राजस्थान SI पेपर लीक का सच, बाबूलाल कटारा ने पेपर लेकर कागज पर लिखवाये थे सवाल

2 hours ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राजस्थान

/

राजस्थान SI पेपर लीक का सच, बाबूलाल कटारा ने पेपर लेकर कागज पर लिखवाये थे सवाल, फिर रामूराम राइका को भेजे

जयपुर. राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण 2021 से जुड़े केस में एसओजी ने बड़ा खुलासा किया है. केस की जांच एजेंसी एसओजी के सामने आया है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा ने पेपर लेकर कागज पर सवाल लिखवाए थे. बाद में उनकी मोबाइल से उनकी फोटो लेकर इस केस में पकड़े गए आरपीएससी के दूसरे सदस्य रामूराम राइका को भेजे थे. इसका खुलासा होने के बाद अब एसओजी की जांच का दायरा एक बार फिर से आरपीएससी की तरफ मुड़ गया है. एसओजी ने अब आरपीएससी के आठ कर्मचारियों को नामजद किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

दरअसल पेपर लीक प्रकरण की जांच कर रही स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम की यूनिट एसओजी ने पिछले दिनों आरपीएससी के पूर्व सदस्य रहे रामूराम राइका और बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार किया था. उन्हें 10 से 12 दिन तक रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की. इसके बाद आरपीएससी के कुछ कर्मचारियों की भूमिका पर संदेह होने पर एसओजी ने उन्हें भी चिन्हित किया है.

आठों कर्मचारी कटारा और राइका के स्टाफ से जुड़े हैं
सूत्रों के मुताबिक बाबूलाल और रामूराम की गिरफ्तारी तथा रिमांड के बाद एसओजी ने आरपीएससी मुख्यालय ले जाकर कुछ दस्तावेज जब्त किए थे. उसके बाद नामजद किए गए आरपीएससी के 8 कर्मचारियों से अब एसओजी ने पूछताछ शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक ये कर्मचारी दोनों पूर्व सदस्यों के ऑफिस स्टाफ से जुड़े हैं. ये कर्मचारी उनके बेहद करीबी रहे हैं. माना जा रहा है कि इन्हीं कर्मचारियों की मदद से पेपर हासिल कर कटारा ने पेपर राइका को उनके बेटे बेटी के लिए उपलब्ध करवाए थे. राइका के बेटे और बेटी का सलेक्शन हो गया था। वे आरपीए में थानेदार की ट्रेनिंग कर रहे थे। उन दोनों को भी एसओजी ने इस केस में गिरफ्तार किया था.

परीक्षा से करीब 6 से 7 दिन पहले दिया पूरी कार्रवाई को अंजाम
सूत्रों के मुताबिक आरपीएससी के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा और रामूराम राइका के बीच बरसों से पहचान हैं. दोनों गहरी दोस्ती है. ऐसे में परीक्षा से करीब 6 से 7 दिन पहले कटारा ने पेपर हासिल कर इसके प्रश्नों को हाथ से एक पेपर पर लिखवाया. फिर इनकी फोटो खींचकर कटारा ने राइका को पेपर उपलब्ध करवाया. ऐसे में एसओजी तफ्तीश कर रही है कि पेपर लीक प्रकरण में आरपीएससी के इन आठ कर्मचारियों की भूमिका क्या रही? क्या इन्होंने भी किसी को पेपर दिया था. ऐसे में पूछताछ में अगर उनकी भूमिका सामने आई तो जल्द ही और गिरफ्तारियां देखने को मिलेंगी.

Tags: Jaipur news, Paper Leak, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED :

September 20, 2024, 14:59 IST

Read Full Article at Source