Last Updated:September 05, 2025, 16:42 IST
MILITRY EXERCISE: . रूस के साथ राजनयिक, सामरिक और व्यापरिक संबंध इंतने मज़बूत है कि किसी भी मुश्किल की घड़ी हो रूस ने हमेशा भारत का साथ दिया है तो भारत ने रूस का. रूस और यूक्रेन की जंग के दौरान जब अमेरिका सहित ...और पढ़ें

MILITRY EXERCISE: भारत और रूस के बीच राजनयिक, सामरिक और व्यापारिक रिश्तों का एक लंबा इतिहास है. दिन-ब-दिन ये रिश्ते और मजबूत हो रहे हैं. सामरिक रिश्तों को और मजबूत करने के लिए दो बड़े सैन्य अभ्यास किए जा रहे हैं. एक रूस में आयोजित हो रहा है जिसका नाम है ZAPAD, और अगले महीने भारत में सैन्य अभ्यास इंद्रा आयोजित किया जा रहा है. खास बात यह है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार रूस में भारत और पाकिस्तानी सेना आमने-सामने होगी. इस मल्टी नेशनल अभ्यास में कुल 20 देशों की सेना हिस्सा ले रही है, जिसमें चीन भी शामिल है. भारत की तरफ से 70 सदस्यीय दल सोमवार तक रवाना होने की संभावना है. यह अभ्यास 1 सितंबर से 17 सितंबर तक चलेगा. आमतौर पर इस तरह के अभ्यास में भाग लेने वाले देशों को अलग-अलग ग्रुप में बांटा जाता है. चीन और पाकिस्तान एक ग्रुप में होते हैं, जबकि भारत अलग ग्रुप में.
अक्टूबर में होगी रूस के साथ इंद्रा अभ्यास
भारत और रूस कई साझा और मल्टीनेशनल सैन्य अभ्यास आयोजित करते हैं जैसे सैन्य अभ्यास इंद्रा, मिलन, वोस्टोक, ज़पाड, मक्स, SCO पीस मिशन और आर्मी गेम. इस साल इंद्रा अभ्यास भारत में आयोजित किया जा रहा है. इस अभ्यास के लिए रूस की सेना अगले महीने भारत आने वाली है. इस अभ्यास का मकसद दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग, समन्वय और इंटरऑप्रेबिलिटी को बढ़ाना है. इसकी शुरुआत साल 2003 में हुई थी. पहले यह अभ्यास नेवी के बीच शुरू हुआ था, लेकिन बाद में इसमें आर्मी और एयरफोर्स को भी शामिल किया गया. साल 2010 के बाद से यह लगातार हो रहा है. इस अभ्यास के मुख्य एजेंडे में आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन, समुद्री सुरक्षा, साझा रणनीति और आपदा प्रबंधन शामिल हैं. हाल के सालों में इंद्रा अभ्यास में ड्रोन, साइबर सिक्योरिटी और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर जैसे आधुनिक युद्ध के पहलुओं को भी शामिल किया गया है.
अमेरिका के साथ भी जारी हैं दो अभ्यास
भारतीय सेना की टुकड़ी अलास्का में हो रहे भारत-अमेरिका युद्धाभ्यास के लिए पहुंच चुकी है. यह अभ्यास 1 से 14 सितंबर 2025 तक अलास्का के फोर्ट वेनराइट में जारी है. यह भारत-अमेरिका ज्वाइंट मिलिट्री अभ्यास युद्ध अभ्यास का 21वां संस्करण है. भारत की तरफ से मद्रास रेजिमेंट की एक बटालियन के सैनिक और अमेरिका की 11वीं एयरबोर्न डिवीजन की आर्कटिक वोल्व्स ब्रिगेड कॉम्बैट टीम की 5वीं इन्फैंट्री रेजिमेंट “बॉबकैट्स” की पहली बटालियन एक साथ अपनी रणनीति साझा कर रहे हैं. इसके अलावा, भारत और अमेरिका की सेना मिस्र में जारी ब्राइट स्टार एक्सरसाइज में भी साथ है. 28 अगस्त से 10 सितंबर तक चलने वाले इस मल्टीनेशनल अभ्यास में 700 सैनिक हिस्सा ले रहे हैं. पहली बार ब्राइट स्टार एक्सरसाइज में सेना के तीनों अंग हिस्सा ले रहे हैं. यह अभ्यास दो साल में एक बार आयोजित होता है. खास बात यह है कि मिस्र और अमेरिका की सेंट्रल कमांड मिलकर इसे आयोजित करती हैं. सेंट्रल कमांड वही कमांड है जिसके ऑपरेशन क्षेत्र में पाकिस्तान से लेकर खाड़ी देश और पूरा मिडिल-ईस्ट का इलाका आता है. ब्राइट स्टार अभ्यास मिडिल ईस्ट इलाके में सबसे बड़ी ट्राईसर्विसेज मल्टीनेशनल एक्सरसाइज है. इस अभ्यास की शुरुआत साल 1980 में मिस्र और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय अभ्यास के तौर पर हुई थी, जो अब मल्टीनेशनल एक्सरसाइज में बदल गई है. ब्राइट स्टार एक्सरसाइज का यह 19वां संस्करण है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 05, 2025, 16:42 IST