Last Updated:April 04, 2025, 06:25 IST
मंडी वल्लभ कॉलेज भवन के निर्माण के लिए सुक्खू सरकार ने साढ़े तीन करोड़ रुपये और दिए हैं. 80% काम पूरा है और अगले 7 महीनों में पूरा होगा. भवन भूकंप रोधी होगा.

मंडी में कॉलेज का नया भवन बन रहा है.
हाइलाइट्स
मंडी कॉलेज भवन के लिए सुक्खू सरकार ने साढ़े तीन करोड़ रुपये दिए.भवन का 80% काम पूरा, 7 महीनों में पूरा होगा.नया भवन भूकंप रोधी और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी वल्लभ कॉलेज भवन के निर्माण के लिए सुक्खू सरकार से साढ़े तीन करोड़ रुपये और मिले हैं. नई तकनीक से बन रहे इस भवन का लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. अगले 7 महीनों में बचे हुए काम को भी पूरा कर लिया जाएगा. यह बात पूर्व मंत्री और सदर विधायक अनिल शर्मा ने कॉलेज के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही. गौरतलब है कि पूर्व भाजपा सरकार के समय में इस कॉलेज की नई बिल्डिंग का निर्माणा शुरू हुआ था.
मंडी सदर से विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि स्टील फ्रेब्रिकेटिड स्ट्रक्चर बनाने के चलते जब इस भवन का निर्माण कार्य अधर में लटक गया तो उन्होंने प्रदेश सरकार से इसके लिए 10 करोड़ का बजट लाया. इस बजट के खत्म होने के बाद पिछले 4 महीने से इसका काम धीमी गति से चल रहा था. जिसके बाद उन्होंने सीएम सुक्खू और शिक्षा मंत्री से इस भवन के लिए अतिरिक्त बजट की मांग की. बीते रोज प्रदेश सरकार ने इस भवन के लिए साढ़े तीन करोड़ रुपये का बजट जारी किया है. इस बजट के आने के बाद भवन निर्माण में तेजी आएगी और 7 महीनों में यह भवन पूरी तरह से बनकर तैयार होगा.
विधायक अनिल शर्मा ने बताया कि आधुनिक तकनीक से बनाए जा रहे इस भवन में अकेडमिक ब्लॉक के अलावा भवन के अंदर ही छात्रों को कैंटीन, पार्किंग और बैंक की सुविधा मिलेगी. जिससे बाहर के मैदान को अन्य गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. यहां छात्रों के बैठने के लिए सुंदर पौंडियां भी बनाई जाएंगी, जिसका डिजाइन वे स्वयं तैयार कर रहे हैं.
मंडी सदर से विधायक अनिल शर्मा.
भूकंप का भी कोई असर नहीं होगा
गौरतलब है कि आधुनिक तकनीक से बनने वाला 5 मंजिला यह भवन पूरी तरह से भूकंप रोधी होगा. पिछले सरकार में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने इस भवन के निर्माण के लिए 26 करोड़ की धनराशि जारी की थी. लेकिन बाद में स्टील फ्रेब्रिकेटिड होने के चलते इसका दोबारा एस्टीमेट बनाया गया, जो कि लगभग 41 करोड़ है. पिछले 4 सालों में इस भवन के निर्माण में अभी तक 36 करोड़ के लगभग बजट खर्च हो चुका है. वहीं अब फिर से सुक्खू सरकार ने इसके लिए साढ़े तीन करोड़ रुपये और जारी किए हैं. जिससे एक बार फिर इस भवन का काम अधर में लटकने से बच गया है.
Location :
Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
April 04, 2025, 06:25 IST