डिप्लोमेसी के बीच दिखी दोस्ती... G20 में फिर मिले PM मोदी और जॉर्जिया मेलोनी, देखें वीडियो

57 minutes ago

PM Modi Meets Georgia Meloni in G20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (22 नवंबर) को जोहान्सबर्ग में G20 समिट में हिस्सा लेने पहुंचे. इस समिट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी भी वहां पहुंची. G20 समिट में पीएम मोदी बेहद चार्मिक अंदाज में दिखाई दिए. इसी समय दोनों नेता एक दूसरे का अभिवादन करते हुए दिखाई दिए और गर्मजोशी से हाथ भी मिलाया. दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच हुई बातचीत ने पूरे समिट में सुर्खियां बटोरीं. दोनों नेताओं की बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

G20 समिट में पीएम मोदी को ब्राज़ील के प्रेसिडेंट लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा समेत दुनिया के कई नेताओं से भी गले मिले. इसके पहले शुक्रवार (21 नवंबर) को जोहान्सबर्ग में लैंड करने पर पीएम मोदी का बहुत ही जोरदार और जोशीले अंदाज में स्वागत किया गया था. शुक्रवार को एयरपोर्ट पर एक सांस्कृतिक ग्रुप ने दक्षिण अफ्रीका की परंपरा के मुताबिक वहां की ट्रेडिशनल परफॉर्मेंस के साथ उनका स्वागत किया और उनके सम्मान में झुककर उन्हें सलाम किया. पीएम मोदी के इस जोरदार स्वागत के बाद इस हाई-लेवल मीटिंग में भारत की भागीदारी की एक अच्छी शुरुआत का संकेत मिला.

Add Zee News as a Preferred Source

#WATCH | Johannesburg, South Africa | Prime Minister Narendra Modi interacts with Italian Prime Minister Giorgia Meloni during the G-20 Summit

(Source: DD News) pic.twitter.com/a4DvBgOLmD

— ANI (@ANI) November 22, 2025

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका में बसे प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी का रंगारंग कार्यक्रम से स्वागत किया. इन कार्यक्रमों में 'रिदम्स ऑफ़ ए यूनाइटेड इंडिया' के एक प्रोग्राम में 11 भारतीय राज्यों के लोक नृत्य दिखाए गए. कलाकारों ने केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, बिहार, झारखंड और राजस्थान को रिप्रेजेंट किया. 

Read Full Article at Source