कोई गंभीर बात नहीं... बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू से मिलने अस्पताल पहुंचीं ममता

6 hours ago

Last Updated:October 07, 2025, 19:22 IST

Mamata Banerjee News: ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी अस्पताल में भाजपा सांसद खगेन मुर्मू से मुलाकात की. नागराकाटा में हमले के बाद बीजेपी सांसद का इलाज जारी है. घटना पर भाजपा और टीएमसी में राजनीतिक विवाद बढ़ गया है.

कोई गंभीर बात नहीं... बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू से मिलने अस्पताल पहुंचीं ममताममता बनर्जी ने भाजपा सांसद खगेन मुर्मू से सिलीगुड़ी के अस्पताल में मुलाकात की.

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद खगेन मुर्मू से मंगलवार को सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में मुलाकात की, जहां वह उपचाराधीन हैं. खगेन मुर्मू पर उत्तर बंगाल के बाढ़ और लैंडस्लाइड प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के दौरान नागराकाटा में हमला किया गया था.

टेलीविजन पर प्रसारित दृश्यों में बनर्जी उस अस्पताल में प्रवेश करते हुए दिखीं, जहां मालदा उत्तर के सांसद मुर्मू भर्ती हैं. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सूत्रों के अनुसार, ममता बनर्जी ने डॉक्टरों से बात की और भाजपा नेता को राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.

अस्पताल से बाहर आने के बाद बनर्जी ने पत्रकारों से कहा, “मुझे सभी जानकारी मिल गई है. कोई गंभीर बात नहीं है. मैंने रिपोर्ट देखी है. उनका (मुर्मू का) ब्लड शुगर बढ़ा हुआ है. इसे कंट्रोल करने की ज़रूरत है. उनके कान के पीछे चोट है. मैंने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है.”

#WATCH | Siliguri | West Bengal CM Mamata Banerjee meets BJP MP Khagen Murmu

Murmu was reportedly attacked by some local persons while he was visiting flood-affected areas in Jalpaiguri’s Dooars region in West Bengal on October 6 to oversee relief and rescue operations,… pic.twitter.com/zyRUkaf5LY

मुर्मू पर सोमवार को, आपदा प्रभावित इलाके में स्थानीय निवासियों से बातचीत के दौरान, कथित तौर पर कुछ उपद्रवियों ने हमला किया था. भाजपा विधायक शंकर घोष पर भी भीड़ ने हमला किया. इस घटना से राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. भाजपा ने टीएमसी पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है, जबकि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा आपदा प्रभावित इलाकों में फोटो खिंचवाने में व्यस्त थी.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Kolkata,West Bengal

First Published :

October 07, 2025, 19:16 IST

homenation

कोई गंभीर बात नहीं... बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू से मिलने अस्पताल पहुंचीं ममता

Read Full Article at Source