हनुमान जयंती पर स्‍कूल खुलेंगे या नहीं...बैंकों का क्‍या रहेगा स्‍टेटस? जानें

1 week ago

होम

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

Hanuman Jayanti Holiday: हनुमान जयंती पर स्‍कूल खुलेंगे या नहीं...बैंकों का क्‍या रहेगा स्‍टेटस? जानें डिटेल

नई दिल्‍ली. देश भर में 23 अप्रैल को हुनमान जयंती का त्‍योहार मनाया जाएगा. श्री हनुमान जन्‍मोत्‍सव का यह दिन इस बार और भी खास है क्‍योंकि हनुमान जयंती मंगलवार को है. मंगलवार को हनुमान जी का वार ही माना जाता है. हालांकि लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं कि इस बार हनुमान जयंती पर सरकारी छुट्टी होगी या नहीं? हनुमान जयंती पर बैंक खुलेंगे या बंद रहेंगे? बच्‍चों के स्‍कूल हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर खुलेंगे या नहीं? चलिए हम आपके लिए इन्‍हीं सब सवालों के जवाब  उपलब्‍ध कराते हैं.

आपको बता दें कि हर वर्ष की शुरुआत में सरकार एक कैलेंडर जारी करती है, जिसमें पूरे साल के लिए छुट्टी के दिनों की घोषणा करती है, जिसे पब्लिक हॉलिडे यानी PH भी कहा जाता है. सरकार अपने पब्लिक हॉलिडे की सूची में जिन त्‍योहारों को शामिल करती है, केवल उन्‍हीं दिनों पर सरकारी छुट्टी दी जाती है. इस बार के सरकारी कैलेंडर में हनुमान जयंती को सरकारी छुट्टी की सूची में नहीं डाला गया है. ऐसे में यह स्‍पष्‍ट है कि हनुमान जयंती पर सरकारी छुट्रटी नहीं हैं. हनुमान जयंती के दिन सभी बैंक खुलेंगे और किसी भी स्‍कूल में इस अवसर पर छुट्टी नहीं होगी.

.

FIRST PUBLISHED :

April 22, 2024, 17:38 IST

Read Full Article at Source