Aaj Ka Mausam Live: दिल्ली में AQI 400 पार, सांस लेना मुश्किल; मकर संक्रांति पर UP-बिहार समेत 5 राज्यों में कोल्ड अटैक

1 hour ago

Aaj Ka Mausam Live: देश के कई राज्यों में ठंड ने कहर बरपा रखा है. उत्तर भारत में सुबह की शुरुआत फिलहाल सूरज से नहीं कोहरे की मोटी चादर से हो रही है. सड़कों पर कुछ नहीं दिख रहा है. ट्रेनें देरी से चल रही हैं और फ्लाइट पर भी कोहरे का असर पड़ रहा है. पहाड़ से लेकर बिहार तक ठंड से लोगों की कंपकंपी थमने का नाम नहीं ले रही. इस बीच मकर सक्रांति का त्योहार भी है. तो 14 जनवरी को उत्तर भारत का मौसम एक बार फिर चेतावनी बनकर सामने आया. IMD और स्काइमेट दोनों ने साफ कहा है कि अभी राहत नहीं मिलने वाली है. यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली समेत कई राज्यों में कोल्ड वेव और घने कोहरे का डबल अटैक जारी रहेगा. अगले 48 घंटे सबसे ज्यादा भारी रहने वाले हैं.

दिल्ली में ठंड के साथ जहर बनती हवा

बुधवार सुबह राजधानी दिल्ली कड़ाके की ठंड और दमघोंटू हवा की दोहरी मार से जूझती नजर आई. ठंड के बीच हवा की गुणवत्ता ने भी लोगों की चिंता बढ़ा दी है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक सुबह 7 बजे दिल्ली का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 357 दर्ज किया गया जो बहुत खराब कैटेगरी में आता है. यह मंगलवार के मुकाबले और खराब स्थिति दर्शाता है, जब AQI 337 था.

#WATCH | Visuals from India Gate in New Delhi. AQI in the area is ‘378’ in the ‘Very Poor’ category as claimed by CPCB. pic.twitter.com/RzJDupTBDN

कई इलाकों में AQI 400 के पार, जहांगीरपुरी सबसे ज्यादा प्रदूषित

दिल्ली के कई इलाकों में हवा बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है. जहांगीरपुरी में AQI 420 दर्ज किया गया, जो गंभीर कैटेगरी में है. इसके अलावा आरके पुरम में AQI 407, द्वारका सेक्टर-8 में 403, वजीरपुर में 386 और चांदनी चौक में 397 दर्ज किया गया. आनंद विहार और पंजाबी बाग जैसे इलाकों में भी AQI 366 रहा, जबकि बवाना में यह 361 तक पहुंच गया. CPCB के अनुसार AQI 401 से 500 के बीच रहने पर हवा को गंभीर माना जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक होती है.

स्मॉग और कोहरे की मोटी चादर में लिपटी दिल्ली-NCR

दिल्ली-NCR के कई हिस्से सुबह से ही स्मॉग और घने कोहरे की चपेट में नजर आए. इंडिया गेट, मयूर विहार, AIIMS, अक्षरधाम और आसपास के इलाकों से आए ड्रोन और ग्राउंड विजुअल्स में राजधानी धुंध की मोटी परत में लिपटी दिखाई दी. मयूर विहार और अक्षरधाम इलाके में AQI 366 दर्ज किया गया. सुबह करीब 7.30 बजे विजिबिलिटी काफी कम रही, जिससे सड़क पर वाहन रेंगते नजर आए.

उत्तर भारत ही नहीं, दूसरे शहरों में भी कोहरे का असर

दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और अयोध्या में भी घना कोहरा छाया रहा, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के बांद्रा रिक्लेमेशन इलाके में भी स्मॉग की मोटी परत देखी गई, जहां विजिबिलिटी घट गई. वहीं तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी की खबर है.

देश के अन्य शहरों की हवा का हाल

सुबह 7 बजे उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक अहमदाबाद का AQI 139, बेंगलुरु का 88, चेन्नई का 108 और हैदराबाद का 81 दर्ज किया गया. जयपुर में AQI 211 रहा, जो ‘Poor’ कैटेगरी में आता है, जबकि लखनऊ में 193 दर्ज किया गया. मुंबई का AQI 118, पटना का 136 और पुणे का 149 रहा, जो मध्यम श्रेणी में हैं.

शीतलहर से बढ़ी परेशानी, तापमान 3-4 डिग्री तक गिरा

प्रदूषण के साथ-साथ ठंड भी दिल्लीवासियों की मुश्किलें बढ़ा रही है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक बुधवार सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. पूरे दिन शीतलहर का असर बने रहने की संभावना है. ठंडी हवाओं और कम तापमान के कारण लोग घरों में दुबके नजर आए.

