5 राज्यों में कोहरे का तांडव, UP-बिहार में कोल्ड-डे अलर्ट, जानें दिल्ली का हाल

2 hours ago

Last Updated:December 24, 2025, 05:53 IST

Weather Report: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों यानी 29 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में घने से अत्यंत घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि उत्तर प्रदेश और बिहार में आज से अगले पांच दिन तक कोल्ड डे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. साथ ही कई राज्यों में शीतलहर की भी चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग तामिलनाडु और आसपास के क्षेत्रों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति की संभावना जताई है.

5 राज्यों में कोहरे का तांडव, UP-बिहार में कोल्ड-डे अलर्ट, जानें दिल्ली का हालजानें देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, आईएमडी के अलर्ट के साथ. (फाइल फोटो)

IMD Weather: आखिरकार कश्मीर घाटी में बर्फबारी देखने को मिली है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाके में बर्फबारी से मौसम सुहाना हुआ है. इधर, उत्तर पश्चिमी भारत पर जेट स्ट्रीम और पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख रहा है. पिछले कई दिनों से पंजाब, हरियाणा से लेकर दिल्ली-एनसीआर और बिहार तक कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड की मार पड़ रही है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों तक इंडो-गैंगेटिक प्लेन (पंजाब से बिहार तक के 5 राज्य) में कोहरे और कड़ाके की ठंड का प्रभाव रहेगा. वहीं, दक्षिण में तामिलनाडु कोस्टल क्षेत्र में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति बनी है. इसकी वजह से हल्की बारिश की संभावना है.

दिल्ली-NCR और उत्तर भारत के ज़्यादातर हिस्सों में मंगलवार और पूरे हफ़्ते ठंड का एहसास होने वाला है. मौसम विभाग (IMD) ने तेज ठंड और कोहरे का अनुमान लगाया है. IMD ने 27 दिसंबर तक भारत के कई हिस्सों में घना कोहरा रहने का अनुमान लगाया है, जिससे रात और सुबह के समय विज़िबिलिटी में दिक्कत हो सकती है. बुधवार को दिल्ली में कम से कम 10 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की उम्मीद है, जबकि पड़ोसी गुरुग्राम और नोएडा में कम से कम 8 डिग्री सेल्सियस और 12 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है.

क्षेत्रवार मौसम विभाग की चेतावनी.

कोहरे की मार

देश के कई हिस्सों में ठंड और कोहरे का कहर जारी है. आज सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हुई. मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलावे असम-मेघालय और पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्का कोहरा बने रहने की संभावना है. पश्चिम उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर और बरेली, गंगा का पश्चिम बंगाल के बशीरहाट और सुरी, उत्तराखंड के पंतनगर, पूर्वी उत्तर प्रदेश के बहराइच, हरदोई, गोरखपुर, वाराणसी, फुरसतगंज, बस्ती, बलिया और कानपुर एयरफोर्स, बिहार के पटना एयरपोर्ट और मुजफ्फरपुर, असम-मेघालय के हाफलॉन्ग में 500 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई.

नई दिल्ली में सर्दियों की ठंडी और धुंधली सुबह में यमुना नदी के किनारे एक मंदिर के अंदर एक पुजारी. बताते चलें कि सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार, दिल्ली जहरीली हवाओं से जूझ रही थी. दिल्ली का एक्यूआई लगातार 400 के पार और 500 के करीब बना हुआ है.

आज दिनभर तापमान कैसा रहने वाला है?

पूरे देश खास कर उत्तरी भारत में में न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है. 23 दिसंबर को आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों में तापमान सामान्य से स्पष्ट रूप से 5 डिग्री से ज्यादा नीचे रहा. तेलंगाना में कई जगहों पर, पुडुचेरी-कराईकल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कुछ इलाकों पर तापमान सामान्य से लगभग 5 डिग्री से 3.1 डिग्री कम दर्ज हुआ. पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, गंगा का पश्चिम बंगाल, मराठवाड़ा और कोंकण-गोवा में कुछ जगहों पर तापमान सामान्य से 1.6 से 3 डिग्री नीचे रहा. मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस गुरदासपुर (पंजाब) में दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत में शीत लहर और घना कोहरा यातायात और स्वास्थ्य पर असर डाल रहा है.

आज मौसम कैसा रहने की संभावना है?

मौसम विभाग ने बताया कि आज किसी भी समय जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. साथ ही उत्तर भारतीय पहाड़ी राज्यों में पारा और भी गिरने की संभावना है. वहीं, अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जाएगी. गुजरात और महाराष्ट्र में भी न्यूनतम तापमान गिरने की संभावना है. पूर्वी भारत के न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है यानी कि उत्तर प्रदेश और बिहार से लेकर झारखंड-बंगाल तक घना से बहुत घना कोहरा बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोल्ड-डे की स्थिति बनी रहेगी.

About the Author

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

First Published :

December 24, 2025, 05:49 IST

homenation

5 राज्यों में कोहरे का तांडव, UP-बिहार में कोल्ड-डे अलर्ट, जानें दिल्ली का हाल

Read Full Article at Source