39 मौतें, हजारों पर‍िवार बरबाद, अब गुजरात सरकार ने बनाया 1200 करोड़ का प्‍लान

2 weeks ago

Gujarat Rain Floods news: गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ की तबाही में मरने वालों का आंकड़ा 39 पार हो गया है और इधर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि भारी तबाही से जूझ रहे गुजरात में आज शुक्रवार को फिर से भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग IMD ने गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है और 30 अगस्त के लिए जामनगर, पोरबंदर, द्वारका आदि जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस बीच मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य की इस आपदा के बीच 1200 करोड़ रुपये का ऐसा प्लान बनाया है जो राज्य के आगे इस मुश्किल ने निजात दिला सकता है.

वडोदरा में पानी कम होने के बाद सरकार ने, टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, 1,200 करोड़ रुपये की नदी पुनर्विकास परियोजना की योजना बनाई है. मुख्यमंत्री पटेल ने वडोदरा में विश्वामित्री नदी पुनरुद्धार और पुनर्विकास परियोजना के लिए 1,200 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की है. पूर्ण जल प्रबंधन परियोजना बनाने के लिए यह परियोजना एक दशक से अधिक समय से पाइपलाइन में थी.

गुरुवार तक विश्वामित्री नदी का जल स्तर 37 फीट से घटकर 32 फीट हो गया हालांकि कई निचले इलाके अभी भी जलमग्न हैं. भारी बारिश और अजवा बांध से पानी छोड़े जाने के बाद मंगलवार सुबह नदी खतरे के निशान 25 फीट को पार कर गई थी. गुरुवार तक गुजरात में इस मॉनसून सीजन में औसत से 109 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है.

जिले में चक्रवाती तूफान की चेतावनी के मद्देनजर कच्छ कलेक्टर अमित अरोड़ा ने पब्लिक अडवायजरी जारी करते हुए कहा- गुजरात क्षेत्र के सभी जिलों, जैसे बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अरावली, खेड़ा, अहमदाबाद, आनंद, पंचमहल, दाहोद, महिसागर, वडोदरा, छोटा उदेपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत, डांग, तापी, नवसारी, वलसाड और दमन, दादरा नगर हवेली में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश / गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. .

Tags: Gujarat CM, Gujarat rains, IMD alert

FIRST PUBLISHED :

August 30, 2024, 11:53 IST

Read Full Article at Source