1 को 11 लाख में बदलने वाला फंड, हर साल दिया है 12 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न

1 month ago

हाइलाइट्स

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट अलोकेटर फंड डेट और इक्विटी में निवेश करता है. इस फंड ने बीते 21 साल में 1 लाख रुपये को 11 लाख रुपये बना दिए हैं. फंड का औसत रिटर्न 12 फीसदी रहा, जो सोना और प्रॉपर्टी के साथ बाजार में पैसे लगाता है.

नई दिल्‍ली. अगर आप निवेश पर बेहतर रिटर्न पाना चाहते हैं तो आपको अपने पैसों को रणनीतिक तरीके से निवेश करना होगा ऐसा आप कर पाते हैं तो निश्चित तौर पर लंबे समय में मजबूत फायदा हो सकता है. बाजार में ऐसे म्‍यूचुअल फंड भी हैं जो आपके पैसे को कई गुना तक बढ़ा सकते हैं. बस आपको धैर्य के साथ इसमें अपने निवेश को बनाए रखना होगा. सबसे बड़ी बात ये है कि चक्रवृद्धि ब्‍याज यानी कंपाउंड इंट्रेस्‍ट की वजह से इस फंड में किया निवेश तेजी से बढ़ता है.

अगर आप भी ऐसे किसी फंड की तलाश में हैं तो आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट अलोकेटर फंड आपकी रणनीति का हिस्‍सा बन सकता है. इस फंड साल 2003 में एक लाख रुपये के निवेश को इस समय 11.13 लाख रुपये बना दिया है. यानी सालाना 12.39 फीसदी चक्रवृद्धि ब्याज की दर से रिटर्न मिला है.

ये भी पढ़ें – अमेरिका की कंपनी बनाने जा रही ऑफिस, विदेशी कंपनियों को आकर्षित करना मकसद, किस शहर में है प्रोजेक्‍ट

एक साल में डेढ़ गुना कर दिया पैसा
पिछले एक साल में इस फंड का प्रदर्शन बहुत जबरदस्‍त रहा है. इस दौरान फंड ने एक साल में 10 हजार रुपये को 14,819 रुपये बना दिया है. वहीं, पांच साल में यह रकम 19,971 रुपये हो गई है. इसका मतलब है कि इस फंड ने 5 साल में आपके निवेश को दोगुना कर दिया है. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल असेट अलोकेटर फंड इक्विटी, डेट और गोल्ड की ताकत का लाभ उठाना जानता है. यही वजह है कि लंबी अवधि में इसका रिटर्न शानदार रहा है.

एक निवेश पर तीन तरफ से रिटर्न
यह फंड टैक्स को हैंडल कर सकने की संरचना, क्लियर एग्जिट लोड पॉलिसी और प्रोफेशनल मैनेजमेंट की वजह से और भी आकर्षक बन जाता है. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट एलोकेटर फंड इक्विटी, डेट और गोल्ड में निवेश को गतिशील रूप से बदलता है और रिटर्न को अनुकूलित करने के लिए इन-हाउस वैल्यूएशन मॉडल का उपयोग करता है. इसका मतलब है कि यह फंड आपके पैसों को शेयर बाजार, सोने और प्रॉपर्टी में निवेश कर तीन तरफ से रिटर्न लेकर आता है.

कैसे मिलेगा टैक्‍स का फायदा
यह फंड 35% से 100% तक गैर-डेट विकल्‍प में निवेश करता है, ताकि ज्‍यादा मुनाफे के साथ टैक्‍स बचाया जा सके. बजट 2024 में कैपिटल गेन टैक्‍स में बदलाव किया गया है. अब लांग टर्म पर सीधे 12.5 फीसदी का टैक्‍स देना होगा. इसका फायदा उठाने के लिए निवेशक को कम से कम 24 महीने तक अपना पैसा इस फंड में बनाए रखना होगा.

बिना फीस के निकाल सकते हैं पैसे
यह फंड एक स्पष्ट और पारदर्शी एग्जिट लोड स्ट्रक्चर भी प्रदान करता है. यदि किसी अन्य योजना से खरीदी गई या स्विच की गई यूनिट्स को आवंटन की तारीख से एक वर्ष के भीतर भुनाया या स्विच किया जाता है, तो 30% तक की यूनिट्स को बिना किसी शुल्क के बाहर निकाला जा सकता है. यह सुविधा सुनिश्चित करती है कि निवेशक किसी आपात स्थिति में बिना किसी शुल्क के अपने निवेश का एक हिस्सा निकाल सकते हैं.

Tags: Business news, Investment tips, Mutual fund, Mutual fund investors

FIRST PUBLISHED :

August 16, 2024, 12:32 IST

Read Full Article at Source