Ajit Pawar Death News LIVE Updates: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार का निधन हो गया. M/s VSR Ventures Pvt. Ltd. के इस Learjet 45 (VT-SSK) विमान ने 28 जनवरी 2026 की सुबह मुंबई से बारामती के लिए उड़ान भरी थी. हैरानी की बात यह है कि विमान की कमान बेहद अनुभवी पायलट के हाथ में थी, जिनका उड़ान अनुभव 15,000 घंटों से अधिक था. को-पायलट भी 1,500 घंटे का अनुभव रखते थे. इसके बावजूद बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान यह बड़ा हादसा हो गया.
हादसे से ठीक पहले क्या हुआ?
सुबह 08:18 बजे विमान का बारामती से पहला संपर्क हुआ. दृश्यता (Visibility) कम होने के कारण पायलट को रनवे 11 नजर नहीं आया जिसके बाद उन्होंने ‘गो-अराउंड’ (दोबारा चक्कर लगाना) किया. दूसरी कोशिश में पायलट ने रनवे दिखने की पुष्टि की. सुबह 08:43 बजे लैंडिंग की अनुमति दी गई, लेकिन पायलट की ओर से कोई जवाब नहीं आया. ठीक एक मिनट बाद, 08:44 बजे रनवे के पास आग की लपटें देखी गईं.
जांच के घेरे में ‘दृश्यता’ और ‘तकनीकी चूक’
विमान का एयरवर्थनेस सर्टिफिकेट सितंबर 2026 तक वैध था. ऑपरेटर के पास 17 विमानों का बेड़ा है. हालांकि, इसी ऑपरेटर के एक अन्य विमान का मामला पहले से ही AAIB की जांच में है. फिलहाल मलबा रनवे के बाईं ओर मिला है, जिससे यह संकेत मिलता है कि लैंडिंग के अंतिम क्षणों में विमान अनियंत्रित हुआ था.चलिए जानते हैं अजित पवार के निधन से जुड़े सारे लेटेस्ट अपडेट्स.
अजित पवार बुधवार को जिला परिषदों और पंचायत समितियों के चल रहे चुनावों के बीच जनसभा में शामिल होने के लिए मुंबई से बारामती जा रहे थे. उनका विमान बारामती के पास लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह दुर्घटना सुबह करीब 9 बजे हुई. बताया जा रहा है कि विमान बारामती के एक एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान कंट्रोल से बाहर हो गया और क्रैश हो गया. क्रैश के बाद विमान में आग लग गई.अजित पवार और दो क्रू मेंबर समेत कुल छह लोग प्लेन में सवार थे। जानकारी के अनुसार, विमान में सवार कोई भी व्यक्ति इस दुर्घटना में जीवित नहीं बचा है.
बारामती में घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों में आग और धुआं, विमान का मलबा और घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाती एम्बुलेंस दिखाई दी. घटना स्थल पर लोग हर संभव तरीके से मदद करने की कोशिश कर रहे थे. एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, एनसीपी-एसपी की सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का परिवार (पत्नी सुनेत्रा पवार और बेटे पार्थ पवार) दिल्ली में थे. बताया जा रहा है कि प्रफुल्ल पटेल और अजित पवार का परिवार दिल्ली से बारामती के लिए रवाना हो चुका है. फिलहाल, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
अजित पवार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम थे. उनकी उम्र 66 साल थी. अजीत पवार महाराष्ट्र के अनुभवी राजनेता और एनसीपी के संस्थापक शरद पवार के भतीजे थे. उन्होंने देवेंद्र फडणवीस (मुख्यमंत्री) और एकनाथ शिंदे (उपमुख्यमंत्री) के नेतृत्व वाली महायुति सरकार में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया. वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे.
January 28, 202621:46 IST
अजित पवार विमान हादसा: मलबे से मिला 'ब्लैक बॉक्स', डीजीसीए टीम अब खोलेगी मौत का राज
अजित पवार की विमान दुर्घटना में हुई दुखद मृत्यु के मामले में जांच टीम को बड़ी सफलता मिली है. दुर्घटनास्थल से विमान का ब्लैक बॉक्स (फ्लाइट रिकॉर्डर) बरामद कर लिया गया है. यह महत्वपूर्ण उपकरण विमान के पिछले हिस्से (Rear Section) में सुरक्षित पाया गया, जिसे अब डीजीसीए (DGCA) की विशेष जांच टीम अपने कब्जे में लेगी. ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद अब उन तकनीकी पहलुओं और पायलटों की आखिरी बातचीत का पता चल सकेगा, जिसके कारण यह भीषण हादसा हुआ. विशेषज्ञों के अनुसार, यह ब्लैक बॉक्स न केवल फ्लाइट डेटा को रिकॉर्ड करता है बल्कि कॉकपिट के भीतर की हर आवाज को भी सहेजता है. दुर्घटना के वक्त विमान की रफ्तार, ऊंचाई और इंजन की स्थिति क्या थी, इसकी सटीक जानकारी अब जांच टीम के पास होगी. डीजीसीए और एएआईबी (AAIB) के अधिकारी इस डेटा का बारीकी से विश्लेषण करेंगे ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके. फिलहाल, मलबे वाली जगह को सुरक्षित कर लिया गया है.
