सांप दूसरे सांप को क्यों खा जाते हैं? किन हालात में ऐसा करता है ये जीव

1 month ago

Snakes Eat Other Snakes: सांपों ने सदियों से इंसानों को अपनी ओर आकर्षित किया है. उनकी पौराणिक छवि ने उन्हें किंवदंतियों और लोककथाओं का पात्र बना दिया. लेकिन ओफियोफैगी, यानी सांप द्वारा अन्य सांप को खाया जाना उनका ऐसा व्यवहार है जो इस जीव को अलग बनाता है. किंग कोबरा का शुमार मुख्य ओपियोफैगस सांपों में किया जाता है. जिसके नाम का अर्थ ही ‘सांप खाने वाला’ है. किंग कोबरा जिन अन्य सांपों का शिकार करता है, उनमें करैत और अन्य कोबरा जैसी जहरीली प्रजातियां शामिल हैं. किंग कोबरा ज्यादातर भारत, दक्षिण चीन और दक्षिण पूर्व एशिया के कुछ हिस्सों में पाया जाता है.   

सांप द्वारा अन्य सांप को खाया जाना इनको भोजन ढूंढने के लिए कॉम्पीटिशन को कम करती है. इससे शिकार की लगातार सप्लाई भी बनी रहती है. दुनिया के सबसे जहरीले सांप किंग कोबरा 18 फीट तक लंबे हो सकते हैं. इनका लंबा आकार और घातक जहर इन्हें बड़े शिकार को मार गिराने में सक्षम बनाता है. अपनी इन्हीं खूबियों के कारण किंग कोबरा को अच्छा शिकारी माना जाता है.  

दम घोंटकर मारता है ये सांप
किंग कोबरा की तरह एक अन्य सांप ईस्टर्न किंग्सनेक है. उत्तरी अमेरिका में पाया जाने वाला ये सांप रैटलस्नेक जैसे अन्य सांपों के जहर के प्रति अपनी प्रतिरोधक क्षमता के लिए जाने जाते हैं. इसी वजह से ये खतरनाक प्राणियों का शिकार कर पाते हैं. किंगस्नेक अन्य सांपों को खाने की अपनी क्षमता की वजह से जंगल में लाभ की स्थिति में रहते हैं. ये सांप कंस्ट्रिक्टर होते हैं. जिसका अर्थ है कि वे अपने शिकार को उसके चारों ओर लपेटकर और उसका दम घोंटकर मार देते हैं.किंग्सनेक का यह तरीका अन्य सांपों के खिलाफ विशेष रूप से प्रभावी है. क्योंकि सांप अक्सर किंग्सनेक की दमदार पकड़ से बच नहीं पाते हैं. 

ये भी पढ़ें- Explainer: 70 के दशक तक खेलों में भारत से भी फिसड्डी, अब कैसे बना सुपरपॉवर चीन

अपनी ही प्रजाति के सांप को खाना
सांप के व्यवहार का यह एक और पहलू है कि सांप अपनी ही प्रजाति के सदस्यों को खा जाते हैं. ऐसा कई वजहों से हो सकता है, जिनमें भोजन की कमी, तनाव और क्षेत्रीय विवाद शामिल हैं. उदाहरण के लिए, अफ़्रीकी रॉक पायथन को जंगल में अपनी ही प्रजाति के सांप को खाते देखा गया है. दक्षिण अफ्रीका में किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि बड़े अजगर छोटे अजगर का शिकार करते थे, खासकर भोजन की कमी के दौरान.ये घटनाएं अक्सर कठिन हालात में जीवित रहने की  जरूरत से प्रेरित होती हैं जहां भोजन दुर्लभ है. अफ्रीकन रॉक पायथन दुनिया के सबसे बड़ी सांपों में से एक है. ये 20 फीट से अधिक लंबे होते हैं. उनका आकार और ताकत उन्हें अन्य बड़े सांपों पर हावी होने और उन्हें खा जाने में सक्षम बनाता है.

ये भी पढ़ें- कौन था वो रजवाड़ा, जिसके राजा ने सबसे पहले किये भारत में विलय पर दस्तखत

तनाव और खराब हालात भी जिम्मेदार
ये जीव अगर तनाव में होते हैं तो ये दूसरे सांप को अपना शिकार बना सकते हैं. अगर सांपों को कैद में, या ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगह या प्रतिकूल परिस्थितियों में रखा जाता है तो वे एक-दूसरे को खा सकते हैं. हर्पेटोलॉजिकल रिव्यू नामक पत्रिका में प्रकाशित एक स्टडी में बताया गया था कि तनाव और अपर्याप्त आवास स्थितियों के कारण ये दूसरे सांपों को खा लेते हैं. स्टडी में पाया गया कि छिपने के सीमित स्थानों वाले छोटे बाड़ों में रखे गए सांपों में इस तरह के व्यवहार की आशंका अधिक होती है.

Tags: Cobra snake, Snake fight, Snake Venom

FIRST PUBLISHED :

August 14, 2024, 18:16 IST

Read Full Article at Source