संसद में आज पेश हो सकता है वक्फ बोर्ड संशोधन बिल, मनीष सिसोदिया पर सुनवाई भी

1 month ago

Parliament Session LIVE: संसद में मानसून सत्र में चर्चा जारी है. इससे पहले सत्र में केंद्रीय बजट पर जोरदार चर्चा हुई. आम आदमी पर हाल की आर्थिक नीतियों और महंगाई के प्रभाव को लेकर सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखी गई. संसद को 2 अगस्त को स्थगित कर दिया गया था और आज संसद की कार्रवाही को फिर से शुरू किया जाएगा. बता दें कि सरकार आज ट्रेजरी बेंच वक्फ अधिनियम में संशोधन पेश कर सकती है.

वहीं मायावती ने सुप्रीम कोर्ट के एससी उप-वर्गीकरण के फैसले का विरोध किया, कहा कि संसद को इसे पलट देना चाहिए बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को अनुसूचित जातियों के भीतर उप-वर्गीकरण की अनुमति देने वाले हाल के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध किया और कहा कि संसद को इस फैसले को पलट देना चाहिए.

17 महीनों से शराब नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाला है. जहां आसार ये लगाए जा रहा है कि सिसोदिया को आज सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल सकती है.

अधिक पढ़ें ...

Read Full Article at Source