January 28, 202621:00 IST
अजित पवार को विदाई देने बारामती पहुंचेगा ठाकरे परिवार; आज रात ही होगा आगमन
उपमुख्यमंत्री अजित पवार के असामयिक निधन से पूरा महाराष्ट्र स्तब्ध है. इस दुखद घड़ी में संवेदना व्यक्त करने के लिए ठाकरे परिवार आज रात ही बारामती पहुंच रहा है. उद्धव ठाकरे और उनके परिवार के सदस्य दिवंगत नेता के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं प्रकट करेंगे. राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार कर ठाकरे परिवार का यह दौरा महाराष्ट्र की एकजुटता और आपसी सम्मान की गौरवशाली परंपरा को दर्शाता है.
January 28, 202620:59 IST
अजित पवार विमान हादसा: नागरिक उड्डयन मंत्री ने जताया शोक, जांच के लिए मौके पर पहुंची DGCA और AAIB की टीम
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बारामती विमान हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि विमानन सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और हर जीवन अनमोल है. हादसे की उच्च स्तरीय जांच के लिए DG AAIB और DGCA के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. मंत्रालय इस दुखद घड़ी में मृतक नेता के परिवार और महाराष्ट्र की जनता के साथ खड़ा है. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, लैंडिंग के पहले प्रयास के दौरान कम दृश्यता (Low Visibility) की समस्या सामने आई थी. पायलट ने इस संबंध में एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचित किया था. दूसरे प्रयास में रनवे दिखने के बाद ही लैंडिंग की अनुमति दी गई थी, लेकिन दुर्भाग्यवश यह हादसा हो गया. मंत्री ने आश्वासन दिया कि जांच के बाद ही दुर्घटना के असली कारणों का पता चल सकेगा. सरकार देश में सुरक्षित विमानन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
January 28, 202620:57 IST
अजित पवार के निधन पर ममता बनर्जी के बयान से भड़के एकनाथ शिंदे, कहा- 'राजनीति करना बंद करें'
उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साजिश वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. शिंदे ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि ऐसी संवेदनशील स्थिति में राजनीति करना शोभा नहीं देता. उन्होंने स्पष्ट किया कि खुद शरद पवार ने इस घटना को एक दुखद दुर्घटना बताया है और किसी भी प्रकार की साजिश की बात को खारिज कर दिया है. मुख्यमंत्री ने भावुक होते हुए कहा कि आज पूरा महाराष्ट्र शोक के सागर में डूबा हुआ है. बारामती में उमड़ा जनसैलाब गवाह है कि जनता अपने नेता अजित दादा को कितना प्यार करती थी. शिंदे ने चेतावनी दी कि परिवार और राज्य के लोगों की भावनाओं को आहत करने वाले बाहरी आरोप बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. उन्होंने सभी दलों से अपील की कि राजनीतिक लाभ के लिए इस दुखद घड़ी का इस्तेमाल न करें.
January 28, 202620:02 IST
अजित पवार का पार्थिव शरीर पहुंचा विद्या प्रतिष्ठान; अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़
विमान हादसे में जान गंवाने वाले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए ‘विद्या प्रतिष्ठान’ ले जाया गया है. एम्बुलेंस के पहुंचते ही वहां मौजूद हजारों समर्थकों की आंखें नम हो गईं और पूरा परिसर ‘अजित दादा अमर रहें’ के नारों से गूंज उठा. प्रशासन ने जनता के दर्शन के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. विद्या प्रतिष्ठान वही संस्थान है जिससे अजित पवार का गहरा जुड़ाव रहा है. यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि जनसैलाब को नियंत्रित किया जा सके. परिवार के सदस्य और वरिष्ठ नेता संस्थान पहुंच चुके हैं. राजकीय सम्मान के साथ होने वाले अंतिम संस्कार से पूर्व, लोग अपने जनप्रिय नेता को भावभीनी विदाई दे रहे हैं.
