हरियाणा में महिलाओं को कब से मिलेंगे ₹2100? मंत्री राजेश नागर का बड़ा अपडेट

2 days ago

News18 इंडिया का डायमंड स्टेट्स समिट हमारे देश के अलग-अलग राज्यों की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने और उनकी सफलता की कहानियों को आपके सामने लाने के लिए है. हमारी कोशिश है कि हम राज्यों की मेहनत और समर्पण को सम्मान दें और उन्हें देश के साथ बांटे. ये समिट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में जुटे राज्यों की भूमिका को सैल्यूट करने का एक मौका है.

इस खास समारोह में देशभर के अग्रणी राज्यों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम की शुरुआत बिहार को सम्मानित करने के साथ हुई, जिसे राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ग्रहण किया और अपने विचार साझा किए. इसके बाद महाराष्ट्र को सम्मानित किया गया, जहां राज्य के कैबिनेट मंत्री जयकुमार रावल ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को स्वीकार किया. छत्तीसगढ़ की ओर से कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी राज्य के लिए यह सम्मान प्राप्त किया.

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर को भी इस समारोह में विशेष रूप से शामिल किया गया है. हरियाणा की ओर से विपुल गोयल, राजेश नागर और गौरव गौतम इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा, एक महत्वपूर्ण पैनल डिस्कशन का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें कई अहम विषयों पर चर्चा होगी. जम्मू-कश्मीर की ओर से मुख्य सचिव अटल डुल्लू राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे और यह सम्मान स्वीकार करेंगे.

समारोह के दूसरे चरण में मेघालय को सम्मानित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री कोनराड संगमा शामिल होंगे. इसके बाद उत्तर प्रदेश को दो महत्वपूर्ण सम्मान प्राप्त होंगे, जिसे भारत सरकार में राज्य मंत्री जितिन प्रसाद स्वीकार करेंगे. गुजरात और त्रिपुरा को भी इस मंच पर सम्मानित किया जाएगा, जहां उनके रेजिडेंट कमिश्नर और चीफ रेजिडेंट कमिश्नर यह सम्मान ग्रहण करेंगे.

इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान और मध्य प्रदेश को भी इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने-अपने राज्यों की उपलब्धियों के लिए यह सम्मान प्राप्त करेंगे.

डायमंड स्टेट्स समिट उन राज्यों की सराहना का एक महत्वपूर्ण मंच है, जिन्होंने अपनी नीतियों और योजनाओं के माध्यम से देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इस आयोजन के माध्यम से राज्यों के सर्वोत्तम प्रयासों को साझा करने और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को रेखांकित करने का अनूठा प्रयास किया जा रहा है.

Diamond States Summit LIVE: महाकुंभ स्‍नान पर क्‍या बोले डीके शिवकुमार?

डायमंड स्‍टेट्स समिट लाइव: कर्नाटक के डिप्‍टी सीएम डीके शिवकुमार ने महाकुंभ में शिरकत करने के सवाल पर सीधा और सपाट जवाब दिया है. उन्‍होंने कहा कि भारत की सांस्‍कृतिक विरासत काफी समृद्ध है. उन्‍होंने कहा कि पानी का कोई रंग या धर्म नहीं होता है. कर्नाटक के डिप्‍टी सीएम ने कहा कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं को सहायता करने के लिए कांग्रेस ने भी कैंप लगाया था. डीके शिवकुमार ने भाजपा पर इसका रानीतिकरण करने का आरोप लगाया है.

