पुलिस वाला ही निकला चोर! RBI अफसर बनकर उड़ाए 7 करोड़, 3 महीने में बनाया प्लान

47 minutes ago

Last Updated:November 22, 2025, 17:20 IST

Bengaluru News: बेंगलुरु में 7.11 करोड़ रुपये की चोरी मामले में पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस घटना के संबंध में पुलिस कांस्टेबल समेत तीन लोगों को गिरफ्तारी किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि अब 5.76 करोड़ रुपये बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस ने बताया कि 19 नवंबर को अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर खुद को आरबीआई अधिकारी बताकर एटीएम तक पैसा पहुंचाने वाली नकद रुपये से भरी वैन को रोका और करीब सात करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए.

पुलिस वाला ही निकला चोर! RBI अफसर बनकर उड़ाए 7 करोड़, 3 महीने में बनाया प्लानपुलिस कांस्टेबल समेत तीन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. (सांकेतिक तस्वीर)

बेंगलुरु. बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर सीमांत कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि शहर में 7.11 करोड़ रुपये की चोरी के सिलसिले में एक पुलिस कांस्टेबल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सिंह ने बेंगलुरु में संवाददाताओं से कहा कि अब तक 5.76 करोड़ रुपये बरामद किए जा चुके हैं और बाकी रकम का पता लगाने के प्रयास जारी हैं.

सिंह ने कहा, “हमने 11 टीम गठित की थीं और इस काम के लिए 200 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को तैनात किया था. पूछताछ 30 से अधिक लोगों से की गई और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.” उन्होंने बताया कि वाहन प्रभारी, सीएमएस इन्फोसिस्टम्स के एक पूर्व कर्मचारी और गोविंदपुरा पुलिस थाने में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों का पता लगाने के लिए सभी दक्षिणी राज्यों और गोवा में छह टीम भेजी गई थीं. अधिकारी के अनुसार, गिरोह ने तीन महीने पहले चोरी की साजिश रची थी. उन्होंने नकद ले जाने वाली वैन के रास्ते का मुआयना किया और वारदात को अंजाम देने के लिए बिना सीसीटीवी कैमरा वाले स्थान का चयन किया.

पुलिस ने बताया कि 19 नवंबर को अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर खुद को आरबीआई अधिकारी बताकर एटीएम तक पैसा पहुंचाने वाली नकद रुपये से भरी वैन को रोका और करीब सात करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए. यह घटना उस समय हुई जब सीएमएस इन्फो सिस्टम का वाहन जेपी नगर स्थित एक बैंक शाखा से नकदी लेकर जा रहा था.

आरोपी भारत सरकार के स्टिकर लगी एक कार में आए, दस्तावेजों का सत्यापन करने का दावा करते हुए वैन को रोक लिया और कर्मचारियों को नकदी सहित जबरन अपनी गाड़ी में बिठा लिया. बाद में उन्होंने कर्मचारियों को डेयरी सर्कल के पास छोड़ दिया और पैसे लेकर फरार हो गए.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Bangalore,Karnataka

First Published :

November 22, 2025, 17:15 IST

homenation

पुलिस वाला ही निकला चोर! RBI अफसर बनकर उड़ाए 7 करोड़, 3 महीने में बनाया प्लान

Read Full Article at Source