरी तक चलने वाले इस 'चिल्लई कलां' के दौरान घाटी में कड़ाके की ठंड और भारी बर्फबारी का दौर जारी रहेगा.

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हुई ताजा बर्फबारी के चलते शोपियां और पुंछ को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण 'मुगल रोड' को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. रविवार (21 दिसंबर) को सड़क पर जमी भारी बर्फ को हटाने के लिए सीमा सड़क संगठन (BRO) की मशीनरी मौके पर तैनात है. रास्ता साफ करने का काम युद्धस्तर पर जारी है. इस बर्फबारी के कारण अंतर-प्रांतीय संपर्क टूट गया है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि प्रशासन जल्द ही मार्ग बहाल करने की कोशिश में है.

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार (26 दिसंबर) को सीजन की ताजा बर्फबारी हुई, जिससे शोपियां को पुंछ और राजौरी से जोड़ने वाला ऐतिहासिक मुगल रोड पूरी तरह बर्फ से ढंक गया है. बर्फबारी के बाद यहां का नजारा बेहद मनोरम हो गया है, जहां पर्यटक और स्थानीय लोग बर्फ से ढके पहाड़ों और साफ नीले आसमान के बीच इस मौसम का लुत्फ उठाते नजर आए. कड़ाके की ठंड के बावजूद, बर्फ से ढकी इस महत्वपूर्ण सड़क पर वाहनों की आवाजाही और पर्यटकों की चहल-पहल देखने को मिली.

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में साल के आखिरी दिन, बुधवार (31 दिसंबर 2025) को 'मचैल भवन मंदिर' के आसपास ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है. इस बर्फबारी के चलते मंदिर परिसर और आसपास की पहाड़ियां पूरी तरह से सफेद चादर में लिपट गई हैं, जिससे वहां का दृश्य अत्यंत मनोरम हो गया है. नए साल की पूर्व संध्या पर हुई इस बर्फबारी ने इलाके में ठंड बढ़ा दी है, लेकिन श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए यह एक सुखद अनुभव बनकर आया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

22 hours ago
