Last Updated:December 14, 2025, 08:27 IST
Bride and Groom News : शादी के गीत अभी घर में गूंज ही रहे थे और मेहंदी का रंग भी फीका नहीं पड़ा था, तभी ससुराल में ऐसा सन्नाटा पसर गया. हर कोई हैरान रह गया और सबी आंखों में एक ही सवाल रिश्तों के भरोसे का. मुंगेर से आई इस कहानी ने रिश्तों, भरोसे और सवालों को एक साथ खड़ा कर दिया है. शादी के महज 9 दिन बाद नई-नवेली दुल्हन अचानक गायब हो गई और पीछे रह गया आरोपों, आशंकाओं और पुलिस जांच का सिलसिला.
मुंगेर की युवती शादी के नौ दिन बाद गहने और नकदी लेकर लापता हुई, पुलिस ने धनबाद से बरामद किया. मुंगेर. शादी के महज नौ दिन बाद ही नवविवाहिता ससुराल से अचानक लापता हो गई. आरोप है कि दुल्हन घर से जाते वक्त गहने और नकद रुपये भी अपने साथ ले गई. इस घटना के बाद दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती को धनबाद से बरामद कर लिया है. यह मामला मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र का है जहां 1 दिसंबर को स्नेहा की शादी धूमधाम से हुई थी. 2 दिसंबर को वह विदा होकर ससुराल पहुंची और शुरुआती दिन सामान्य रहे, लेकिन 10 दिसंबर की शाम अचानक स्नेहा के लापता होने की खबर ने दोनों परिवारों को सकते में डाल दिया. ससुराल पक्ष का दावा है कि दुल्हन जाते-जाते घर के गहने और नकद रुपये भी साथ ले गई, जबकि मायके पक्ष ने पड़ोसी युवक पर बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया. देखते ही देखते मामला थाने तक पहुंच गया.
गांव तक पहुंची, फिर अचानक गायब
जानकारी के अनुसार, तारापुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर निवासी स्नेहा की शादी 1 दिसंबर को साढ़ी गांव निवासी जितेंद्र झा से हुई थी. 2 दिसंबर को विदाई के बाद वह ससुराल पहुंची. शुरुआती दिनों में सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन 10 दिसंबर की शाम स्नेहा अचानक घर से लापता हो गई. काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई जानकारी नहीं मिली तो मामला थाने तक पहुंचा.
जेवर और नकदी लेकर उड़ी दुल्हन
जांच के दौरान ससुराल पक्ष ने दावा किया कि स्नेहा घर से जाते समय गहने-जेवर और नकद पैसे भी अपने साथ ले गई है. ससुराल की महिला सदस्य अंजना देवी ने बताया कि इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है और किसी प्रेम प्रसंग की जानकारी उन्हें नहीं थी.पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर तेजी से कार्रवाई करते हुए युवती को धनबाद से सकुशल बरामद कर लिया है.
बहला-फुसला कर ले भागा पड़ोसी
वहीं मायके पक्ष की ओर से स्नेहा की मां सोनी देवी ने तारापुर थाना में आवेदन देकर धनबाद निवासी कुंदन यादव पर बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि स्नेहा की पढ़ाई-लिखाई धनबाद में नानी के घर हुई थी और शादी उसकी सहमति से कराई गई थी. किसी प्रेम संबंध से उन्होंने इनकार किया है.
मोबाइल लोकेशन से धनबाद में मिली
दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्नेहा को धनबाद से सकुशल बरामद कर लिया. फिलहाल पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. अब पुलिस पूछताछ और कानूनी प्रक्रिया में जुटी है.
इलाके में चर्चा, मुंगेर पुलिस की अपील
यह मामला सिर्फ एक नवविवाहिता के लापता होने का नहीं, बल्कि बदलते सामाजिक रिश्तों और भरोसे की कसौटी का भी बन गया है, जिसने पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर आगे की कार्रवाई होगी.
About the Author
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
First Published :
December 14, 2025, 08:27 IST

4 weeks ago
