481000 भक्त और 40000000 रुपये चढ़ावा...14 देशों के श्रद्धालुओं ने भी दिया दान

20 hours ago

Last Updated:April 03, 2025, 11:46 IST

Baba Balak Nath: हमीरपुर के बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध मंदिर में चैत्र मास के मेलों में अब तक चार करोड़ रुपये का दान और चढ़ावा प्राप्त हुआ है. 13 अप्रैल तक चलने वाले मेलों में 4.81 लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं.

481000 भक्त और 40000000 रुपये चढ़ावा...14 देशों के श्रद्धालुओं ने भी दिया दान

हिमाचल प्रदेश के बाबा बालक नाथ मंदिर में भक्तों का तांता.

हाइलाइट्स

बाबा बालक नाथ मंदिर में 4 करोड़ रुपये का दान मिला.4.81 लाख श्रद्धालु अब तक मंदिर पहुंचे.14 देशों की मुद्रा और सोना-चांदी भी चढ़ाया गया.

हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध मंदिर में चैत्र मास के मेलों में अब तक चार करोड़ रुपये का दान और चढ़ावा प्राप्त हुआ है. मार्च महीने तक चार लाख 81 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में माथा टेका है.

बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट के आयुक्त और डीसी अमरजीत सिंह ने बताया कि अब तक तीन करोड़ 36 लाख 25 हजार 631 रुपये का चढ़ावा प्राप्त हुआ है. इसके अलावा, एक करोड़ 13 लाख 94 हजार रुपये का दान भी मिला है, जिससे कुल चार करोड़ रुपये का दान और चढ़ावा प्राप्त हुआ है. इसके अलावा, 105 ग्राम सोना, दो किलो चांदी और 14 विभिन्न देशों की मुद्रा भी चढ़ाई गई है. उन्होंने बताया कि 15 लाख 45 हजार रुपये की बकरों की नीलामी से भी आय अर्जित की गई है. उपायुक्त ने बताया कि भक्तों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और उम्मीद है कि सुखद दर्शन के लिए मेला आगामी दिनों तक चलेगा.

उधर, श्रद्धालुओं ने बताया कि वे कई सालों से बाबा के मंदिर आ रहे हैं और यहां की व्यवस्था बहुत अच्छी है. उन्होंने कहा कि बाबा के दरबार में आकर हर मनोकामना पूरी होती है.

गौरतलब है कि ये मेले 13 अप्रैल तक चलेंगे और श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधाएं मिलें, इसके लिए मंदिर न्यास ने बेहतर काम किया है. साथ ही, दिन-रात श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गई है. उम्मीद जताई है कि 14 अप्रैल तक काफी संख्या में श्रद्धालु बाबा जी के मंदिर में पहुंचेंगे और चढ़ने में भी काफी वृद्धि होगी. बता दें कि हमीरपुर के दयोटसिद्ध में यह मंदिर है. इस मंदिर में महिलाओं नहीं जाती है. हालांकि, सरकार की तरफ से प्रतिबंध नहीं लगाया है, लेकिन मान्यता की वजह से महिलाओं की एंट्री नहीं होती है.

Location :

Hamirpur,Hamirpur,Himachal Pradesh

First Published :

April 03, 2025, 11:46 IST

Read Full Article at Source