Last Updated:June 02, 2025, 09:32 IST
अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ ज़िले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां नदी को पार करने की कोशिश में एक शख्स सैलाब के बीच फंस गया. वह अपनी जान के लिए जद्दोजदह करता दिखाई दिया, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज़ था कि किसी भी पल लकड़ी के पुल को उड़ा दे. नदी पर बना लकड़ी का पुल हर सेकंड तेज़ी से हिल रहा था. मानो किसी तूफानी समंदर की लहरों के बीच एक कागज़ की नाव फंस गई हो और नीचे बहती उफनती नदी मानो उसे निगल जाने को तैयार बैठी हो...
Flood Video: रस्सी पर झूलता शख्स, नीचे तूफानी लहरों वाली नदी... आपको भी सन्न कर देगा यह वीडियो