IIT में सबसे अधिक एडमिशन देने वाला राज्य कौन सा है? आपके राज्य का नाम तो नहीं?

2 hours ago

IIT Admission: आईआईटी मद्रास की रिपोर्ट में बताया गया है कि आईआईटी एडमिशन के मामले में दिल्ली आईआईटी  जोन सबसे आगे रहा, जबकि गुवाहाटी जोन में काफी कम नामांकन हुए. आईआईटी दिल्ली जोन में सबसे ज्यादा 4152 छात्रों ने एडमिशन लिया है. देश के सभी राज्यों को 7 आईआईटी जोन्स में बांटा गया है. इन सभी आईआईटी जोन्स को कुल 17,965 सीटें आवंटित की गई हैं. आईआईटी दिल्ली जोन में दिल्ली के अलावा राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख जैसे राज्य शामिल हैं. वहीं, आईआईटी गुवाहाटी जोन में अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, त्रिपुरा आदि राज्य शामिल हैं. इन सभी जोन्स में सबसे अधिक दाखिले दिल्ली जोन में ही हुए हैं, जहां सर्वाधिक 4152 एडमिशन हुए. दिल्ली जोन का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान ही है.

कहां कितने IITians?
आईआईटी मद्रास की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल कुल 2,50,284 उम्मीदवारों ने जेईई परीक्षा क्वालिफाई की थी, जिनमें से 1,80,200 ने परीक्षा दी. इसमें से 48,284 उम्मीदवार काउंसलिंग के योग्य पाए गए. आईआईटी में चयनित 17,395 छात्रों में सबसे अधिक छात्र आईआईटी दिल्ली जोन से हैं, जिनकी संख्या 4152 है. इसके बाद दूसरे स्थान पर आईआईटी मद्रास जोन आता है, जहां से 4072 छात्रों ने एडमिशन लिया. तीसरे स्थान पर आईआईटी बॉम्बे जोन है, जहां 3712 छात्रों ने एडमिशन लिया. इसके बाद आईआईटी रुड़की जोन में 1700, पांचवे स्थान पर आईआईटी कानपुर जोन में 1669, छठे स्थान पर भुवनेश्वर जोन के 1604 और अंतिम स्थान पर आईआईटी गुवाहाटी जोन से 786 छात्रों ने आईआईटी में एडमिशन लिया.

कितनी छात्राएं बनेंगी IITians?
इस बार कुल 3945 छात्राओं ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा क्वालिफाई की, जिनमें से 3480 छात्राओं को सुपर न्यूमेरेरी सीटों के माध्यम से फीमेल पूल से, और 15 छात्राओं को जेंडर न्यूट्रल पूल से आईआईटी में प्रवेश मिला है. बाकी अन्य 14,200 सीटों पर छात्रों को जेंडर न्यूट्रल पूल के जरिए एडमिशन मिला है. बता दें कि कुल 17,695 आईआईटी सीटों में से 17,605 सीटें भारतीयों के लिए हैं, जबकि 88 सीटें ओसीआई (Overseas Citizens of India) और पीआईओ (Persons of Indian Origin) के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा, 2 सीटें विदेशी नागरिकों के लिए आवंटित हैं.

Tags: Iit, IIT alumnus, IIT Bombay, IIT Guwahati, Iit kanpur, IIT Kharagpur, IIT Madras, Iit roorkee

FIRST PUBLISHED :

September 20, 2024, 10:06 IST

Read Full Article at Source