Diamond States Summit LIVE: हिमाचल के हर व्‍यक्ति पर 1 लाख रुपये का कर्जा- सीएम सुक्‍खू

डायमंड स्‍टेट्स समिट लाइव: हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री सुक्‍खू ने कहा कि राज्‍य की आबादी 75 लाख है और प्रति व्‍यक्ति 1.03 लाख रुपये का कर्जा है. सीएम ने आगे कहा कि सीएम बनने के बाद उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती राज्‍य की अर्थव्‍यवस्‍था को पटरी पर लाना है और इस दिशा में सोचना शुरू किया. दूसरी चुनौती- हमें इतिहास की सबसे बड़ी आपदा का सामना करना पड़ा. क्‍लाइमेट चेंज के चलते हमारे राज्‍य को भीषण प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ा. साल 2023-24 में आए आपदा में 22,000 घर या तो पूर्णता नष्ट हो गए या आंशिक रूप से नष्‍ट हो गए. हमने उस चुनौती का सामना किया. सीएम सुक्‍खू ने बताया कि जिस वक्‍त आपदा आई थी, उस समय हमारा एप्पल सीज़न शुरू होने वाला था और सड़कें टूट चुकी थीं. ऐसे में इसे दुरुस्‍त कर ट्रांसपोर्ट को सुचारू करना बड़ा चैलेंज था.

Diamond States Summit LIVE: कैसी होगी सपनों की दिल्‍ली, मंत्री आशीष सूद ने बताया

डायमंड स्‍टेट्स समिट लाइव: दिल्‍ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने दिल्‍ली को सुरक्षित और आमलोगों के लिए बेहतर बनाने पर अपनी बात काफी साफगोई से रखी. रेखा गुप्‍ता कैबिनेट के सीनियर मिनिस्‍टर आशीष सूद ने कहा कि उनकी नजर में सपनों की दिल्‍ली वैसी तो बिल्‍कुल नहीं होगी कि धौला कुआं जाने में तीन-चार घंटे लग जाए और कूड़ों का ढेर दिखे.

Diamond States Summit LIVE: बांग्‍लादेशी-रोहिंग्‍या के खिलाफ नहीं रुकेगी कार्रवाई- आशीष सूद

डायमंड स्‍टेट्स समिट लाइव: दिल्‍ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने देश की राजधानी को घुसपैठियों से मुक्‍त कराने के अपने इरादे भी स्‍पष्‍ट किया. आशीष सूद ने कहा कि बांग्‍लादेशी और रोहिंग्‍या घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई तो होगी ही, लेकिन उनसे भी पहले ऐसे घुसपैठियों को सपोर्ट करने वालों पर एक्‍शन लिया जाएगा.

Diamond States Summit LIVE: दिल्‍ली कैसे होगी सुरक्षित? मंत्री आशीष सूद ने सबकुछ बताया

डायमंड स्‍टेट्स समिट लाइव: दिल्‍ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने देश की राजधानी को सुरक्षित करने के लिए उठाए जाने वाले कदम के बारे में जानकारी दी है. उन्‍होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्‍ली की सुरक्षा और कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर विचार साझा किया. आशीष सूद ने बताया कि रेखा गुप्‍ता की सरकार ने डार्क स्‍पॉट का दायरा बढ़ाया है. साथ ही महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस के स्‍तर पर भी बदलाव किया जाएगा.

Diamond States Summit LIVE: उज्‍ज्‍वला योजना पर क्‍या बोले जितिन प्रसाद

डायमंड स्‍टेट्स समिट लाइव: जितिन प्रसाद ने उज्‍ज्‍वला योजना पर भी अपनी बात रखी है. उन्‍होंने कहा, ‘उज्‍ज्वला योजना प्रधानमंत्री जी की सोच का हिस्सा है. यह मूलभूत सुविधाओं से जुड़ा हुआ है. चाहे वो गैस का सिलिंडर हो, चाहे वो शौचालय हो…जो इतने सालों तक नहीं हो पाया था. उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्व में इसे नई ऊंचाई दी गई.’ उन्‍होंने आगे कहा कि खासतौर से हमारी महिलाएं जिनका पूरा समय कंडे बनाने में निकल जाता था, उनके लिए राहत रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कंडे और लकड़ी से पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा था.

