हैल्‍लो, ले आओ कैश… ED के अफसर ने डील कर ली थी डन, एंड वक्‍त पर पहुंच गई CBI

1 month ago

हाइलाइट्स

सीबीआई के शिकंजे में ईडी का एडिशनल डायरेक्‍टर आ गया है.ईडी के डायरेक्‍टर को रिश्‍वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया.20 लाख रुपये की रिश्‍वत जोहरी के बेटे से मांगी गई थी.

नई दिल्‍ली. बीते एक दशक में सीबीआई और ईडी के शानदार तालमेल से देश के बड़े-बड़े राजनेता और बिजनेसमैन सलाखों के पीछे जाते हुए नजर आए. जब बात ईडी में ही फैले करप्‍शन की आई तो, सीबीआई ने बिना देरी करते हुए गुरुवार को एक्‍शन लिया. कोई छोटा-मोटा नहीं बल्कि ईउी का असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर स्‍तर का अधिकारी सीबीआई के जाल में फंस गया. सीबीआई ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में 20 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय इस बड़े स्‍तर के अधिकारी को अरेस्‍ट किया. सीबीआई के शिकंजे में फंसे ईडी के इस अधिकारी की पहचान संदीप सिंह यादव के रूप में हुई है.

सीबीआई की जांच में पता चला कि संदीप सिंह ने अकेले ही एक मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसे जोहरी के परिवार के साथ अपनी डील को डन कर लिया था। अफसर ने जोहरी के बेटे को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के नाम पर पहले डराया। बाद में उसे रिश्‍वत देकर राहत देने की बात कही। 20 लाख रुपये रिश्‍वत देने पर यह पूरी डील डन हो गई थी। अधिकारी ने फोन कर दिल्‍ली के लाजपत नगर में बिजनेसमैन को बुलाया.

यह भी पढ़ें:- रात को सोते वक्‍त ब्रा पहने या नहीं… इजरायली महिलाओं के लिए क्‍यों बना ये इतना बड़ा सिरदर्द

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि ईडी अधिकारी को दिल्ली के लाजपत नगर इलाके से अरेस्‍ट किया गया है. सीबीआई को एक शिकायत मिली थी और उसी पर कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया गया और ईडी अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया. अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया में है. बता दें कि अगस्त 2023 में सीबीआई ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के व्यवसायी अमन ढल्ल को बचाने के लिए 5 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में ईडी के एक सहायक निदेशक सहित छह अन्य अधिकारियों को गिरफ्तार किया था.

Tags: CBI Probe, Corruption case, Enforcement directorate

FIRST PUBLISHED :

August 8, 2024, 18:09 IST

Read Full Article at Source