रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया... पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने फिर उगला जहर

2 days ago

Last Updated:October 05, 2025, 15:45 IST

रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया... पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने फिर उगला जहरपाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भड़काऊ बयान दिया है.

Khawaja Asif : कहते हैं न कि रस्सी जल जाती है लेकिन उसका बल नहीं जाता. कुछ ऐसा ही हाल पाकिस्तान का है. ऑपरेशन सिंदूर की चोट भरी नहीं है. लेकिन, उसका बड़ बोलापन खत्म नहीं हो रहा है. दरअसल, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक फिर एक विवादास्पद बयान दिया है. भारत द्वारा मई में शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में आसिफ ने चेतावनी दी कि भारत अपने युद्धक विमानों के मलबे में दफन हो जाएगा.

आसिफ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में भारत के सैन्य और राजनीतिक नेताओं के बयानों को उनकी खोई हुई साख को बहाल करने की असफल कोशिश बताया. उन्होंने भारत सरकार पर अपने घरेलू विरोध को दबाने के लिए तनाव भड़काने का भी आरोप लगाया. अपने बयान में धार्मिक रंग देते हुए आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान अल्लाह के नाम पर बना एक राज्य है, हमारे रक्षक अल्लाह के सिपाही हैं. इस बार, भारत, इंशाल्लाह, अपने विमानों के मलबे में दफन हो जाएगा. यह बयान न केवल उकसाने वाला है, बल्कि क्षेत्रीय तनाव को और गहराने वाला भी है.

भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसका उद्देश्य 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देना था. इस ऑपरेशन में भारत ने आतंकी ढांचे को निशाना बनाया और 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया. ऑपरेशन के दौरान भारत ने कई पाकिस्तानी ड्रोन और जेट विमानों को नष्ट किया और उपग्रह चित्रों ने पाकिस्तान के सैन्य हवाई अड्डों को हुए नुकसान की पुष्टि की. इसके बावजूद पाकिस्तान ने बिना किसी सबूत के दावा किया कि उसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के खिलाफ जीत हासिल की.

भारत के वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह ने इन दावों को खारिज करते हुए उन्हें मनोहर कहानियां करार दिया. उन्होंने कहा कि भारत ने ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के 12-13 हाई-टेक फाइटर जेट्स को मार गिराया. इसमें अमेरिका निर्मित F-16 और चीन निर्मित J-17 शामिल थे. इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान के एक AEW&C (एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग एंड कंट्रोल) विमान को भी नष्ट किया. सिंह ने चुनौती दी कि पाकिस्तान अपने दावों को साबित करे, क्योंकि भारत ने चार दिनों की सीमा पार टकराव में पाकिस्तान के कई हवाई अड्डों और सैन्य प्रतिष्ठानों को भारी नुकसान पहुंचाया.

भारत की कड़ी चेतावनी

भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर 1.0 में जिस संयम का प्रदर्शन किया, वह भविष्य में नहीं दिखाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान भूगोल में रहना चाहता है, तो उसे राज्य प्रायोजित आतंकवाद को बंद करना होगा. द्विवेदी ने यह भी चेतावनी दी कि भारत का अगला जवाब ऑपरेशन सिंदूर से कहीं अधिक कड़ा होगा.

भारत के खुफिया सूत्रों ने ख्वाजा आसिफ के बयानों को अनुचित और अत्यंत गैर-जिम्मेदाराना करार दिया. सूत्रों का कहना है कि आसिफ का धार्मिक और हिंसक बयान उनकी चरमपंथी मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि भारत की विश्वसनीयता उसकी कार्रवाइयों पर टिकी है, न कि खोखली बयानबाजी पर. सूत्रों ने यह भी बताया कि पाकिस्तान की यह बयानबाजी उसके आंतरिक अस्थिरता, ढहती अर्थव्यवस्था और वैश्विक अलगाव को छिपाने की कोशिश है.

पाकिस्तान की आंतरिक समस्याएं

खुफिया सूत्रों ने दावा किया कि पाकिस्तान का नेतृत्व घरेलू असंतोष और आर्थिक संकट से ध्यान हटाने के लिए इस तरह की उकसाउ बयानबाजी का सहारा ले रहा है. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है और आंतरिक अशांति के कारण नेतृत्व दबाव में है. सूत्रों ने कहा कि भारत इस तरह की नफरत भरी बयानबाजी से उकसाया नहीं जाएगा, लेकिन किसी भी गलत हरकत का जवाब निर्णायक, दंडात्मक और समानुपातिक होगा. आसिफ का यह बयान दोनों देशों के बीच पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों को और जटिल बनाता है. भारत ने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ अपनी नीति को स्पष्ट रखा है और कहा है कि वह किसी भी खतरे का जवाब देने के लिए तैयार है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

October 05, 2025, 15:45 IST

homenation

रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया... पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने फिर उगला जहर

Read Full Article at Source