Diamond States Summit LIVE: परिसमीन पर क्‍या बोले मेघालय के सीएम संगमा

डायमंड स्‍टेट्स समिट लाइव: मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने परिसीमन पर बड़ी बात कही है. उन्‍होंने कहा कि यह संवैधानिक प्रक्रिया है. इसे 5 साल या 10 साल रोका जा सकता है, लेकिन यह सही नहीं होगा. सीएम संगमा ने आगे कहा कि परिसीमन को 25 साल तक रोके रखना सही नहीं होगा. बता दें कि 22 मार्च 2025 को चेन्‍नई में परिसीमन को लेकर विरोधी दलों के नेताओं का जमावड़ा हुआ था, जिसमें परिसीमन को 25 साल तक रोकने का आग्रह किया गया है.

Diamond States Summit LIVE: उज्ज्वला योजना के मुरीद हैं मेघालय के सीएम कोनराड संगमा

डायमंड समिट लाइव: मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने उज्‍ज्‍वला योजना पर बड़ी बात कही है. उहोंने कहा कि यह एक बहुत महत्‍वपूर्ण प्रोग्राम और मिशन है. इसे लागू करने में सबसे बड़ी चुनौती यही थी कि हमारे स्टेट में कवरेज बहुत कम था. इसके बहुत कारण थे. उनमें से एक यह था कि लोगों को एक तरीके से उसकी आदत नहीं थी. ऐसे में लोगों की सोच में बदलाव लाना था और लोगों की सोच को बदलने में समय लगा. सीएम संगमा ने कहा कि मेघालय पॉपुलेशन में छोटा है, लेकिन हमारे यहां पर 7000 गांव है और इन गांव में से ऐसे 1800 गांव हैं, जहां पर आज भी रोड कनेक्टिविटी बहुत बड़ा चैलेंज है. इस तरह अलग-अलग चुनौतियां थीं, लेकिन उसके बावजूद मुझे खुशी है कि हम लोग इस प्रोग्राम (उज्‍ज्‍वला) को आगे बढ़ा पाए. अभी भी काफी कुछ बाकी है, लेकिन काफी हद तक हम लोग आगे बढ़ चुके हैं तो यह तो अच्छी खबर है.

अमरनाथ यात्रा को लेकर कैसी तैयारी? जम्मू-कश्मीर के चीफ सेक्रेटरी ने बताया प्लान

News18 इंडिया के डायमंड स्टेट्स समिट में जम्मू-कश्मीर को भी डायमंड स्टेट सम्मान से नवाजा गया. राज्य के मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने यह सम्मान ग्रहण किया. इस दौरान उनसे अमरनाथ यात्रा को लेकर सरकार की तैयारियों को लेकर बात की गई.

जम्मू कश्मीर के चीफ सेक्रेटरी से पूछा गया, ‘लोगों को लगता है कि एक बार जीवन में अमरनाथ यात्रा हो जाए जो जीवन सफल हो जाए? ऐसे में अमरनाथ यात्रा को लेकर कश्मीर सरकार का क्या प्लान है?’

इस पर उन्होंने कहा कि हर साल अमरनाथ यात्रा के आयोजन में बेहतरी करने की कोशिश की जाती है. इस साल हम इसे और बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे. यात्रियों को किसी तरह की असुविधा से बचाने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं.

Diamond States Summit LIVE: करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत होती हैं... शिवाजी को लेकर अखिलेश के बयान पर बोले जयकुमार रावल

छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के बयान पर राजनीतिक बवाल मच गया है. महाराष्ट्र के मंत्री जयकुमार रावल ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और अखिलेश यादव से माफी की मांग की है. रावल ने यहां तक कहा कि गलत बयानी के लिए एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए.

News18 इंडिया के डायमंड स्टेट्स समिट में जयकुमार रावल ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी के नेता इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं. राजनीति में हार-जीत होती रहती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम अपने महापुरुषों के बारे में गलत बयानबाजी करें. यह बेहद दुखद है कि राजनीतिक फायदे के लिए ऐसे बयान दिए जा रहे हैं, जिससे देश के करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत होती हैं.’

