महाराष्‍ट्र: जालना में बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्‍कर, 5 की चली गई जान

2 hours ago

हाइलाइट्स

बस-ट्रक की हालत देखकर हादसे की गंभीरता का पता लगाया जा सकता है.जालना-बीड हाईवे पर शुक्रवार सुबह यह भयंकर हादसा सामने आया.इस हादसे में कम से कम 5 से 6 लोगों के मारे जाने की सूचना है.

मुंबई. महाराष्‍ट्र के जालना में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा सामने आया. जालना-बीड हाईवे पर मोसंबी ले जा रहे ट्रक और एक बस के बीच भयानक टक्‍कर हो गई. प्रारंभिक जानकारी है कि इस घटना में पांच से छह लोगों की मौत हो गयी है. इस हादसे में और भी मौतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. यह बस अंबाजोगाई निगम की बस जालन्या जा रही थी. बस जैसे ही हाईवे पर मठठंडा के पास आई तो मोसंबी ले जा रहे ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया. इस बस में 25 से 30 यात्री सवार थे. प्रारंभिक जानकारी है कि पांच से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य यात्री घायल हो गए.

घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मोसंबी लेकर अशियार ट्रक बीड मार्ग की ओर जा रहा था हादसा इतना भीषण था कि ट्रक का अगला हिस्सा भी चकनाचूर हो गया. यह पहली बार नहीं है जब जालना बीड रोड पर ऐसा हादसा हुआ हो. यहां ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं. रोड के बीच में कोई डिवाइडर नहीं है. चूंकि सोलापुर छत्रपति संभाजीनगर हाईवे बीच में है, इसके कारण यहां दुर्घटनाए होती रहती हैं. हालांकि, जालना बीड रोड में कहीं भी डिवाइडर नहीं होने के कारण आमने-सामने की दुर्घटना जैसी घटनाएं अक्सर हो रही हैं.

Tags: Bus Accident, Crime News, Maharashtra News

FIRST PUBLISHED :

September 20, 2024, 12:59 IST

Read Full Article at Source