PM Modi Cricket Diplomcy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी विदेश यात्रा पर जाते हैं तो राजनीति के इतर भी कई तरीकों से वहां के कल्चर का जिक्र करते हैं. पीएम इन दिनों त्रिनिदाद और टोबैगो की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. पोर्ट ऑफ स्पेन में एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने भारतीय मूल के लोगों को अपनी जड़ों से जोड़ा. साथ ही क्रिकेट से लेकर आध्यात्म तक की बातों से सबका दिल जीत लिया. पीएम ने कहा कि जब वे 25 साल पहले यहां आए थे. पीएम मोदी ने महान क्रिकेटर ब्रायन लारा के एक शॉट को याद किया.
'ब्रायन लारा के कवर ड्राइव के दीवाने'
असल में पीएम मोदी ने कहा कि उस समय लोग ब्रायन लारा के कवर ड्राइव के दीवाने थे. पीएम ने आगे कहा कि आज सुनील नारायण और निकोलस पूरन जैसे क्रिकेटर युवाओं के हीरो बन चुके हैं. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कोवा के नेशनल साइक्लिंग वेलोड्रोम में मौजूद भारतीय समुदाय से कहा कि त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीयों की यात्रा संघर्षों से भरी रही है. पीएम ने कहा कि आपके पूर्वजों ने गंगा-यमुना को छोड़ा लेकिन दिल में रामायण को संजोकर लाए.
'आपके पूर्वज सिर्फ प्रवासी नहीं...'
वहां मौजूद लोगों से पीएम ने कहा कि आपके पूर्वज सिर्फ प्रवासी नहीं थे बल्कि भारत की सभ्यता के दूत थे. उन्होंने यह भी जोड़ा कि यहां मौजूद कई लोगों के पूर्वज बिहार से आए थे और बिहार की विरासत सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनिया का गौरव है. पीएम ने खासतौर पर त्रिनिदाद की प्रधानमंत्री कमला परसाद बिसेसर का जिक्र करते हुए कहा कि उनके पूर्वज बिहार के बक्सर से हैं और वे खुद भी वहां जा चुकी हैं. उन्होंने बिहार की ऐतिहासिक राजनीतिक और बौद्धिक विरासत को दुनिया को दिशा देने वाली बताया.
नई प्रेरणाओं और अवसरों का केंद्र
पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि 21वीं सदी की दुनिया के लिए भी बिहार नई प्रेरणाओं और अवसरों का केंद्र बनेगा. पीएम मोदी ने कहा कि त्रिनिदाद से अयोध्या के राम मंदिर के लिए पवित्र जल और शिलाएं भेजी गई थीं. इस संबंध में उन्होंने श्रद्धा के प्रतीक के रूप में राम मंदिर की प्रतिकृति और सरयू नदी का जल यहां लाने की बात भी कही. साथ ही उन्होंने हाल ही में हुए महाकुंभ का जल भी यहां अर्पित करने का अनुरोध किया.
भारतीय चंद्रमा पर जाएगा और
पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि वह दिन दूर नहीं जब कोई भारतीय चंद्रमा पर जाएगा और भारत का खुद का स्पेस स्टेशन होगा. उन्होंने आदित्य मिशन का जिक्र करते हुए कहा कि अब हम सिर्फ तारों को गिनते नहीं बल्कि उनके पास जाने की कोशिश भी कर रहे हैं.