Diamond States Summit LIVE: 'मछली जल के बिना नहीं रह सकती...' डायमंड स्टेट्स समिट में दिल्ली के मंत्री सिरसा का केजरीवाल पर हमला

डायमंड स्टेट्स समिट के मंच से दिल्ली के मंत्री सिरसा ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला. उन्होंने केजरीवाल की सत्ता की लालसा पर तंज कसते हुए कहा कि “मछली जल के बिना नहीं रह सकती और वो सत्ता के बिना नहीं रह सकते.’ सिरसा ने केजरीवाल या किसी आप नेता का नाम लिए बिना कहा कि वह अब पंजाब में भी अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटे हैं, जहां आम आदमी पार्टी की सरकार है.

सिरसा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘जहां सत्ता होती है, वहीं वे पहुंच जाते हैं. अब तो उन्होंने विपासना भी पंजाब में करने का फैसला कर लिया है. यह नई तरह की विपासना है, जो खत्म होने का नाम नहीं ले रही.’ उन्होंने आगे कहा कि वह अकेले विपासना नहीं करेंगे, बल्कि मनीष सिसोदिया को भी प्रभारी के रूप में लाने की बात कर रहे हैं, जबकि जेल में बंद सत्येंद्र जैन को सह प्रभारी बनाने की चर्चा हो रही है.

सिरसा ने दावा किया कि जो नेता दिल्ली में विफल हो चुके हैं और हार चुके हैं, वे अब पंजाब की सत्ता का आनंद लेने पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि ‘हमने दिल्ली को लूटने वालों को यहां से भगाया, लेकिन अगर लुटेरा अगले गांव चला जाए, तो पिछले गांव वालों का भी फर्ज बनता है कि वहां भी जाकर उसे भगाएं.’

Diamond States Summit LIVE: लाड़की बहिन योजना को लेकर क्या है प्लान, महाराष्ट्र के मंत्री ने किया खुलासा

लाड़की बहिन योजना पर उठ रहे सवालों के जवाब में यह स्पष्ट किया गया है कि चुनावी वादे के अनुसार इसे मध्य प्रदेश की तर्ज पर लागू किया गया है. इस बार के बजट में भी 55,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. कुछ लाभार्थियों ने स्वयं यह योजना छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी, इसलिए उनके नाम हटाए गए हैं, लेकिन 98% बहनों को योजना का लाभ मिल रहा है और हर महीने कैशलेस तरीके से उनके खाते में पैसे पहुंच रहे हैं. इससे महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता का एहसास हो रहा है.

चुनावी घोषणाओं और योजनाओं की प्रभावशीलता को लेकर भी सरकार का रुख स्पष्ट है. दिल्ली में ₹2500, महाराष्ट्र में ₹2100, और मध्य प्रदेश में इसी तरह की योजनाओं को लागू किया गया है. सरकार का मानना है कि यह केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि महिलाओं के स्वाभिमान का प्रतीक है. भारतीय परिवारों में आमतौर पर निर्णय परिवार के मुखिया के माध्यम से होते हैं, लेकिन इस तरह की योजनाओं से महिलाओं को स्वतंत्र रूप से अपने निर्णय लेने का अधिकार मिलता है. यह राशि छोटी हो सकती है, लेकिन यह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और अपने फैसले खुद लेने की आज़ादी देती है. सरकार इसे डोल नहीं, बल्कि महिलाओं के सम्मान और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानती है.

Diamond States Summit LIVE: महाराष्ट्र में आज सभी लोगों को हेल्थ कवरेज- मंत्री जयकुमार रावल

News18 इंडिया के डायमंड स्टेट्स समिट ग्रैंड फिनाले में महाराष्ट्र की विकास गाथा बताते हुए कैबिनेट मंत्री जयकुमार रावल ने कहा, ‘महात्मा ज्योतिराव फुले आरोग्य योजना और प्रधानमंत्री आरोग्य योजना के तहत लगभग सभी नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज दिया गया है, जिससे हर प्रकार की बीमारी का इलाज संभव हुआ है. ग्रामीण इलाकों में भी अस्पतालों को इस योजना में शामिल किया गया है, जिससे गांवों तक कैशलेस इलाज की सुविधा पहुंच रही है और मरीजों के अकाउंट में सीधे पैसे ट्रांसफर हो रहे हैं. स्वास्थ्य क्षेत्र में महाराष्ट्र की स्थिति काफी मजबूत मानी जा रही है.

