'सुबह के 4 बजकर 55 मिनट थे', सलमान ने बताया, 'मुझे लगा पटाखे बज रहे हैं फिर...

1 month ago

Salman Khan House Firing Case: सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के मामले की चार्जशीट मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दायर की है. 4 जून को मुंबई क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन सेल के साथ सलमान ने अपने बयान को रिकॉर्ड करवाया था.

News18 हिंदीLast Updated :July 25, 2024, 08:24 ISTEditor pictureWritten by
  Shikha Pandey

01

File

नई दिल्ली. सलमान खान ने उन कथित धमकियों के बारे में खुलासा किया है जो उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से सालों से मिल रही हैं. इसी साल अप्रैल में हुई गोलीबारी मामले में एक्टर ने अपने बयान दर्ज कराए हैं. उन्होंने अपने बयान में हैरान करने वाली बातों का जिक्र किया है. सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के मामले की चार्जशीट मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दायर की है. 4 जून को मुंबई क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन सेल के साथ सलमान ने अपने बयान को रिकॉर्ड करवाया था.

02

x@@filmy_farhan

सलमान खान ने अपने बयान में दावा किया है कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह उन्हें मारने की कोशिश लगातार कर रहा है. बॉलीवुड के भाईजान ने कहा कि अप्रैल में उनके घर पर हुई गोलीबारी केस के बाद उनके साथ उनके घर वालों को भी जान का खतरा है. जिसके बाद उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को 'हर समय सतर्क' रहने के लिए कहा है. फाइल फोटो.

03

Salman khan Death Threat

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान ने अपने बयान में कहा, 'मैंने पटाखे जैसी आवाज सुनी. तभी सुबह करीब 4.55 बजे पुलिस बॉडीगार्ड ने बताया कि बाइक पर सवार दो लोगों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट की पहली मंजिल की बालकनी पर हथियार से फायरिंग की है. इससे पहले भी मुझे और मेरे परिवार को चोट पहुंचाने की कोशिश की गई थी.' फाइल फोटो.

04

Instagram@beingsalmankhan

सलमान ने आगे कहा, 'मुझे सोशल मीडिया से पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई ने हमले की जिम्मेदारी ली है. इसलिए, मेरा मानना ​​​​है कि यह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह है जिसने मेरी बालकनी पर गोलीबारी की है.' उन्होंने कहा, 'पहले भी, लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह के सदस्यों ने मुझे और मेरे रिश्तेदारों को मारने की बात कही थी. इसलिए, मेरा मानना ​​​​है कि लॉरेंस बिश्नोई ने अपने गिरोह के सदस्यों की मदद से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया'. फाइल फोटो.

05

PTI

बॉलीवुड सुपरस्टार ने इस दौरान लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा पिछली धमकियों के बारे में भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा, 'मार्च 2023 में, मेरी टीम के एक सदस्य को मेरे आधिकारिक ईमेल पर लॉरेंस बिश्नोई से मुझे और मेरे परिवार को धमकी देने वाला एक ईमेल मिला था. इस संबंध में मेरी टीम के सदस्य द्वारा बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया था. फाइल फोटो.

06

File Photo

उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इस साल जनवरी में दो लोगों ने फर्जी नाम और पहचान का इस्तेमाल कर पनवेल स्थित उनके फार्महाउस में घुसने की कोशिश की थी. सलमान ने कहा कि मुझे पुलिस से पता चला था कि वो दोनों अपराधी, जिन्होंने मेरे फार्महाउस में घुसने की कोशिश की वो राजस्थान के फाजिल्का गांव के हैं, जो लॉरेंस बिश्नोई का भी गांव है. फाइल फोटो.

07

IMDb

आपको बता दें कि इसी साल मई में, अखिल भारतीय बिश्नोई समाज के अध्यक्ष, देवेन्द्र बुदिया ने भी एक बयान जारी किया और तर्क दिया कि अगर बॉलीवुड सुपरस्टार माफी मांगते हैं तो उनकी माफी पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा था- 'अगर सलमान खुद माफी मांगते हैं तो बिश्नोई समाज माफी पर विचार करेगा. गलती सोमी अली ने नहीं की थी, बल्कि यह सलमान ने की थी.' फाइल फोटो.

Read Full Article at Source