हफ्ते में कितने घंटे काम कर सकते हैं पायलट और एयर होस्टेस? जानिए जरूरी नियम

7 hours ago

Last Updated:December 07, 2025, 15:10 IST

DGCA Rules, Air Hostess Pilot Duty Hours: इंडिगो एयरलाइन को लेकर लगातार विवाद की स्थिति बनी हुई है. इनके ऑपरेशंस में गड़बड़ी के चलते पैसेंजर्स परेशान हो रहे हैं. जानिए डीजीसीए ने पायलट और एयर होस्टेस के वर्किंग आवर्क के लिए क्या नियम बनाए हैं.

हफ्ते में कितने घंटे काम कर सकते हैं पायलट और एयर होस्टेस? जानिए जरूरी नियमDGCA Rules: डीजीसीए ने फ्लाइट क्रू के लिए सख्त नियम बनाए हैं

नई दिल्ली (DGCA Rules, Air Hostess Pilot Duty Hours). भारत में एविएशन इंडस्ट्री में कार्यरत एयर होस्टेस (केबिन क्रू) और पायलट की जॉब्स काफी डिमांडिंग और आकर्षक मानी जाती हैं. हालांकि, इन नौकरियों की चमक के पीछे सख्त नियम और कठोर वर्किंग आवर्स छिपे होते हैं, जिनका सीधा संबंध यात्रियों की सुरक्षा से है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) इन ड्यूटी घंटों को कंट्रोल करने वाली टॉप संस्था है. DGCA का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि फ्लाइंग क्रू अत्यधिक थकान के कारण कोई गलती न करे.

एक थका हुआ पायलट या एयर होस्टेस उड़ान सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हो सकता है. इसलिए, ड्यूटी के घंटों को वैज्ञानिक रूप से डिजाइन किया जाता है, जिसमें उड़ान का समय, ग्राउंड ड्यूटी, तैयारी का समय और अनिवार्य आराम का समय शामिल होता है. DGCA के नियम, जिन्हें फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियम कहा जाता है, क्रू मेंबर्स के काम और आराम की सीमाओं को निर्धारित करते हैं. ये नियम यह भी तय करते हैं कि पायलट और एयर होस्टेस को उड़ानों के बीच कितना लंबा आराम मिलना चाहिए.

एयर होस्टेस और पायलट कितने घंटे ड्यूटी करते हैं?

रात की उड़ानों, लगातार ड्यूटी घंटों और लंबी यात्राओं के लिए नियम और भी सख्त होते हैं. सभी एयरलाइन के लिए इन नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है. ये FDTL नियम सुनिश्चित करते हैं कि क्रू मेंबर हमेशा शारीरिक और मानसिक रूप से सतर्क रहें, जिससे उड़ान के दौरान किसी भी आपात स्थिति को संभालने के लिए वे पूरी तरह तैयार हों.

पायलट के लिए DGCA FDTL नियम

समय सीमाअधिकतम ड्यूटी घंटे
1 दिन में10 से 13 घंटे तक (यह समय उड़ान की प्रकृति और दिन के समय पर निर्भर करता है)
1 हफ्ते मेंअधिकतम 60 घंटे तक
1 महीने मेंअधिकतम 190 घंटे तक
लगातार उड़ानों के बीच अनिवार्य आरामकम से कम 9 से 12 घंटे
रोचक तथ्यअगर किसी पायलट को लगातार 7 दिनों तक ड्यूटी पर रखा जाता है तो DGCA नियम के तहत उन्हें 36 घंटे का अनिवार्य आराम देना होता है.

एयर होस्टेस (केबिन क्रू) के लिए नियम

एयर होस्टेस के ड्यूटी घंटे भी FDTL नियमों के तहत आते हैं और पायलटों के समान ही होते हैं. उन्हें भी उड़ान सुरक्षा सुनिश्चित करनी होती है.

समय सीमाअधिकतम ड्यूटी घंटे
एक दिन में (उड़ान)8 से 10 घंटे (लंबी उड़ानोंं पर एक्सट्रा क्रू होता है)
1 महीने में100 घंटे से अधिक समय
रोचक तथ्यकेबिन क्रू को ड्यूटी शुरू होने से कम से कम 1 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होता है. इसे ‘रिपोर्टिंग टाइम’ कहते हैं. इसे भी ड्यूटी आवर्स में गिना जाता है.

डीजीसीए के नियम क्यों जरूरी हैं?

DGCA के ये नियम क्रू फटीग (Crew Fatigue) को रोकने के लिए बनाए गए हैं. अत्यधिक थकान से रिएक्शन टाइम धीमा हो जाता है, जिससे आपातकालीन स्थिति में खतरा बढ़ जाता है. इन नियमों का उल्लंघन करने पर एयरलाइन पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है. ये नियम समय-समय पर अपडेट होते रहते हैं, लेकिन जो बेसिक सीमाएं (जैसे एक दिन में अधिकतम ड्यूटी, साप्ताहिक आराम की जरूरत) हैं, वे लंबे समय से उड़ान क्रू की सुरक्षा और थकान प्रबंधन (Fatigue Management) के लिए मानक हैं.

About the Author

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें

First Published :

December 07, 2025, 15:10 IST

homecareer

हफ्ते में कितने घंटे काम कर सकते हैं पायलट और एयर होस्टेस? जानिए जरूरी नियम

Read Full Article at Source