Diamond States Summit LIVE: डायमंड स्टेट्स सम्मान से नवाजा गया महाराष्ट्र, मंत्री जयकुमार रावल ने किया धन्यवाद

News18 इंडिया के डायमंड स्टेट्स समिट ग्रैंड फिनाले में डायमंड स्टेट्स सम्मान से बिहार के बाद महाराष्ट्र को नवाजा गया है. महाराष्‍ट्र के कैबिनेट मिनिस्‍टर जय कुमार रावल ने यह अवार्ड ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र की विकास के बारे में विस्तार से बात की…

Diamond States Summit LIVE: पुल गिरने पर क्या हुआ एक्शन? बिहार के उपमुख्यमंत्री ने बताया सब

विजय कुमार सिन्हा ने जब पूछा गया कि आप बिहार के उपमुख्यमंत्री भी हैं, बिहार में मंत्री भी रहे हैं काफी सालों तक… वहां से पुल गिरने की तस्वीरें बहुत आती रही. कहीं पुल गिर गया, कहीं पर पुल बना हुआ है लेकिन उतरने की जगह नहीं है… इस पर कोई कार्रवाई हुई?

इसपर उन्होंने कहा- नहीं नहीं, मैं आपको बता दूं कि जब हमने इस विभाग की जिम्मेदारी संभाली, तो सबसे पहले हमने सर्वे करवाया. लगभग 10,000 पुल और पुलिया का हेल्थ कार्ड बनाया. इसमें हमने जानकारी इकट्ठा की कि ये कब बने, किसने बनाए, किसने डिज़ाइन किए, कौन इंजीनियर थे, और कौन सी एजेंसी थी. इसके बाद हमने इनकी खामियों की जांच शुरू की.

आपने देखा होगा कि ज्यादातर पुल और पुलिया 20 से 30 साल पुराने हैं. एक बड़ी घटना अगवानी पुल की थी, जो नया पुल था. यह पुल शिंगला कंपनी ने बनाया था. जब हमने पद संभाला, तो हमें 8-10 महीने फाइलें ढूंढने में लग गए. बड़ी मुश्किल से फाइलें मिलीं. कोर्ट ने आदेश दिया था कि शिंगला कंपनी ही इसे बनाएगी. हमने कड़ा एक्शन लेते हुए कहा कि जब तक अगवानी पुल नहीं बनेगा, तब तक यह कंपनी ब्लैकलिस्टेड रहेगी.

इसके अलावा, हमने ओवरलोडिंग पर भी कंट्रोल किया, जिससे हमारे सड़क और पुल सुरक्षित रहें. भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए पूरा तंत्र उभर आता है, लेकिन सच्चाई यह है कि जब आप एक बड़ी लड़ाई लड़ते हैं, तो अच्छे लोग परेशान हो सकते हैं, पराजित नहीं.

Diamond States Summit LIVE: बिहार में कैसे दूर किया भ्रष्टाचार? डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का जवाब

बिहार में पहले ग्रामीण इलाकों तक पहुंचना मुश्किल था. बाढ़ के चलते मुश्किल होती थी. कैसे गांव-गांव तक कैसे आप लोगों ने टेक्नोलॉजी पहुंचाई, कैसे सफलता कर आज भ्रष्टाचार कैसे दूर किया, क्या बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ी?

इस सवाल पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा. बिहार में 14 गुना बजट का आकार बढ़ा है. विकास की गति बढ़ी. दहाई अंक में आज विकास की गति हमारी रही है. आज इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में आप देखिए कि टू लेन फोरलेन सिक्स लेन कोई गांव वंचित नहीं है. अब तो 250 की आबादी के टोलों को भी… हम आवागमन की सुविधा से जुड़े हैं. बिजली नहीं थी. सच कहा आपने आज कोई घर बिजली से वंचित नहीं है. ये माहौल बना है आज.

