जम्मू-श्रीनगर हाईवे चौथे दिन भी बंद, 3700 गाड़ियां फंसी, मुगल रोड खुला

2 days ago

Last Updated:September 05, 2025, 13:58 IST

जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भारी बारिश और भूस्खलन से दस दिनों से बंद है, 3700 से अधिक वाहन फंसे हैं. मुगल रोड और जम्मू-राजौरी-पुंछ राजमार्ग फिर खुले हैं.

जम्मू-श्रीनगर हाईवे चौथे दिन भी बंद, 3700 गाड़ियां फंसी, मुगल रोड खुलाइस हाईवे पर लंबा जाम लगा है.

जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) भारी बारिश, भूस्खलन और सड़क के हिस्सों के बह जाने के कारण लगातार चौथे दिन शुक्रवार को भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहा. दूसरी ओर जम्मू के पुंछ जिले को कश्मीर के शोपियां जिले से जोड़ने वाला अंतर क्षेत्रीय मुगल रोड तीन दिन की बंदी के बाद वाहनों के लिए फिर से खोल दिया गया है. ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू श्रीनगर राजमार्ग और सिंथन रोड कई स्थानों पर भूस्खलन, कीचड़ और पत्थरों के गिरने के कारण बंद हैं.

यह राजमार्ग 26 अगस्त से भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण कई बार अवरुद्ध हो चुका है. 30 अगस्त को कुछ घंटों के लिए इसे खोला गया था, लेकिन अब तक यह कुल दस दिनों तक बंद रहा है. इस बंदी के कारण कठुआ से कश्मीर तक विभिन्न स्थानों पर 3,700 से अधिक वाहन फंसे हुए हैं.

मुगल रोड पर हल्के मोटर वाहनों (एलएमवी) जैसे यात्री और निजी कारों को पुंछ से शोपियां और शोपियां से पुंछ की ओर जाने की अनुमति दी गई है. आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले भारी मोटर वाहनों (एचएमवी) में केवल छह टायर वाले ट्रकों को पुंछ से शोपियां की ओर जाने की अनुमति है. इसके अलावा जम्मू-राजौरी-पुंछ राजमार्ग तीन दिनों तक बंद था को भी भूस्खलन हटाने के बाद खोल दिया गया है. ट्रैफिक पुलिस की सलाह के अनुसार जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर जखेनी (उधमपुर) से श्रीनगर और इसके विपरीत दिशा में जखेनी से बाली नाला के बीच सड़क अवरुद्ध होने के कारण कोई वाहन आवाजाही नहीं होगी.

नागरोटा (जम्मू) से रियासी, चेनानी, पटनीटॉप, डोडा, रामबन, बनिहाल और श्रीनगर की ओर भी वाहनों की आवाजाही पर रोक है. सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में रामबन-बनिहाल के शालगड़ी, नचिलाना, पंथ्याल, मरूग और पीराह शामिल हैं, जहां सड़क के हिस्से और रिटेनिंग वॉल बह गए हैं. पीराह सुरंग के एक हिस्से में भारी भूस्खलन भी हुआ है. उधमपुर सेक्टर में जखेनी, थारा डी, बाली नाला और देवाल के बीच लगभग 10 किलोमीटर सड़क प्रभावित हुई है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में और भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिसके कारण सड़क बहाली कार्य में देरी हो रही है. अधिकारियों ने लोगों से सड़क बहाल होने तक यात्रा न करने और आधिकारिक स्रोतों से सड़क की स्थिति की पुष्टि करने की अपील की है.

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 05, 2025, 13:54 IST

homenation

जम्मू-श्रीनगर हाईवे चौथे दिन भी बंद, 3700 गाड़ियां फंसी, मुगल रोड खुला

Read Full Article at Source