Last Updated:December 29, 2025, 17:49 IST
Mumbai vs Chhattisgarh Highlights: कप्तान शार्दुल ठाकुर की नई गेंद से कातिलाना बॉलिंग के बाद शम्स मुलानी ने अपनी फिरकी पर छत्तीसगढ़ के बल्लेबाजों को नचाया, जिससे मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी में जीत की हैट्रिक लगा दी. मुंबई की टीम इस मुकाबले में दिग्गज भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा के बिना खेलने उतरी थी.
शार्दुल ठाकुर ने नई गेंद से किया कमालनई दिल्ली. मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में छत्तीसगढ़ को शिकस्त देकर जीत की हैट्रिक लगा दी. कप्तान शार्दुल ठाकुर ने नई गेंद से कमाल किया, जिसके बाद शम्स मुलानी की फिरकी का जादू चला. इन दोनों ने छत्तीसगढ़ को 142 रन पर समेटकर छोटे से लक्ष्य का 156 गेंदे रहते आसानी से पीछा कर लिया. मुंबई ने इस मुकाबले को 9 विकेट से जीता. इससे पहले शुरुआती दो मुकाबलों क लिए रोहित शर्मा मुंबई टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस मैच में टीम हिटमैन के बिना खेलने उतरी थी. आइए जानते हैं रोहित शर्मा के बिना मुंबई ने इस मुकाबले को कैसे अपने नाम किया.
शार्दुल ने नई गेंद से बरपाया कहर
टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने के बाद कप्तान शार्दुल ने नई गेंद से छत्तीसगढ़ की धज्जियां उड़ा दीं. तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिच का पूरा फायदा उठाते हुए उन्होंने पहले ही ओवर में दो झटके दिए. इसके बाद अपने अगले दो ओवरों में उन्होंने दो और विकेट लेकर छत्तीसगढ़ के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया. शार्दुल ने तीन ओवर में ही चार विकेट चटका दिए थे, जिससे शुरुआती पांच ओवर में ही छत्तीसगढ़ के चार विकेट सिर्फ 10 रन पर गिर गए थे.
शार्दुल ठाकुर ने नई गेंद से किया कमाल
फिर शम्स की फिरकी पर नाचे बल्लेबाज
छत्तीसगढ़ के कप्तान अमनदीप खरे (63) और अजय मंडल (46) ने पांचवें विकेट के लिए 105 रन जोड़े, लेकिन फिर शम्स मुलानी की फिरकी का जादू चला, जिससे टीम उबर नहीं पाई और 38.1 ओवर में 142 रन पर ऑल आउट हो गई. बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी ने आखिरी छह में से पांच विकेट लेकर छत्तीसगढ़ की पारी 150 रन के अंदर समेटने का काम किया. मुलानी ने 31 रन देकर पांच विकेट लिए. छत्तीसगढ़ ने आखिरी छह विकेट सिर्फ 27 रन के अंदर गंवाए.
अंगकृष-सिद्धेश ने दिला दी आसान जीत
आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए अंगकृष रघुवंशी (66 गेंद में 68 नाबाद) और अनुभवी सिद्धेश लाड (42 गेंद में 48 नाबाद) ने दूसरे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी कर सिर्फ 24 ओवर में मुंबई को नौ विकेट से आसान जीत दिला दी. मुंबई को एकमात्र झटका ईशान मूलचंदानी के आउट होने से लगा, जो 19 रन बनाकर हर्ष यादव की गेंद पर आउट हुए. मुंबई ने तीन मैचों में तीन जीत के साथ 12 अंक लेकर ग्रुप सी की तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है.
About the Author
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा...और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 29, 2025, 17:49 IST

1 hour ago