January 28, 202619:31 IST
अजित पवार को अंतिम विदाई देने बारामती पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल महाराष्ट्र के बारामती का दौरा करेंगे. वे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के अंतिम संस्कार में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. आज सुबह एक दुखद विमान हादसे में अजित पवार का निधन हो गया था, जिससे पूरे देश में शोक की लहर है. अमित शाह का यह दौरा केंद्र सरकार की ओर से दिवंगत नेता के प्रति सम्मान प्रकट करने का प्रतीक है. अमित शाह की यात्रा को देखते हुए बारामती में सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त कर दी गई है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल हाई अलर्ट पर हैं. गृह मंत्री के अलावा देश के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं और गणमान्य हस्तियों के भी बारामती पहुंचने की संभावना है. अजित पवार के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी, जिसमें शामिल होने के लिए जनसैलाब उमड़ने की उम्मीद है.
January 28, 202618:59 IST
अजित पवार का निधन महाराष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति: अन्ना हजारे ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
अजित पवार के असामयिक निधन पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने गहरा शोक व्यक्त किया है. बारामती में हुए विमान हादसे की खबर सुनते ही अन्ना हजारे ने अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए इसे राज्य के लिए एक ‘बड़ी क्षति’ करार दिया. उन्होंने कहा कि अजित पवार एक सक्षम और ऊर्जावान नेता थे, जिनके जाने से महाराष्ट्र की राजनीति में एक ऐसा शून्य पैदा हो गया है, जिसे भरना नामुमकिन है. अन्ना हजारे ने अपने संदेश में कहा कि यह हादसा पूरे प्रदेश के लिए एक गहरा आघात है. अजित पवार के प्रशासनिक अनुभव और जनता के बीच उनकी पकड़ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र ने आज एक दूरदर्शी और मजबूत नेतृत्व खो दिया है.
January 28, 202618:50 IST
अजित पवार प्लेन क्रैश: 'ये हादसा है, इसपर राजनीति ना हो', अजित पवार के निधन पर चाचा शरद पवार की दो टूक
महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार ने अपने भतीजे और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. हादसे को लेकर विपक्षी नेताओं, विशेषकर ममता बनर्जी और आम आदमी पार्टी की ओर से आ रही राजनीतिक बयानबाजी पर शरद पवार ने कड़ा ऐतराज जताया है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “यह एक अत्यंत दुखद मानवीय हादसा है, इसे राजनीति के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए.” शरद पवार ने संयम बरतने की अपील करते हुए कहा कि जब जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं, तब इस पर राजनीतिक रोटियां सेंकना दुर्भाग्यपूर्ण है.
January 28, 202618:18 IST
15 हजार घंटे का अनुभव और 2 बार शराब टेस्ट में फेल; जानें अजित पवार प्लेन क्रैश केस में पायलट सुमित कपूर का इतिहास
कैप्टन सुमित कपूर के करियर से जुड़ी कुछ गंभीर जानकारियां सामने आई हैं, जो उनके सुरक्षा रिकॉर्ड पर सवाल उठाती हैं. प्राप्त विवरण के अनुसार, वह अपने करियर के दौरान दो बार BA (Breath Analyzer) टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे:
· पहली घटना (2010): 13 मार्च 2010 को दिल्ली में उड़ान संख्या S2-231 (दिल्ली–बेंगलुरु) के संचालन से पहले वे शराब के प्रभाव में पाए गए.
· दूसरी घटना (2017): 7 अप्रैल 2017 को पुनः दिल्ली में उड़ान संख्या S2-4721 (दिल्ली–गुवाहाटी) के दौरान वे BA पॉजिटिव मिले.
· निलंबन: बार-बार नियमों के उल्लंघन के कारण, 24 अप्रैल 2017 को एक आदेश जारी कर उन्हें तीन साल के लिए निलंबित कर दिया गया था.
कैप्टन सुमित कपूर, जो हाल ही में बारामती हादसे का शिकार हुए विमान के मुख्य पायलट थे, के पास 16,000 से अधिक घंटों का विशाल अनुभव था. हालांकि, अतीत के ये विवाद उनके पेशेवर रिकॉर्ड का हिस्सा रहे हैं.
January 28, 202617:49 IST
अजित पवार विमान हादसा: AAIB ने संभाली जांच की कमान, महानिदेशक खुद पहुंच रहे बारामती
उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विमान हादसे की उच्चस्तरीय जांच शुरू हो गई है. ‘विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो’ (AAIB) ने आधिकारिक तौर पर इस पूरे मामले की कमान अपने हाथों में ले ली है. हादसे की गंभीरता को देखते हुए AAIB के महानिदेशक स्वयं दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. उनकी देखरेख में तकनीकी टीम ब्लैक बॉक्स और मलबे की बारीकी से जांच करेगी ताकि क्रैश लैंडिंग के सही कारणों का पता लगाया जा सके. डीजीसीए और केंद्र सरकार पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं. जांच एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि नई जानकारी मिलते ही साझा की जाएगी.
