सेबी का शिकंजा! 39 स्‍टॉक ब्रोकर का रजिस्‍ट्रेशन रद, 22 डिपॉजिटरी पर कार्रवाई

2 weeks ago

हाइलाइट्स

सेबी ने 39 स्‍टॉक ब्रोकर का पंजीकरण रद किया है. इसके अलावा 7 जिंस ब्रोकर का भी रद कर दिया है. 22 डिपॉजिटरीज को भी पूरी तरह हटा दिया गया है.

नई दिल्‍ली. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने शुक्रवार को 39 शेयर ब्रोकर और सात जिंस ब्रोकर का पंजीकरण रद्द कर दिया है. पंजीकरण की अनिवार्यताएं पूरी करने में विफल रहने पर इन ब्रोकर का रजिस्‍ट्रेशन रद किया गया है. इसके अतिरिक्त नियामक ने उन 22 ‘डिपॉजिटरी’ प्रतिभागियों का पंजीकरण भी रद कर दिया, जो अब किसी भी ‘डिपॉजिटरी’ से संबद्ध नहीं हैं.

सेबी ने तीन अलग-अलग आदेशों में कहा, ‘इन इकाइयों के पंजीकरण प्रमाणपत्र को रद करने का मुख्य कारण उन्हें ‘डिपॉजिटरी’ का सक्रिय भागीदार या मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज का सदस्य बने बिना अपने सेबी पंजीकरण का दुरुपयोग करने से रोकना है, जिससे ‘अनजान’ निवेशकों की सुरक्षा हो सके. पंजीकरण रद्द होने के बावजूद ये इकाइयां शेयर ब्रोकर या जिंस ब्रोकर या ‘डिपॉजिटरी’ प्रतिभागियों के रूप में की गई किसी भी कार्रवाई के लिए उत्तरदायी हैं. वे सेबी को देय किसी भी बकाया शुल्क, बकाया और ब्याज का भुगतान करने के लिए भी जिम्मेदार हैं.’

ये भी पढ़ें – आखिर भारत के आगे मजबूर हुई दुनिया! बढ़ाना पड़ा विकास दर का आंकड़ा, 2024 में कितनी होगी ग्रोथ रेट

शर्तों के साथ कराया था पंजीकरण
सेबी ने अपने आदेश में कहा कि 39 शेयर ब्रोकर और सात जिंस ब्रोकर को कुछ शर्तों के तहत पंजीकरण प्रदान किया गया था. इसमें यह शर्त भी शामिल थी कि वे किसी मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज के सदस्य बने रहेंगे. लेकिन, इसमें से किसी भी ब्रोकर ने इसका पालन नहीं किया. लिहाजा इन सभी का पंजीकरण रद कर दिया गया है.

इन ब्रोकर का पंजीकरण रद
जिन 39 शेयर ब्रोकर का पंजीकरण रद्द किया गया है, उनमें बेजल स्टॉक ब्रोकर्स, रिफ्लेक्शन इन्वेस्टमेंट्स, सम्पूर्ण पोर्टफोलियो, विनीत सिक्योरिटीज, क्वॉन्टम ग्लोबल सिक्योरिटीज, वेलिंडिया सिक्योरिटीज, व्राइज सिक्योरिटीज, क्रेडेंशियल स्टॉक ब्रोकर्स, आन्या कमोडिटीज, एम्बर सॉल्यूशंस, आर्केडिया शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स और सी.एम. गोयनका स्टॉक ब्रोकर्स, डेस्टिनी सिक्योरिटीज आदि शामिल हैं.

7 जिंस ब्रोकर शामिल
इसके अलावा वेल्थ मंत्रा कमोडिटीज, सम्पूर्ण कॉमट्रेड, चैतन्य कमोडिटीज, बीवीके पल्सेस ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी, इन्फोनिक इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज, फाइनेंशियल लीडर्स कमोडिटीज और वेलिंडिया कमोडिटीज वे सात जिंस ब्रोकर हैं जिनके पंजीकरण रद्द किए गए हैं. इसी तरह, जिन डिपॉजिटरी का रजिस्‍ट्रेशन कैंसिल हुआ है, उनमें इंटिग्रेटेड स्टॉक ब्रोकिंग सर्विसेज, मूंगिपा इन्वेस्टमेंट्स, एएसएल कैपिटल होल्डिंग्स, अटलांटा शेयर शॉपी, वेल्थ मंत्रा, पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक, मैक्स प्लानवेल्थ सिक्योरिटीज, ब्राइट शेयर्स एंड स्टॉक जैसी संस्‍था शामिल हैं.

Tags: Business news, Share market, Stock market

FIRST PUBLISHED :

August 30, 2024, 15:02 IST

Read Full Article at Source