Last Updated:August 30, 2025, 10:48 IST
NHPC Recruitment 2025: नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन ने 248 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.nhpcindia.com पर आवेदन कर सकते हैं.

नई दिल्ली (NHPC Recruitment 2025). नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन (NHPC) ने नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. एनएचपीसी भारत सरकार के अधीन कैटेगरी 1 पीएसयू है. एनएचपीसी की कुल 248 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर 2025 से शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवार www.nhpcindia.com पर 1 अक्टूबर 2025 को शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. एनएचपीसी भर्ती 2025 से जुड़े अपडेट्स इसी वेबसाइट पर चेक करते रहें.
एनएचपीसी भर्ती अभियान विभिन्न तकनीकी और प्रशासनिक पदों पर केंद्रित है. इसके तहत सहायक राजभाषा अधिकारी, जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, ई एंड सी), वरिष्ठ लेखाकार, आईटी पर्यवेक्षक (Supervisor IT) और हिंदी अनुवादक जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी. ये पद न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताओं के आधार पर भरे जाएंगे, जैसे MA हिंदी/अंग्रेजी या संबंधित इंजीनियरिंग डिप्लोमा, इंटर CA/ CMA आदि. इस सरकारी नौकरी में मासिक वेतन 27,000 से लेकर 1,40,000 रुपये तक मिलेगा.
एनएचपीसी भर्ती 2025
एनएचपीसी में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा नीचे टेबल में रिक्त पदों की संख्या और अनुमानित वेतन जैसी जरूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
पद | संख्या | वेतन |
सहायक राजभाषा अधिकारी (E1) | 11 | 40,000 -1,40,000 रुपये |
जूनियर इंजीनियर (सिविल) | 109 | 29,600 – 1,19,500 रुपये |
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) | 46 | 29,600 – 1,19,500 रुपये |
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) | 49 | 29,600 – 1,19,500 रुपये |
जूनियर इंजीनियर (E&C) | 17 | 29,600 – 1,19,500 रुपये |
वरिष्ठ लेखाकार | 10 | 29,600 – 1,19,500 रुपये |
पर्यवेक्षक (आईटी) | 1 | 29,600 – 1,19,500 रुपये |
हिंदी अनुवादक | 5 | 27,000 – 1,05,000 रुपये |
कुल | 248 |
एनएचपीसी में नौकरी के लिए पात्रता और शैक्षिक योग्यता
सहायक राजभाषा अधिकारी: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी/अंग्रेजी में मास्टर्स और वैकल्पिक विषय के रूप में अंग्रेजी/हिंदी. सामान्य वर्ग में 60% अंकों की अनिवार्यता, आरक्षित वर्ग के लिए 50%.
जूनियर इंजीनियर (सभी ब्रांचेस): संबंधित इंजीनियरिंग क्षेत्र में 3 वर्ष का डिप्लोमा, न्यूनतम 60% (आरक्षित वर्ग के लिए 50%)
पर्यवेक्षक (आईटी): DOEACC ‘A’ स्तर या कंप्यूटर साइंस/आईटी में डिप्लोमा/बीसीए/बीएससी- सभी में न्यूनतम 60% अंक.
वरिष्ठ लेखाकार: इंटर CA पास या इंटर CMA पास उम्मीदवार.
हिंदी अनुवादक: हिंदी/अंग्रेजी में PG, अनुवाद क्षेत्र में 1 वर्ष का अनुभव या अनुवाद में डिप्लोमा/डिग्री.
आवेदन प्रक्रिया और शुल्क
ऑनलाइन आवेदन: ऑफिशियल वेबसाइट nhpcindia.com के Career सेक्शन पर आवेदन करें.
शुरुआत और अंतिम तिथि: आवेदन शुरू – 2 सितंबर 2025, खत्म – 1 अक्टूबर 2025 (शाम 5 बजे तक)
शुल्क:
सामान्य/OBC/EWS: 600 रुपये + टैक्स (कुल 708 रुपये)
SC/ST/PwBD/महिला/पूर्व सैनिक: शुल्क मुक्त
एनएचपीसी में सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी?
एनएचपीसी की चयन प्रक्रिया पूरी तरह लिखित परीक्षा पर आधारित होगी. सरकारी नौकरी के लिए लिखित परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. एनएचपीसी भर्ती परीक्षा में 2025 कुल 200 अंकों के MCQ यानी बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. यह पेपर तीन हिस्सों में बंटा होगा. इसमें संबंधित विषय से प्रश्न, सामान्य जागरूकता और रीजनिंग के सवाल शामिल होंगे. इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी. हर गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक काटा जाएगा.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें
First Published :
August 30, 2025, 10:46 IST