250 रुपये का मैंगो जूस, ऊपर से प्‍लास्टिक ग्‍लास के भी वसूले 40 रुपये

2 weeks ago

हाइलाइट्स

थाणे के एक रेस्‍तरां ने 250 रुपये का मैंगो जूस दिया. ऊपर से हर ग्‍लास के लिए 40 रुपये और वसूले. 3 ग्‍लास जूस का दाम 914 रुपये वसूल किया है.

नई दिल्‍ली. ‘माना मुंबई महंगी है, लेकिन अब लूट हो रही है.’ यह दर्द एक ग्राहक का है जो सोशल मीडिया पर छलका. ग्राहक ने बताया कि वह मुंबई के थाणे स्थित एक रेस्‍तरां में जूस पीने चला गया. 3 लोगों के लिए मैंगो जूस ऑर्डर किया और जब बिल आया तो दिमाग घूम गया. माना कि मुंबई महंगा शहर है, लेकिन यह तो पूरी तरह लूट हो रही है. रेस्‍तरां वाले ने एक तो 250 रुपये का एक गिलास जूस पिलाया. ऊपर से प्‍लास्टिक के ग्‍लास के लिए भी 120 रुपये वसूल लिए.

मुंबई निवासी रवि हांडा ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स (ट्विटर) पर अपना बिल शेयर करते हुए रेस्‍तरां के खिलाफ जमकर गुस्‍सा उतारा. उनका बिल देखने से साफ पता चलता है कि 3 ग्‍लास जूस के लिए रेस्‍तरां वाले ने 914 रुपये का बिल वसूल किया है. बिल में 250 रुपये का मैंगो जूस कुल 750 रुपये, 40-40 रुपये प्‍लास्टिक ग्‍लास के लिए और बाकी जीएसटी वसूला है. ग्राहक रवि हांडा ने लिखा, आखिर 1 रुपये की कीमत वाले प्‍लास्टिक ग्‍लास के लिए कोई 40 रुपये कैसे वसूल सकता है.

ये भी पढ़ें – आपके पास भी हैं ये 5 चीजें या फिर इससे ज्‍यादा है कमाई, तत्‍काल सरेंडर कर दें राशन कार्ड, वरना जाएंगे जेल

क्‍या है रेस्‍तरां का नाम
रवि हांडा ने एक्‍स पर लिखा, ‘कौन है जो डिस्‍पोजल वाले प्‍लास्टिक ग्‍लास के लिए 40 रुपये चार्ज करता है. मुझे पता है कि मुंबई महंगा है लेकिन यह तो अराजकता है.’ रवि द्वारा शेयर किए गए बिल में रेस्‍तरां का नाम शाही दरबार लिखा है, जो थाणे के विवियाना मॉल में स्थित है. बिल में 3 मैंगो जूस के लिए रेस्‍तरां ने 914 रुपये वसूले हैं. इसमें 120 रुपये तो सिर्फ प्‍लास्टिक ग्‍लास के लिए ही ले लिया.

ये तो दिनदहाड़े लूट है
सोशल मीडिया पर बिल पोस्‍ट करने के बाद कमेंट की बौछार आ गई. एक यूजर ने लिखा, यह तो दिनदहाड़े लूट है. एक अन्‍य यूजर ने लिखा, 20 पैसे का मिलने वाला ग्‍लास अगर 40 रुपये में बेच रहा है तो जरूर यह एंटीक प्‍लास्टिक का बना होगा. एक यूजर लिखते हैं, ग्‍लास के लिए 40 रुपये वसूलना तो पूरी तरह स्‍कैम है, जबकि रेस्‍तरां ने इसके लिए पहले कस्‍टमर की इजाजत न ली हो.

जूस का भी 4 गुना दाम
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ग्‍लास का पैसा वसूलना तो गलत है ही लेकिन जूस का पैसा भी 4 गुना ज्‍यादा वसूला जा रहा. छोटे से ग्‍लास में दिया गया जूस ज्‍यादा से ज्‍यादा 60 रुपये का होगा, जिसके लिए 250 रुपये वसूले गए हैं. एक यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा, क्‍या हो अगर कोई ग्राहक ग्‍लास लेने से इनकार कर दे. क्‍या रेस्‍तरां वाले टंकी से जूस पिलाएंगे.

Tags: Business news, List of most expensive

FIRST PUBLISHED :

November 5, 2024, 16:18 IST

Read Full Article at Source