2024 US Election Results: ट्रंप 101 तो कमला 49, पल-पल बदल रहा आंकड़ा; कौन कहां से जीता? अब तक का हर अपडेट

2 weeks ago

US Election Results 2024: अमेरिका में चुनाव की रात है. 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप भरोसेमंद राज्यों में जीत दर्ज करते नजर आ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक, रुझानों में ट्रंप को 101 इलेक्टोरल वोट मिले थे और कमला को 35. राष्ट्रपति बनने के लिए कम से कम 270 इलेक्टोरल वोट की जरूरत है. ट्रंप और कमला में से कौन राष्ट्रपति बनेगा, यह स्विंग स्टेट्स- जॉर्जिया, एरिजोना, पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, नॉर्थ कैरोलिना और नेवादा के नतीजों पर निर्भर करेगा. 2024 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर अभी तक के अपडेट्स देखिए. 2024 US Presidential Election Results के लाइव अपडेट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें.

किस राज्य से कौन जीता: द एसोसिएटेड प्रेस के लाइव प्रोजेक्शंस के अनुसार- डोनाल्ड ट्रंप ने इंडियाना, केंटकी, वेस्ट वर्जीनिया, टेनेसी, मिसिसिप्पी, अलाबामा, फ्लोरिडा, साउथ कैरोलिना और ओकलाहोमा में जीत दर्ज की है. वहीं, हैरिस को वर्मोंट, मैसाचुसेट्स, रोड आइलैंड, कनेक्टिकट, मेरीलैंड में जीत हासिल हुई है. वोटिंग खत्म होने के साथ ही काउंटिंग शुरू: पेन्सिलवेनिया के अधिकांश हिस्सों के साथ-साथ 16 अन्य राज्यों में मतदान अब बंद हो चुका है. एक या दो घंटे में विस्कॉन्सिन, एरिजोना और मिशिगन सहित एक दर्जन से अधिक और राज्यों में मतदान बंद हो जाएगा. वोटिंग खत्म होते ही बैलट पेपर्स की गिनती शुरू होगी और रुझाने आने लगेंगे. क्या है स्विंग स्टेट्स का हाल: 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में 7 'स्विंग राज्यों' - एरिजोना, जॉर्जिया, मिशिगन, नेवादा, नॉर्थ कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन - के एग्जिट पोल बताते हैं कि डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर होगी. एग्जिट पोल दिखाते हैं कि हैरिस मामूली बढ़त बनाए हुए हैं. एडिसन रिसर्च ने 7 राज्यों में किए गए एग्जिट पोल के शुरुआती नतीजों के आधार पर बताया कि लगभग 47% वोटर्स ने कमला हैरिस के प्रति पॉजिटिव रुख दिखाया, ट्रंप के लिए लगभग 45% वोटर्स ने ऐसा किया. क्यों अहम हैं स्विंग स्टेट: अमेरिका में 50 राज्य हैं और उनमें से अधिकतर राज्य हर चुनाव में एक ही पार्टी को वोट देते रहे हैं, सिवाय 'स्विंग राज्यों' के. चुनावी रूप से अहम माने जाने वाले इन राज्यों में मतदाताओं का रुझान बदलता रहता है. एरिजोना, जॉर्जिया, मिशिगन, नेवादा, नॉर्थ कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन में कुल मिलाकर 93 इलेक्टोरल वोट हैं. ये सात राज्य राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठने के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट चाहने वाले किसी भी उम्मीदवार के लिए महत्वपूर्ण हैं. पेंसिल्वेनिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन मिलकर एक तिकड़ी बनाते हैं जिसे 'ब्लू वॉल' कहते हैं. यह 2016 में ट्रंप के साथ चली गई थी, लेकिन 2020 में जो बाइडेन ने मामूली अंतर से इसे फिर जीत लिया. इलेक्टोरल कॉलेज से चुनाव: जनसंख्या के आधार पर राज्यों को इलेक्टोरल कॉलेज के वोट दिए जाते हैं. कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट के लिए मतदान होता है. 270 या उससे अधिक इलेक्टोरल कॉलेज वोट पाने वाले उम्मीदवार को चुनाव में विजेता घोषित किया जाता है. ऐतिहासिक चुनाव: अगर कमला हैरिस यह चुनाव जीत जाती हैं, तो वह अमेरिका की राष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला, पहली अश्वेत महिला और दक्षिण एशियाई मूल की पहली व्यक्ति बन जाएंगी.
Read Full Article at Source