Diamond States Summit LIVE: देश में सबसे ज्यादा आज बिहार के हैं... डायमंड स्टेट्स समिट में बोले विजय कुमार सिन्हा

बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने इसके साथ ही कहा, ‘किसान को लोग समझते हैं कि डिजिटल ये साक्षर नहीं है, लेकिन सबसे ज्यादा डिजिटल वातावरण में हमारे अनुदान में हमारे हर एक्टिविटी में किसानों का लघु सीमांत किसानों की भागीदारी ज्यादा है, तो यह बदलते बिहार का एक नया स्वरूप है. और देश के अंदर युवाओं की संख्या ज्यादा है, उसमें सबसे ज्यादा बिहार के अंदर है जो डिजिटल योद्धा के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपना को साकार कर रहे हैं.

Diamond States Summit LIVE: विकसित राष्ट्र तभी सफल होगा जब बिहार विकसित होगा... डिप्टी सीएम सिन्हा

बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने जब पूछा गया हमने 70 के दशक का बिहार देखा, 80 के दशक का बिहार देखा… 90 के दशक का देखा… फिर ऐसा कैसे संभव हो पाया जहां बिहार में बिजली नहीं पहुंच रही थी, वहां जनधन योजना पहुंच गई?

इस पर डिप्टी सीएम ने कहा, ‘देखिये मैं बता दू कि बिहार शक्ति का केंद्र है और वह शक्ति जो भारत माता जिस धरती को हम मानते हैं उस धरती से महालक्ष्मी का अवतरण हुआ है. मां जानकी की वह भूमि है. वह धरती समृद्ध थी. हर दृष्टिकोण से विगत कालखंडों में कई घटनाचक्र के कारण प्रभावित हुआ और जब देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने… पूर्वांचल उदय की बात कहें और उन्होंने कहा कि विकसित राष्ट्र तभी सफल होगा जब बिहार विकसित होगा. और बिहार विकसित करने के लिए उन्होंने उन लोगों के मन में ये भाव जगाया कि 30% लोग का अकाउन्ट बैंक में था. आज लगभग 80% लोगों का अकाउन्ट बैंक में है. ये माहौल बिहार के अंदर बनाया गया और आज बिहार के अंदर ऐग्रिकल्चर हमारे पास है.

Diamond States Summit LIVE: बिहार आखिर क्यों है डायमंड स्टेटस अवार्ड का हकदार? डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बताई विकास गाथा

बिहार में केंद्रीय योजनाओं को लागू करने में नीतीश कुमार सरकार एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रही है. प्रधानमंत्री जन धन योजना इसका एक बड़ा उदाहरण है. 53,00,00,000 से अधिक लोगों के पास जनधन बैंक खाते हो गए, राज्य के गरीब तबके को हर केंद्रीय योजना का लाभ मिले, उनके खाते में सीधे पैसे जाए और आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में बिहार का हर व्यक्ति आगे बढ़े इसके लिए नीतीश सरकार ने जन धन योजना के दिशा में तेजी से काम किया. 2025 तक 6,20,00,000 से ज्यादा जनधन खाते खोलकर बिहार देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है. खास बात यह है कि ज्यादातर खाते राज्य के ग्रामीण इलाकों में खोले गए हैं.

Diamond States Summit LIVE: डायमंड स्टेट्स समिट का सजा मंच, बिहार से राजस्थान तक... देश के ग्रोथ इंजन का होगा सम्मान

News18 इंडिया के डायमंड स्टेट्स समिट ग्रैंड फिनाले में आप सभी का स्वागत है. ये समिट हमारे देश के अलग-अलग राज्यों की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने और उनकी सफलता की कहानियों को आपके सामने लाने के लिए है. हमारी कोशिश है कि हम राज्यों की मेहनत और समर्पण को सम्मान दें और उन्हें देश के साथ बांटे. ये समिट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में जुटे राज्यों की भूमिका को सैल्यूट करने का एक मौका है.

Read Full Article at Source