बिहार की गरिमा पर आई बात तो तेजस्वी ने भी दिखाए तेवर, कांग्रेस से माफी की मांग

2 days ago

Last Updated:September 05, 2025, 16:26 IST

Bihar Chunav 2025: बिहार की सियासत में केरल कांग्रेस के 'बीड़ी-बिहार' ट्वीट ने तूफान मचा दिया है. इस पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कड़ा रुख दिखाया है. तेजस्वी यादव ने इस मामले पर ...और पढ़ें

बिहार की गरिमा पर आई बात तो तेजस्वी ने भी दिखाए तेवर, कांग्रेस से माफी की मांगबिहार के अपमान पर तेजस्वी यादव का कड़ा रुख, केरल कांग्रेस से माफी की मांग.

पटना. “बीड़ी और बिहार, दोनों ‘बी’ से शुरू होते हैं, अब इसे पाप नहीं माना जा सकता”, केरल कांग्रेस के इसी सोशल मीडिया पोस्ट ने जहां बिहार के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई, वहीं बिहार की सियासत में भूचाल ला दिया है. अब इसको लेकर कांग्रेस की अहम सहयोगी राजद ने भी अपने तेवर गर्म कर लिए हैं. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि वह बिहार की संस्कृति और सम्मान को नुकसान पहुंचाने वाले हर बयान की कड़ी निंदा करते हैं. तेजस्वी ने यह भी स्पष्ट किया कि बिहार एक महान राज्य है और यहां की जनता गर्व महसूस करती है. बिहार को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करने वालों को माफी मांगनी चाहिए.

कांग्रेस के पोस्ट पर बिहार में बवाल

मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें अभी तक उस विवादित ट्वीट को देखने का मौका नहीं मिला है, लेकिन यदि बिहार को लेकर किसी भी तरह की अपमानजनक या आपत्तिजनक टिप्पणी हुई है तो इसके लिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए. तेजस्वी यादव ने स्पष्ट तौर पर कहा कि बिहार के स्वाभिमान पर किसी भी तरह के हमले को बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, बिहार की अस्मिता के साथ खिलवाड़ किसी के लिए ठीक नहीं. तेजस्वी के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, क्योंकि यह कांग्रेस के लिए नई मुश्किल खड़ी कर सकता है.

तेजस्वी यादव का कड़ा रुख

दरअसल, तेजस्वी यादव का यह बयान कांग्रेस को साफ संदेश है कि महागठबंधन में एकता बनाए रखने के लिए ऐसी टिप्पणियों से बचना होगा. राजनीति के जानकारों की नजर में तेजस्वी यादव का रुख बिहार के मतदाताओं को यह भरोसा दिलाने की कोशिश है कि राजद उनकी भावनाओं का सम्मान करता है. हालांकि, यहां यह भी बता दें कि केरल कांग्रेस ने ‘बिहार का अपमानट वाला अब यह पोस्ट डिलीट कर दिया है, लेकिन इसको लेकर बिहार की राजनीति गर्म हो गई है और लगातार एनडीए के विरोध के बीच अब राजद ने भी इसको लेकर अपनी नाराजगी दर्ज करवा दी है.

कांग्रेस की साख पर सवाल

दरअसल, केरल कांग्रेस का यह ट्वीट ऐसे समय में आया है, जब बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा गालीकांड के कारण पहले ही विवादों में घिरी है. दरभंगा में बीते 28 अगस्त को राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के मंच से पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अपशब्दों ने राजनीति गर्म कर दी थी. अब यह ट्वीट कांग्रेस की रणनीति में कमी और बिहार में उसकी साख को कमजोर करने वाला साबित हो रहा है. ऐसे में कांग्रेस बैकफुट पर आती दिख रही है. कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने दावा किया कि अकाउंट हैक हुआ था और माफी मांग ली गई है.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 05, 2025, 16:26 IST

homebihar

बिहार की गरिमा पर आई बात तो तेजस्वी ने भी दिखाए तेवर, कांग्रेस से माफी की मांग

Read Full Article at Source