सावधान! दिल्ली में चढ़ेगा पारा, पंजाब-हरियाणा में तेज हवाओं का डेरा, IMD अपडेट

1 week ago

Weather Update IMD: देश के कई हिस्सों में इस समय प्रचंड गर्मी पड़ रही है. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू-कश्मीर पर है. पूर्वोत्तर बांग्लादेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं एक ट्रफ रेखा बांग्लादेश से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वोत्तर असम के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.

मौसम विभाग के एक आधिकारिक बयान से संकेत मिलता है कि पूर्वोत्तर राज्यों और सिंधु-गंगा के मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है. 23 अप्रैल से 24 अप्रैल, 2024 तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी/घंटा) के साथ छिटपुट मध्यम बारिश की उम्मीद है. 23 अप्रैल, 2024 को गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी इसी तरह की मौसम स्थिति होने की संभावना है.

पढ़ें- Weather Update: झारखंड को तपती गर्मी से आज मिलेगी राहत, इन जिलों में बारिश के आसार, येलो अलर्ट

23 अप्रैल को पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 24 अप्रैल, 2024 को मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में और 23 अप्रैल को कोंकण और गोवा में छिटपुट गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश होने की उम्मीद है.

दिल्ली का मौसम
देश की राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर के इलाकों में अगले सात दिनों के दौरान बारिश तो नहीं होगी लेकिन लू चलने की भी कोई संभावना नहीं है. मंगलवार को दिन के समय आसमान साफ रहेगा. साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी. हवा की गति  25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 38 और 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

आगले 24 घंटे का मौसम
स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, 23 से 26 अप्रैल के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. 23 अप्रैल को उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है. 23 से 24 अप्रैल के बीच पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

23 अप्रैल को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 23 से 26 अप्रैल के बीच मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में हल्की बारिश संभव है. 23 से 24 अप्रैल के बीच केरल और आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट बारिश हो सकती है.

.

Tags: Imd, Mausam News, Weather Update

FIRST PUBLISHED :

April 23, 2024, 05:52 IST

Read Full Article at Source