क्या BBMB की वजह से जंगमबाग में गई 7 लोगों की जान? लोगों का फूटा गुस्सा

2 days ago

Last Updated:September 05, 2025, 15:17 IST

Mandi Landslide: मंडी के जंगमबाग में 2 सितंबर को भूस्खलन से 7 लोगों की मौत हुई. ग्रामीणों ने बीबीएमबी प्रबंधन पर हादसे का आरोप लगाकर मुआवजा और नौकरी की मांग की है. प्रशासन जांच करेगा.

क्या BBMB की वजह से जंगमबाग में गई 7 लोगों की जान? लोगों का फूटा गुस्साR_HP_PANNC0335_MANDI_11_05SEP_901_PEOPLE_ANGRY_AGAINST_BBMB_AVB_VIRENDER_SCRIPT

मंडी. हिमाचल प्रदेश में 2 सितंबर को मंडी जिले के सुंदरनगर में जंगमबाग में हुए भीषण भूस्खलन में 7 लोगों की मौत हो गई. ऐसे में अब वहां के स्थीनय ग्रामीणों ने बीबीएमबी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोला है. क्योंकि ग्रामीणों का आरोप है कि बीबीएमबी प्रबंधन की वजह से लैंडस्लाइड हुआ और सात लोगों की जान गई.

ग्रामीणों ने घटनास्थल पर एकत्रित होकर बीबीएमबी के खिलाफ धरना दिया और जमकर नारेबाजी भी की. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जंगमबाग में जो भूस्खलन हुआ है उसके लिए सीधे तौर पर बीबीएमबी प्रबंधन जिम्मेदार है. क्योंकि यहां बीबीएमबी की ओर से भरी बरसात में पाइप लाइन बिछाने के लिए खुदाई की जा रही थी जिसकी वजह से ही यह हादसा हुआ है.

ग्रामीण देवेंद्र राणा, संजय चौधरी, अनिल कुमार और शशि कला ने कहा कि इस आपदा के कारण जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उन्हें बीबीएमबी की ओर से मुआवजा और नौकरी मिलनी चाहिए.  इसके साथ ही जो घर टूट गए हैं और जो अनसेफ हो गए हैं, उन्हें बीबीएमबी की तरफ से घर बनाने के लिए जमीन भी उपलब्ध करवाई जाए और घर बनाने के लिए मुआवजा राशि भी दी जाए.

लोगों ने चेताया है कि अगर बीबीएमबी इनकी मांगों को नहीं मानती है तो फिर से कार्यालय का घेराव भी करेंगे और बीबीएमबी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाएंगे. लोगों ने बताया कि यह उन सभी के लिए एक ऐसा सदमा है जिसे वे कभी नहीं भुला पाएंगे. सारा घटनाक्रम लोगों की आंखों के सामने हुआ है और वे इससे अभी तक स्तब्ध हैं.

एसडीएम ने क्या कहा था

इस पूरे मामले को लेकर प्रशासन बीबीएमबी से जबाव तलब करेगा. एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने कहा कि लोगों के माध्यम से लापरवाही की बातें सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि लैंडस्लाइड वाले एरिया में एक घर को खाली करवाया गया है.

7 लोगों की हुई थी मौत

गौरतलब है कि 2 सितंबर की शाम को जंगमबाग में पहाड़ी दरकने के कारण सारा मलबा दो घरों पर आ गिरा था. इस हादसे में 7 लोगों की दुखद मृत्यु हुई है. दो घर पूरी तरह से टूटने के साथ ही अन्य घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा है और लोग अब दूसरों के घरों पर शरण लिए हुए हैं. इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी. जबकि उनके अलावा, एक बुजुर्ग, सूमो सवार और स्कूटर सवार की मौत हुई थी.

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...

और पढ़ें

Location :

Mandi,Mandi,Himachal Pradesh

First Published :

September 05, 2025, 15:17 IST

Read Full Article at Source