मुंगेर में पुलिस की बर्बरता, अभियुक्त की तलाश में पिता-पुत्र को बेरहमी से पीटा

2 days ago

Last Updated:September 05, 2025, 17:16 IST

Munger News : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की फरार अभियुक्तों को पकड़ने की कार्रवाई तेज हो गई है, लेकिन इसी प्रक्रिया में पुलिस की बेरहमी ने एक पिता-पुत्र की जिंदगी दांव पर लगा दी. मामला प्रकाश में आय...और पढ़ें

मुंगेर में पुलिस की बर्बरता, अभियुक्त की तलाश में पिता-पुत्र को बेरहमी से पीटामुंगेर की धरहरा थाना पुलिस पर पिता-पुत्र को बुरी तरह पीटने का आरोप.

मुंगेर. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की फरार अभियुक्तों को पकड़ने की कार्रवाई तेज हो गई है, लेकिन इस दौरान मुंगेर की धरहरा थाना पुलिस ने एक पिता-पुत्र को बेरहमी से पीट दिया. आरोप के अनुसार, दोनों के साथ इतनी मारपीट की गई कि स्थिति गंभीर हो गई. इन्हें घायल अवस्था में सदर अस्पताल भेजा गया और इनका इलाज कराया गया. इस मामले में मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने संज्ञान में लेते हुए सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद को जांच का निर्देश दिया है.

पुलिस की सख्ती पर सवाल

बताया जाता है कि, मोहनपुर निवासी आरोपी संजय सिंह और उसके साथ अन्य अभियुक्त हत्या के मामले में फरार चल रहे हैं. इन्हीं को पकड़ने धरहरा थाना पुलिस आरोपी संजय सिंह की बेटी के ससुराल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मय दरियारपुर विजय सिंह के घर पहुंच गई. सुबह करीब 5 बजे पुलिस पहुंची तो साथ में मुफ्फसिल थाना की पुलिस भी थी. वहां पहुंचने के बाद पहले तो पुलिस ने सारा घर खंगाला, लेकिन अभियुक्त कहीं नहीं मिले तो पुलिस ने पिता विजय सिंह और पुत्र सुधांशु सिंह के साथ बुरी तरह से मारपीट की. मामला प्रकाश में आने के बाद घायलों का इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में करवाया गया. हालांकि, इस मामले के संज्ञान में आते ही मुंगेर एसपी ने तुरंत मामले के जांच का जिम्मा सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद को सौंपा है.

पिता-पुत्र की हालत गंभीर

इस मामले में पीड़ित पक्ष ने बताया कि धरहरा थाना पुलिस हत्या के आरोप में फरार संजय सिंह को पकड़ने के लिए उसके परिवार के रिश्तेदारों के पास मय दरियारपुर पहुंची. सुबह पांच बजे पुलिस की टीम घर पर छापा मारा, लेकिन आरोपी के नहीं मिलने पर पुलिस ने पिता विजय सिंह और उनके पुत्र सुधांशु सिंह के साथ हिंसक व्यवहार किया. दोनों इतने बुरी तरह पीटे गए कि उन्हें मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. बता दें कि सुधांशु का ब्रेन हेमरेज का ऑपरेशन भी हुआ है.

घायल पिता-पुत्र का दर्द

पीड़ित पिता-पुत्र ने बताया कि पुलिस ने न केवल मारपीट की, बल्कि थाने ले जाकर भी उनकी पिटाई की. मारपीट से दोनों की हालत गंभीर हो गई और कई जगह शरीर पर गंभीर चोटें आईं. पीड़ित पक्ष का कहना है कि पुलिस की यह मारपीट पुलिस की कार्रवाई की सीमा से बाहर थी. पुलिस वालों की हैवानियत से जनता में पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश फैल गया है. दोनों परिवार के लोग पुलिस की इस कड़ी कार्रवाई से बेहद दुखी और आहत हैं.

पुलिस पर गंभीर आरोप, जांच के आदेश

वहीं, इस मामले जांच कर रहे एसडीपीओ सदर अभिषेक आनंद ने बताया कि घायल युवक का वीडियो एसपी के पास भी पहुंचा है, जिसके बाद एसपी सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर मामले की जांच की जा रही है. अभी जो मामला है उसके अनुसार अभियुक्त को पकड़ने गई पुलिस के द्वारा अभियुक्तों के रिश्तेदार के साथ मार पीट की गई है. मामले की जांच के बाद अगर पुलिसकर्मी दोषी पाए जाते हैं तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसडीपीओ ने कहा ने मामले को लेकर संवेदनशीलता और पारदर्शिता का भरोसा दिया है.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 05, 2025, 17:16 IST

homebihar

मुंगेर में पुलिस की बर्बरता, अभियुक्त की तलाश में पिता-पुत्र को बेरहमी से पीटा

Read Full Article at Source