हरियाणा के नूंह में गो तस्करों और CIA टीम में मुठभेड़, 2 तस्कर घायल

1 day ago

Last Updated:April 02, 2025, 08:38 IST

Nuh Encounter: नूंह जिले में 14 दिनों में तीसरी मुठभेड़ हुई, जिसमें दो गो तस्कर घायल हुए. पुलिस ने अवैध हथियार और गोवंश बरामद किए. तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन जवान की बुलेटप्रूफ जैकेट ने जान बचाई.

हरियाणा के नूंह में गो तस्करों और CIA टीम में मुठभेड़, 2 तस्कर घायल

हरियाणा के नूंह जिले में 14 दिनों में तीसरी मुठभेड़ हुई है.

हाइलाइट्स

नूंह में 14 दिनों में तीसरी मुठभेड़ हुई.पुलिस ने अवैध हथियार और गोवंश बरामद किए.बुलेटप्रूफ जैकेट ने पुलिस जवान की जान बचाई.

नूंह. हरियाणा के नूंह जिले में 14 दिनों में तीसरी मुठभेड़ हुई है. मंगलवार को तावडू सीआईए की टीम और गो तस्करों के बीच गांव सीलखो पहाड़ के पास मुठभेड़ हो गई. इस दौरान तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. इस मुठभेड़ में दो गो तस्कर, सलीम (पुत्र जुम्मे खां, निवासी पचगांव) और साजिद (पुत्र इसाक, निवासी नागलपुर) घायल हो गए. दोनों को शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

मुठभेड़ के दौरान तस्करों ने एक पुलिस जवान पर गोली चलाई, लेकिन जवान की बुलेटप्रूफ जैकेट ने उनकी जान बचा ली. घटना की सूचना मिलते ही तावडू सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने मुठभेड़ की पुष्टि की है, लेकिन तस्करों के आने और जाने के मार्ग की पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

पुलिस ने तस्करों के कब्जे से दो अवैध बंदूकें, एक कारतूस, चार खाली कारतूस, एक मिस कारतूस, एक चाकू, एक कुल्हाड़ी, तीन गोवंश, एक मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किया है. नूंह पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस मुठभेड़ में जवाबी कार्रवाई के दौरान दो तस्कर घायल हुए हैं. यह जिले में 14 दिनों के भीतर गो तस्करों और पुलिस के बीच तीसरी मुठभेड़ है. इससे पहले 18 मार्च को तावडू सीमा के गांव गुरनावट में रेलवे ट्रैक के पास आडवाणी गैंग के तीन गो तस्कर पुलिस की मुठभेड़ में घायल हुए थे, जबकि तीन अन्य फरार हो गए थे. इसके बाद नूंह-सोहना सड़क पर नूंह सीआईए की टीम के साथ हुई मुठभेड़ में दो गो तस्कर भाग निकले थे.

लगातार बढ़ रही इन घटनाओं ने क्षेत्र में गो तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्ती को उजागर किया है. जांच जारी है और पुलिस फरार संदिग्धों की तलाश में जुटी है.

Location :

Nuh,Mewat,Haryana

First Published :

April 02, 2025, 08:38 IST

homeharyana

हरियाणा के नूंह में गो तस्करों और CIA टीम में मुठभेड़, 2 तस्कर घायल

Read Full Article at Source