20 दिनों में UPSC मेंस परीक्षा की तैयारी कैसे करें? AI ने बना दिया पूरा प्लान

2 weeks ago

नई दिल्ली (UPSC Mains 2024 Preparation Tips). भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय विदेश सेवा आदि में अफसर बनने के लिए संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा पास करना जरूरी है. यूपीएससी सीएसई के तीनों चरण पास करके ही टॉप सरकारी नौकरी हासिल की जा सकती है. यूपीएससी मेंस परीक्षा 20 सितंबर से 29 सितंबर 2024 के बीच होगी. यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के पास इसके रिवीजन के लिए 20 दिनों का समय बाकी है.

यूपीएससी मेंस परीक्षा सिर्फ देश की ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में शामिल है. हर साल लाखों युवा यूपीएससी परीक्षा फॉर्म भरते हैं. उनमें से मुश्किल से 900 या 1000 यूपीएससी इंटरव्यू पास कर सरकारी अफसर बन पाते हैं. एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में हमने मेटा एआई से यूपीएससी परीक्षा के रिवीजन की 20 दिनों की स्ट्रैटेजी तैयार करवाई है. आप चाहें तो आखिरी के 20 दिनों में उसी हिसाब से यूपीएससी मेंस परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
यूपीएससी मेंस परीक्षा की तैयारी 1 महीने, 20 दिन, 15 दिन, 10 दिन या 1 हफ्ते में नहीं की जा सकती है. इस समय तक आपका पूरा सिलेबस कवर हो जाना चाहिए. आप चाहें तो एआई के शेड्यूल के हिसाब से यूपीएससी मेंस परीक्षा का रिवीजन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- UPSC मेंस एडमिट कार्ड कब जारी होंगे? खत्म होने वाला है इंतजार, देखें अपडेट

1-5 सितंबर 2024
1- शुरुआती 5 दिनों में इतिहास, भूगोल, पॉलिटी और इकोनॉमी जैसे विषयों के नोट्स रिवाइज और संशोधित करें.

2- सभी विषयों की समीक्षा करें और आंसर राइटिंग प्रैक्टिस करें. नियमित अभ्यास से ही आप 20 सितंबर को सही जवाब लिख पाएंगे.

6-10 सितंबर 2024
1- अपनी राइटिंग स्किल्स और स्पीड को बेहतर बनाने पर ध्यान दें. आसंर राइटिंग के लिए निर्धारित की गई समय सीमा (2.5 घंटे) के अंदर ही उत्तर लिखने का अभ्यास करें.

2- केस स्टडी, एथिक्स और एसे राइटिंग (निबंध लेखन) पर फोकस करें.

11-15 सितंबर 2024
1- इस दौरान मॉक टेस्ट और पिछले कुछ सालों के यूपीएससी पेपर से प्रैक्टिस करें. इससे एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम और टाइम मैनेजमेंट की स्किल्स समझने में मदद मिलेगी.

2- अपनी परफॉर्मेंस को एनालाइज करें, अपने कमजोर क्षेत्रों को समझें और फिर उन्हें इंप्रूव करने के लिए नई स्ट्रैटेजी बनाएं.

16-20 सितंबर 2024
1- अपने आंसर्स को रिवाइज और रिफाइन करने पर फोकस बढ़ाएं. आप जिन विषयों में कमजोर हैं, उन्हें ज्यादा समय दें.

2- परीक्षा का वास्तविक अनुभव हासिल करने के लिए अलॉट किए गए टाइम के अंदर आंसर लिखने की प्रैक्टिस करें.

यह भी पढ़ें- 8 दिनों तक अटकी रही थीं सांसें, कंधार हाईजैक से हिल गया था देश

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के खास टिप्स
1- हर दिन 12-14 घंटे पढ़ाई करें. इस दौरान बीच-बीच में ब्रेक लेते रहें. किसी के दबाव में आकर पढ़ाई के घंटे न बढ़ाएं.

2- यूपीएससी परीक्षा का रिवीजन करते समय फोकस्ड रहें. इस दौरान मोबाइल, सोशल मीडिया, दोस्त, रिश्तेदार आदि के डिस्ट्रैक्शन से दूर रहें.

3- जरूरी तारीखों, फॉर्म्यूलों आदि को याद रखने के लिए फ्लैशकार्ड, कॉन्सेप्ट मैप व अन्य मेमोरी एड्स का इस्तेमाल जरूर करें.

4- इस दौरान हेल्दी लाइफस्टाइल मेंटेन करना जरूरी है. इसके लिए 6-8 घंटे की नींद लें, घर का बना ताजा भोजन खाएं और रेस्ट करें.

यह भी पढ़ें- प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठन कौन से हैं? UPSC में पूछे जा सकते हैं कुछ सवाल

Tags: Competitive exams, IAS exam, UPSC, Upsc exam

FIRST PUBLISHED :

August 31, 2024, 13:18 IST

Read Full Article at Source