Last Updated:January 04, 2026, 17:14 IST
केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. (फाइल फोटो)कोलकाता/नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अब तक का सबसे तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता सरकार और उनसे पहले वामपंथी सरकार ने जानबूझकर बंगाल की सीमाओं को कमजोर रखा है. मजूमदार ने दावा किया कि बांग्लादेश से हो रही लगातार घुसपैठ के कारण पूरे देश की जनता में डर का माहौल है और बंगाल की डेमोग्राफी तेजी से बदल रही है. उन्होंने 2026 के विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि चुनाव हारने के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) का अस्तित्व खत्म हो जाएगा. पार्टी में भगदड़ मचेगी और अंत में सिर्फ ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी ही बचेंगे.
सुकांत मजूमदार ने सीमा सुरक्षा के मुद्दे पर ममता बनर्जी और सीपीएम दोनों को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा, ‘ममता बनर्जी ने और उनसे पहले सीपीएम ने बंगाल को इतना पोरस (छिद्रपूर्ण) बना दिया कि यहां कोई भी आसानी से आ सकता है.’ उन्होंने आरोप लगाया कि इन सरकारों ने बॉर्डर पर फेंसिंग (तारबंदी) करने ही नहीं दी. वोट बैंक की राजनीति के चलते सीमा को खुला छोड़ दिया गया, जिसका खामियाजा आज पूरा प्रदेश भुगत रहा है. सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी यह एक बड़ी चुनौती बन गया है.
मुसलमान आ रहे, डेमोग्राफी बदल रही
केंद्रीय मंत्री ने देश में फैल रहे डर का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पूरे देश की जनता में एक डर आ गया है. लोगों को लग रहा है कि बांग्लादेश से मुसलमान बड़ी संख्या में भारत आ रहे हैं. मजूमदार ने कहा कि ये घुसपैठिए यहां की डेमोग्राफी (जनसांख्यिकी) चेंज कर रहे हैं. जनसंख्या का यह असंतुलन भविष्य के लिए खतरे की घंटी है. भाजपा का आरोप है कि टीएमसी सरकार इन घुसपैठियों को संरक्षण देकर अपना वोट बैंक पक्का कर रही है.
सिर्फ बुआ और भतीजा रह जाएंगे
2026 के विधानसभा चुनावों पर बात करते हुए मजूमदार ने टीएमसी के भविष्य को अंधकारमय बताया. उन्होंने कहा कि 2026 के चुनाव के बाद टीएमसी नाम की कोई पार्टी नहीं बचेगी. जैसे ही नतीजे आएंगे, सब नेता पार्टी छोड़कर भाग जाएंगे. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उस समय पार्टी में सिर्फ दो लोग बचेंगे- एक ममता बनर्जी और दूसरे उनके भतीजे. भाजपा का मानना है कि जनता अब बदलाव के मूड में है और टीएमसी की विदाई तय है.
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
January 04, 2026, 17:13 IST

15 hours ago
