Last Updated:January 02, 2026, 14:38 IST
R_HP_PANNC0335_MANDI_02_02JAN_901_ARYAN_THAKUR_PKG_VIREDNER_SCRIPTमंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर शहर के 18 वर्षीय आर्यन ठाकुर ने ’’मिस्टर टीन आइकन इंडिया 2025’’ के खिताब को अपने नाम कर लिया है. बीती 29 दिसंबर को नोएडा फिल्म सिटी में संपन्न हुई इस राष्ट्र स्तरीय स्पर्धा में आर्यन ने सभी को पछाड़ते हुए इस खिताब को अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही आर्यन को ’’बेस्ट पर्सनालिटी अवार्ड’’ से भी नवाजा गया है.
दरअसल, सुंदरनगर के आर्यन ठाकुर ने मात्र 18 वर्ष की उम्र में ही मॉडलिंग की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाना शुरू कर दिया है. अपनी मेहनत, लगन और दमदार व्यक्तित्व के दम पर उन्होंने कम उम्र में वह मुकाम हासिल कर लिया है, जिसका सपना कई युवा देखते हैं. इसके अलावा आर्यन ने मिस्टर एंड मिस नॉर्दर्न इंडिया प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए फर्स्ट रनरअप का खिताब, “मोस्ट हैंडसम” का विशेष पुरस्कार और मिस्टर एंड मिस इंडिया एक्सॉटिक 2025 प्रतियोगिता में दूसरे उपविजेता का सम्मान हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है. आर्यन ने बताया कि भविष्य में उसका लक्ष्य इसी क्षेत्र में और आगे बढ़ने का है. उन्होंने अपने अन्य साथी युवाओं को संदेश दिया है कि वे अपना लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढें तो सफलता जरूर मिलेगी.
पिता फोटोग्राफर हैं
गौरतलब है कि आर्यन ठाकुर के पिता राजेश ठाकुर सुंदरनगर के एक प्रसिद्ध फोटोग्राफर हैं तथा क्षेत्र में उनका एक प्रतिष्ठित फोटोग्राफी स्टूडियो है. आर्यन की माता मंजू ठाकुर ने अपने बेटे की कामयाबी पर हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि आर्यन आज सिर्फ अपने ही नहीं बल्कि पूरे परिवार के सपनों को साकार कर रहा है. इस कार्य में आर्यन को परिवार का पूरा सहयोग देने का प्रयास किया जा रहा है.
एक बेहतरीन फुटबाल खिलाड़ी भी है आर्यन
मॉडलिंग के साथ-साथ आर्यन एक बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी भी है. आर्यन को श्रेष्ठ युवा फुटबॉल प्रतिभा तथा सुक्केत क्षेत्र के यूथ आइकन के सम्मान से नवाज़ा जा चुका है. आर्यन अंडर-16 इंडिया कैंप में भाग ले चुके हैं तथा अंडर-17 राष्ट्रीय प्रतियोगिता और अंडर-20 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. अंडर-20 में शीर्ष गोल स्कोरर की भूमिका में रहे. हाल ही में ऊना में आयोजित संतोष ट्रॉफी कैंप में भी उन्होंने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया
About the Author
Vinod Kumar Katwal, a Season journalist with 14 years of experience across print and digital media. I have worked with some of India’s most respected news organizations, including Dainik Bhaskar, IANS, Punjab K...और पढ़ें
Location :
Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
January 02, 2026, 14:38 IST

1 hour ago