ट्रैफिक और सुरक्षा पर असर, गणतंत्र दिवस रिहर्सल के बीच अलर्ट

घने कोहरे और खराब विजिबिलिटी के चलते सड़क और हवाई यातायात प्रभावित हुआ है. कई इलाकों में वाहन चालकों को धीमी गति से चलना पड़ा. इसी बीच कर्तव्य पथ पर 77वें गणतंत्र दिवस की परेड की रिहर्सल भी जारी है, जिसे देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां और ट्रैफिक पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही हैं.

कई जगहों पर पारा 3 से 5 डिग्री तक गिर चुका है. सुबह-सुबह विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रिकॉर्ड किया जा रहा है. IMD ने साफ कहा है कि 19 जनवरी तक घना कोहरा बना रहेगा. हालांकि तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी. लेकिन फिलहाल उत्तर भारत जनवरी की सबसे कड़ाके की सर्दी झेल रहा है.

उत्तर भारत में क्यों बढ़ी सर्दी और कोहरे की मार

मौसम विभाग के अनुसार इस समय उत्तर-पश्चिम भारत में कोई सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस नहीं है. यही वजह है कि बारिश या बर्फबारी नहीं हो रही, लेकिन ठंडी हवा और नमी का फंसा हुआ सिस्टम कोहरे को लगातार मजबूत कर रहा है. रात के समय तेज रेडिएशनल कूलिंग हो रही है. हवाएं कमजोर हैं नतीजा कोल्ड वेव और कोल्ड डे की स्थिति है. IMD ने बताया है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 15 जनवरी तक कोल्ड वेव से लेकर सीवियर कोल्ड वेव तक का अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली में IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. (फोटो PTI)

UP और बिहार में क्या हैं हालात

उत्तर प्रदेश और बिहार इस समय सर्दी के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं. पश्चिमी यूपी में घने कोहरे की स्थिति 19 जनवरी तक बना रह सकता है. पूर्वी यूपी में भी 17 से 20 जनवरी तक कोहरा छाया रहेगा. लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर जैसे शहरों में न्यूनतम तापमान 5 से 8 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है. वहीं बिहार में भी हालात कुछ अलग नहीं हैं. पटना समेत कई जिलों में सुबह के समय विजिबिलिटी बेहद कम रही. IMD के अनुसार 16 जनवरी तक कड़ाके की ठंड और 17 जनवरी तक घने कोहरे की चेतावनी जारी है.

दिल्ली-NCR में ठंड का रिकॉर्ड तोड़ असर

दिल्ली में 13 जनवरी को सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया. सफदरजंग स्थित बेस स्टेशन पर न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.4 डिग्री नीचे है. 14 जनवरी को भी कोल्ड वेव जारी रही. IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सुबह के समय घना कोहरा, दिन में भी ठंडी हवाएं और अधिकतम तापमान 18–20 डिग्री के आसपास बना हुआ है. अगले दो दिन दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण माने जा रहे हैं.

घने कोहरे ने उत्तर भारत में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. (फोटो PTI)

घने कोहरे का ट्रैफिक और जनजीवन पर असर

घने कोहरे ने उत्तर भारत में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. दिल्ली-NCR, पंजाब, हरियाणा और यूपी में कई ट्रेनें घंटों देरी से चलीं. कई उड़ानों को डायवर्ट या कैंसिल करना पड़ा. सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है. IMD ने लोगों को सुबह और देर रात यात्रा से बचने की सलाह दी है. खासकर बुजुर्गों, बच्चों और सांस की बीमारी वाले लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है.

अगले 5 दिन मौसम कैसे बदलेगा

IMD और स्काइमेट के अनुसार, 16 जनवरी से न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. हालांकि कोहरा तुरंत खत्म नहीं होगा. 17 से 19 जनवरी के बीच इसकी तीव्रता कम हो सकती है. 18–19 जनवरी के आसपास पश्चिमी यूपी और दिल्ली में हल्की बारिश की कमजोर संभावना जताई गई है, लेकिन यह किसी मजबूत सिस्टम पर निर्भर करेगी.

16 जनवरी से न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. (फोटो PTI)

दक्षिण भारत में राहत, सुहाना मौसम

जहां उत्तर भारत ठंड से जूझ रहा है वहीं दक्षिण भारत में मौसम सुखद बना हुआ है. तमिलनाडु और केरल में हाल की बारिश कमजोर पड़ चुकी है. कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में मौसम शुष्क है. तापमान सामान्य या थोड़ा ऊपर है. बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई जैसे शहरों में हल्की धुंध के अलावा कोई बड़ी परेशानी नहीं है. हालांकि जनवरी का यह सप्ताह उत्तर भारत के लिए सबसे कठिन साबित हो रहा है. कोल्ड वेव और घने कोहरे ने आम जनजीवन, ट्रैफिक और स्वास्थ्य पर गहरा असर डाला है. राहत जरूर आने वाली है लेकिन 19 जनवरी तक सतर्क रहना जरूरी है. मौसम विभाग की चेतावनियों को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है.

Read Full Article at Source