November 23, 2024, 13:02 (IST)
Chandankiyari Chunav Result 2024 Live
चंदनकियारी विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है और अब तक 11 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है. अब तक की गिनती में यहां से जेएमएम कैंडिडेट उमाकांत रजक ने 22036 वोटों की बढ़त बना ली है, जबकि बीजेपी कैंडिडेट को झटका लगता हुआ नजर आ रहा है.
November 23, 2024, 12:41 (IST)
Chandankiyari Chunav Result 2024 Live
झारखंड की चंदनकियारी विधानसभा सीट पर 10 राउंड की वोटिंग पूरी हो चुकी है और अब तक वोटों की गिनती में जेएमएम उम्मीदवार उमाकांत रजक ने 17 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बना ली है और बीजेपी की हालत यहां खस्ता नजर आ रही है. अब यहां सिर्फ 5 राउंट की काउंटिंग बाकी है और कुछ घंटों में नतीजा आ सकता है.
November 23, 2024, 11:55 (IST)
Chandankiyari Chunav Result 2024 Live
झारखंड के बोकारो जिले की चंदनकियारी विधानसभा सीट पर 7 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है और अब तक की काउंटिंग में झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार उमाकांत रजक ने 9000 से ज्यादा वोटों से बढ़त बना ली है, जबकि बीजेपी के उम्मीदवार अमर बाउरी बुरी तरह पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
November 23, 2024, 11:55 (IST)
Chandankiyari Chunav Result 2024 Live
झारखंड के बोकारो जिले की चंदनकियारी विधानसभा सीट पर 7 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है और अब तक की काउंटिंग में झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार उमाकांत रजक ने 9000 से ज्यादा वोटों से बढ़त बना ली है, जबकि बीजेपी के उम्मीदवार अमर बाउरी बुरी तरह पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
November 23, 2024, 10:47 (IST)
Chandankiyari Chunav Result 2024 Live
चंदनकियारी विधानसभी सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी जेएमएम कैंडिडेट उमाकांत रजक ने अब तक की काउंटिंग में 3656 वोटों से बढ़त बना ली है और इस आरक्षित सीट पर बीजेपी की हालत अच्छी नहीं नजर आ रही है. हालांकि अभी यहां भी कई राउंट की काउंटिंग बाकी है.
November 23, 2024, 09:28 (IST)
Chandankiyari Chunav Result 2024 Live
चंदनकियारी विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती चल रही है. अब तक के रुझान में इस सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी JMM के कैंडिडेट उमाकांत रजक ने बढ़त बना ली है और BJP कैंडिडेट अमर कुमार बाउरी पिछड़ रहे हैं. जल्द ही और आंकड़े सामने आ जाएंगे.
November 23, 2024, 08:52 (IST)
Chandankiyari Chunav Result 2024 Live
चंदनकियारी विधानसभा सीट पर पहले राउंड की गिनती शुरू होने वाली है. जल्द ही शुरुआत रुझान आना शुरू हो जाएंगे. झारखंड की चंदनकियारी सीट भी इस बार हॉट सीट बनी हुई है. 2024 के विधानसभा चुनाव में चंदनकियारी विधानसभा सीट आरक्षित है. इस सीट पर BJP के अमर कुमार बाउरी मैदान में हैं, जिनका मुकाबला जेएमएम के उमाकांत रजक से है.
November 23, 2024, 08:30 (IST)
Chandankiyari Chunav Result 2024 Live
झारखंड विधानसभा चुनाव की 81 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती होगी और इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की गिनती शुरू होगी, जिसके बाद रुझान आना शुरू हो जाएंगे. चुनाव परिणामों की घोषणा के साथ ही यह साफ हो जाएगा कि राज्य की अगली सरकार कौन बनाएगा.
November 23, 2024, 08:00 (IST)
Chandankiyari Chunav Result 2024 Live
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. जल्द ही सभी सीटों के रुझान आना शुरू हो जाएंगे. झारखंड की चंदनकियारी सीट भी इस बार हॉट सीट बनी हुई है. 2024 के विधानसभा चुनाव में चंदनकियारी विधानसभा सीट आरक्षित है. इस सीट पर BJP के अमर कुमार बाउरी मैदान में हैं, जो पिछली बार यहां से जीत चुके हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से उमाकांत रजक इस बार मुकाबले में हैं, जिनका पिछला प्रदर्शन अच्छा रहा था,
November 23, 2024, 07:37 (IST)
Chandankiyari Chunav Result 2024 LIVE
2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अमर कुमार बाउरी ने चंदनकियारी विधानसभा सीट पर शानदार जीत दर्ज की थी. उन्हें कुल 67,739 वोट मिले थे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी AJSUP के उमाकांत रजक को 58,528 वोट मिले थे. इस बार उमाकांत रजक ने जेएमएम से दावेदारी ठोंकी है.
