सुगौली सीट से लोजपा ने बनाई बढ़त, वीआईपी का नामांकन रद्द होने के बाद हलचल तेज

1 hour ago

Last Updated:November 14, 2025, 10:30 IST

Sugauli Chunav Result 2025: सुगौली बिहार के 70 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. सुगौली सीट पर VIP और ओम प्रकाश सहनी का नामांकन रद्द, चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी R के राजेश गुप्ता की राह आसान, 2025 चुनाव में नए समीकरण बन रहे हैं.

सुगौली सीट से लोजपा ने बनाई बढ़त, वीआईपी का नामांकन रद्द होने के बाद हलचल तेजसुगौली विधानसभा सीट के प्रमुख उम्मीदवार. (News18)

Sugauli Chunav Result 2025: बिहार विधान सभा की सभी सीटों पर मतगणना शुरू हो चुकी है. इसी क्रम में सुगौली सीट पर काउंटिंग शुरू हो चुकी है. यहां वीआईपी का नामांकन रद्द होने से हार-जीत के आंकड़े लगने तेज हो गए हैं. यहां पहले राउंड की गिनती के बाद लोजपा प्रत्याशी राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता आगे चल रहे हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पूर्वी चंपारण में महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है. यहां की सुगौली सीट से VIP उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया है. सुगौली बिहार के 70 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. सुगौली में बीआईपी का नामांकन रद्द होने के बाद इस सीट से चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (R) के उम्मीदवार की राह आसान हो गई है. दरअसल VIP पार्टी के उम्मीदवार और सुगौली विधायक शशि भूषण सिंह ने प्रस्तावक वाले कॉलम में 10 की जगह एक व्यक्ति का ही नाम लिखा था. उनके शपथ पत्र को अधूरा माना गया और आयोग ने नामांकन रद्द कर दिया. बता दें कि, सुगौली सीट से चिराग पासवान की पार्टी के उम्मीदवार राजेश गुप्ता उर्फ बबलू गुप्ता हैं. इस सीट से आरजेडी के बागी उम्मीदवार ओम प्रकाश सहनी का नामांकन भी रद्द हो गया है.

बता दें कि, सुगौली, पूर्वी चंपारण जिले के पश्चिमी हिस्से में स्थित एक सामान्य वर्ग की विधानसभा सीट है. पिछले साल 2020 के चुनाव में यह सीट राजद ने जीती थी. हालांकि, इसबार राजद के शशि भूषण सिंह का नामांकन रद्द होने से वे मैदान में नहीं होंगे. बताते चलें कि, सुगौली विधानसभा क्षेत्र में 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची में कुल 281851 पंजीकृत मतदाता थे, जिनमें 150231 पुरुष, 131609 महिलाएं और 11 थर्ड जेंडर के मतदाता थे. 2020 के विधानसभा चुनाव में कुल 287461 पंजीकृत मतदाता थे, जिनमें 153484 पुरुष, 133962 महिलाएं और 15 थर्ड जेंडर के मतदाता थे.

सुगौली बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में स्थित एक सामान्य वर्ग की विधानसभा सीट है. यह निर्वाचन क्षेत्र लगभग 329.51 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है. बता दें कि, सुगौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार, 11 नवंबर 2025 को मतदान हुआ था. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 2020 में इस सीट पर 59.23% मतदान हुआ था.

2025 के प्रमुख उम्मीदवार (सुगौली सीट से)

अजय कुमार झा (जन सुराज)
राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता (लोजपा (आर)
श्याम किशोर चौधरी (जनशक्ति जनता दल)

बता दें कि इनके अलावा, सुगौली सीट से सूरज किसान दल और बहुजन समाज पार्टी ने भी अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है. बता दें कि, सुगौली एक सामान्य वर्ग की विधानसभा सीट है, जो बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में आती है. यहां पिछले चुनाव में राजद के शशि भूषण और आरजेडी प्रत्याशी ओमप्रकाश सहनी में सीधी टक्कर देखने को मिली थी. हालांकि, इस बार ये दोनों ही चुनावी मैदान में नहीं हैं.

सुगौली विधानसभा चुनाव 2025 अपडेट्स

पहले राउंड की मतगणना के मुताबिक, लोजपा प्रत्याशी राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता 731 वोटों से आगे चल रहे हैं.

सुगौली में 2020 में ये था जीत का अंतर

2020 के बिहार विधानसभा चुनावों में, इस सीट पर RJD के इंजी. शशि भूषण सिंह ने VIP के रामचंद्र सहनी को 3447 वोटों यानी कुल डाले गए वोटों के 2.02% वोटों के अंतर से हराया था. हालांकि, इसबार ये दोनों ही मैदान में नहीं हैं. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में इस सीट पर RJD के इंजी. शशि भूषण सिंह का वोट शेयर 38.26% था.

Lalit Kumar

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क...और पढ़ें

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क...

और पढ़ें

First Published :

November 14, 2025, 07:19 IST

homebihar

सुगौली सीट से लोजपा ने बनाई बढ़त, वीआईपी का नामांकन रद्द होने के बाद हलचल तेज

Read Full Article at Source