हनीमून बाद में देश पहले..कॉल आई और बीवी को छोड़ देश सेवा के लिए निकल पड़ा जवान

7 hours ago

Last Updated:May 12, 2025, 17:25 IST

Operation Sindoor: उत्तर कन्नड़ के जवान जयंत ने हनीमून बीच में छोड़ देश की रक्षा को प्राथमिकता दी. पाकिस्तान की नापाक हरकतों के बीच ड्यूटी पर लौटे. उनकी देशभक्ति और परिवार का सहयोग पूरे जिले में चर्चा का विषय ब...और पढ़ें

हनीमून बाद में देश पहले..कॉल आई और बीवी को छोड़ देश सेवा के लिए निकल पड़ा जवान

हनीमून छोड़कर ड्यूटी पर लौटा जवान

पिछले कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ गई थी. इसके बाद भारत ने 6 मई की रात को पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर करारा प्रहार किया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया गया. इस हमले के बाद पाकिस्तान ने भी भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने इन सभी हमलों को विफल कर दिया. हालात यहां तक पहुंच गए कि युद्ध का खतरा मंडराने लगा. हालांकि अमेरिका की मध्यस्थता से युद्धविराम की घोषणा हुई, लेकिन पाकिस्तान ने कुछ ही घंटों बाद इसका उल्लंघन कर फिर से भारत पर हमला कर दिया.

सीमा पर फिर बढ़ा तनाव, छुट्टी रद्द कर जवानों की वापसी शुरू
पाकिस्तान के इस धोखे के बाद एक बार फिर भारत-पाक सीमा पर तनाव लौट आया है. भारतीय सेना ने सभी छुट्टी पर गए जवानों को वापस बुला लिया है. इसी कड़ी में उत्तर कन्नड़ जिले के सिद्धपुर तालुक के होसुर गांव के रहने वाले सीआरपीएफ जवान जयंत को भी ड्यूटी पर लौटने का आदेश मिला. खास बात यह है कि जयंत अपनी शादी के बाद हनीमून पर जा रहे थे, लेकिन जैसे ही उन्हें सेना से कॉल आया, उन्होंने बिना देर किए अपनी यात्रा बीच में ही छोड़ दी और वापस लौट आए.

हनीमून को छोड़ा, वर्दी को चुना
1 मई को शादी के बंधन में बंधे जयंत अपनी पत्नी के साथ धार्मिक कार्यों के बाद हनीमून के लिए ऊटी जा रहे थे. वे जैसे ही मैसूर से ऊटी के लिए रवाना हुए, उन्हें छत्तीसगढ़ स्थित अपनी सीआरपीएफ बटालियन से ड्यूटी पर लौटने का आदेश मिला. जयंत ने बिना कोई सवाल किए, देश को पहले रखा और हनीमून की योजना वहीं रोक दी. वो सीधे यूनिट में रिपोर्ट करने निकल पड़े. उनके इस फैसले की पूरे जिले में तारीफ हो रही है.

देश के लिए परिवार ने भी दिया साथ
जयंत ने अकेले ही नहीं, बल्कि उनके परिवार ने भी इस फैसले में पूरा साथ दिया. उनकी पत्नी, जिन्होंने शादी के 9 दिन बाद ही पति को देश के लिए ड्यूटी पर जाते देखा, उन्होंने इस फैसले को पूरी मजबूती से स्वीकार किया. जयंत के माता-पिता ने भी कहा कि देश की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है.

सिद्धपुर में जयंत को मिला प्यार और सम्मान
जयंत की देशभक्ति की कहानी जैसे ही सामने आई, पूरे सिद्धपुर गांव और उत्तर कन्नड़ जिले में उनके लिए सम्मान की लहर दौड़ गई. सोशल मीडिया पर भी जयंत की देशभक्ति की मिसाल को जमकर शेयर किया जा रहा है. उनकी यह कहानी युवाओं को प्रेरित कर रही है कि देश की सेवा सबसे बड़ा कर्तव्य है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homenation

हनीमून बाद में देश पहले..कॉल आई और बीवी को छोड़ देश सेवा के लिए निकल पड़ा जवान

Read Full Article at Source