November 23, 2024, 07:34 (IST)
Chandankiyari Chunav Result 2024 Live
चंदनकियारी विधानसभा सीट पर अमर कुमार बाउरी का दबदबा रहा है. साल 2014 और 2019 के विधानसभा चुनावों में भी अमर कुमार बाउरी ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. यह सीट आरक्षित है और एक बार फिर बीजेपी की तरफ से अमर बाउरी कैंडिडेट हैं. इस बार उनका मुकाबला जेएमएम के उमाकांत रजक से है.
November 23, 2024, 06:36 (IST)
चंदनकियारी चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव
चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में BJP का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है, क्योंकि अमर कुमार बाउरी ने यहां पहले काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. उनकी लोकप्रियता को देखते हुए ही बीजेपी ने उन पर फिर से विश्वास जताया है. हालांकि विपक्षी कैंडिडेट को भी कम नहीं आंका जा सकता है.
November 23, 2024, 06:19 (IST)
चंदनकियारी चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव
2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अमर कुमार बाउरी ने चंदनकियारी विधानसभा सीट पर शानदार जीत दर्ज की थी. उन्हें कुल 67,739 वोट मिले थे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी AJSUP के उमाकांत रजक को 58,528 वोट मिले थे.
November 23, 2024, 06:02 (IST)
चंदनकियारी चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव
नमस्कार. News18 Hindi के लाइव ब्लॉग में सभी पाठकों का स्वागत है. आज झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित होंगे. आपको झारखंड की विधानसभा सीट चंदनकियारी के रिजल्ट से जुड़े पल-पल के अपडेट्स सबसे पहले यहां मिलेंगे. चुनाव की लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.
Jharkhand Assembly Elections Result 2024: झारखंड के बोकारो जिले की चंदनकियारी विधानसभा सीट पर 11 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है और अब तक की काउंटिंग में झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार उमाकांत रजक ने 22000 से ज्यादा वोटों से बढ़त बना ली है, जबकि बीजेपी के उम्मीदवार अमर बाउरी बुरी तरह पिछड़ गए हैं. अब यहां सिर्फ 4 राउंड की काउंटिंग बाकी है और बीजेपी के लिए वापसी बेहद मुश्किल लग रही है. 2024 के विधानसभा चुनाव में चंदनकियारी विधानसभा सीट आरक्षित है. इस सीट पर BJP के अमर कुमार बाउरी ने पिछली बार यहां से जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार परिणाम उलट नजर आ रहा है.
चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में BJP का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है, क्योंकि अमर कुमार बाउरी ने यहां पहले काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. उनकी लोकप्रियता को देखते हुए ही बीजेपी ने उन पर फिर से विश्वास जताया है. 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अमर कुमार बाउरी ने चंदनकियारी विधानसभा सीट पर शानदार जीत दर्ज की थी. उन्हें कुल 67,739 वोट मिले थे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी AJSUP के उमाकांत रजक को 58,528 वोट मिले थे. अमर कुमार बाउरी की यह जीत बीजेपी की मजबूत उपस्थिति और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम मानी जाती है. इस जीत के साथ, बाउरी ने एजेएसयूपी के उमाकांत रजक को काफी बढ़त से हराया, जिससे यह सीट भाजपा के खाते में रही.
चंदनकियारी विधानसभा चुनाव परिणाम 2014 में भी अमर कुमार बाउरी ने चंदनकियारी विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार वह झारखंड विकास मोर्चा (JVM) से चुनाव लड़े थे. उन्हें कुल 81,925 वोट मिले थे, जबकि दूसरे स्थान पर रहे AJSUP के उमाकांत रजक को 47,761 वोट मिले थे. यह चुनाव भी बाउरी के लिए ऐतिहासिक था, क्योंकि उन्होंने एक मजबूत प्रतिद्वंदी को हराकर यह सीट जीती. इस प्रकार चंदनकियारी विधानसभा सीट पर 2024 में भाजपा के लिए मुकाबला कठिन जरूर होगा, लेकिन पिछले चुनावों के परिणाम और अमर कुमार बाउरी की लोकप्रियता को देखते हुए भाजपा का पलड़ा यहां भारी नजर आता है.