Last Updated:April 03, 2025, 11:15 IST
IPL Betting Raid: सोनीपत में पुलिस ने गोहाना रोड बाईपास पर आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों से 123190 रुपये, आठ मोबाइल, लैपटॉप, एलईडी और वाईफाई बॉक्स बरामद हुए.

Sonipat Raid: घर में घुसकर जांच की तो चार युवकों को सट्टा लगाते पकड़ा.
हाइलाइट्स
सोनीपत में आईपीएल सट्टेबाजी में 4 युवक गिरफ्तार.आरोपियों से 123190 रुपये, 8 मोबाइल, लैपटॉप बरामद.गिरफ्तार युवक लखनऊ और पंजाब मैच पर सट्टा लगा रहे थे.सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत शहर के सेक्टर-27 की टीम ने गोहाना रोड बाईपास स्थित पेट्रोल पंप के पास एक घर में पुलिस ने रेड डाली. बुधवार को छापा मारकर पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी लखनऊ और पंजाब की टीमों के मुकाबले पर सट्टा लगा रहे थे. सीआईए की टीम ने आरोपियों से 123190 रुपये, आठ मोबाइल, लैपटॉप, एलईडी और वाईफाई बॉक्स बरामद किया है. पुलिस ने उनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सीआईए सेक्टर-27 प्रभारी अनिल पंवार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गोहाना रोड बाईपास पर स्थित पेट्रोल पंप के पास एक घर में आईपीएल के मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है. दिल्ली कैंप निवासी श्रवण काफी समय से सट्टा बाजार में सक्रिय है और उसके खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज हैं. वह अपने साथी गांव चिटाना निवासी सुंदर के साथ मिलकर गोहाना रोड बाईपास पर गांव बड़वासनी नहर के पास अपने घर पर सट्टा लगाता है.
इस सूचना पर तुरंत टीम बनाई गई, जिसमें एएसआई संदीप कुमार, हवलदार सुमित, सिपाही अमित और संदीप शामिल थे. टीम ने मौके पर नाकाबंदी कर दी और घर की तलाशी के लिए डीसीपी क्राइम से सर्च वारंट लिया. टीम ने घर में घुसकर जांच की तो चार युवकों को सट्टा लगाते पकड़ा. उनकी पहचान दिल्ली कैंप निवासी श्रवण, मूलरूप से गांव चिटाना हॉल गोहाना रोड बाईपास निवासी सुंदर, सिक्का कॉलोनी निवासी विक्की और रोलद निवासी अनिल के रूप में हुई. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों के पास क्या क्या मिला
पुलिस टीम ने आरोपियों से जांच के दौरान 123190 रुपये, आठ मोबाइल, लैपटॉप, एलईडी और वाईफाई बॉक्स बरामद किए हैं. आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा. सीआईए सेक्टर-27 प्रभारी अनिल पंवार ने बताया कि पुलिस ने सट्टा लगे रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और जांच कर रही है.
Location :
Sonipat,Sonipat,Haryana
First Published :
April 03, 2025, 11:15 IST