January 28, 202617:24 IST
अजित पवार हादसे पर प्लेन-कंपनी और जांच से संबंधित पूरी जानकारी
1. घटना का विवरण
• 28 जनवरी 2026 को M/s VSR Ventures Pvt. Ltd. का Learjet 45 विमान, रजिस्ट्रेशन VT-SSK,
मुंबई–बारामती सेक्टर की उड़ान के दौरान बारामती एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
• विमान में कुल 05 व्यक्ति सवार थे, जिनमें 02 क्रू सदस्य और 03 यात्री शामिल थे।
• यात्रियों में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री अजित पवार भी शामिल थे।
• दुर्घटना में विमान में सवार सभी व्यक्तियों की मृत्यु हो गई।
• घटना की सूचना PIB दिल्ली द्वारा 28 जनवरी 2026 को 1:36 बजे जारी की गई।
2. ऑपरेटर (M/s VSR Ventures Pvt. Ltd.) की जानकारी
• ऑपरेटर श्रेणी: Non-Scheduled Operator (NSOP)
• परमिट संख्या: 07/2014
• प्रारंभिक एयर ऑपरेटर परमिट (AOP): 21.04.2014
• अंतिम AOP नवीनीकरण: 03.04.2023
• AOP वैधता: 20.04.2028 तक
• कुल विमान बेड़ा: 17 विमान
• Learjet 45: 07 (एक दुर्घटनाग्रस्त)
• Embraer 135BJ: 05
• King Air B200: 04
• Pilatus PC-12: 01
3. नियामक और सुरक्षा स्थिति
• DGCA द्वारा अंतिम नियामक ऑडिट फरवरी 2025 में किया गया।
• उक्त ऑडिट में कोई Level-I सुरक्षा खामी दर्ज नहीं की गई थी।
• 14 सितंबर 2023 को ऑपरेटर के एक अन्य Learjet 45 (VT-DBL) के मुंबई एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना वर्तमान में AAIB द्वारा जांचाधीन है।
4. विमान का तकनीकी विवरण (26.01.2026 तक)
• निर्माण वर्ष: 2010
• Certificate of Registration (CofR): 27.12.2022
• Certificate of Airworthiness (CofA): 16.12.2021
• Airworthiness Review Certificate (ARC): 10.09.2025
• ARC वैधता: 14.09.2026 तक
• Time Since New (TSN): 4915 घंटे 48 मिनट
• Cycles Since New (CSN): 5867
• अंतिम ARC के बाद उड़ान समय: 85 घंटे 49 मिनट
5. इंजन विवरण
• इंजन प्रकार: TFE731-20BR
• बायाँ इंजन (LHS): 4915:48 घंटे / 5965 साइकल
• दायाँ इंजन (RHS): 4526:44 घंटे / 5426 साइकल
6. क्रू की जानकारी
पायलट-इन-कमांड (PIC):
• लाइसेंस: ATPL
• कुल उड़ान अनुभव: 15,000 घंटे से अधिक
• अंतिम मेडिकल परीक्षण: 19.11.2025 (वैधता 19.05.2026 तक)
• अंतिम IR/PPC: 18.08.2025
को-पायलट:
• लाइसेंस: CPL
• कुल उड़ान अनुभव: लगभग 1,500 घंटे
• अंतिम मेडिकल परीक्षण: 12.07.2025 (वैधता 24.07.2026 तक)
• अंतिम IR/PPC: 22.07.2025
7. दुर्घटना से पूर्व घटनाक्रम
• बारामती एक अनियंत्रित एयरफील्ड है, जहाँ यातायात सूचना फ्लाइंग ट्रेनिंग संगठनों के पायलट/इंस्ट्रक्टर द्वारा दी जाती है।
• 28 जनवरी 2026 को विमान ने 0818 IST पर बारामती से पहला संपर्क किया।
• विमान को 30 नॉटिकल मील इनबाउंड पर पुणे अप्रोच द्वारा रिलीज़ किया गया।
• पायलट को दृश्य मौसम परिस्थितियों (VMC) में अपने विवेक से डिसेंट की अनुमति दी गई।
• क्रू को सूचित किया गया कि हवा शांत है और दृश्यता लगभग 3000 मीटर है।
• रनवे 11 के पहले फाइनल अप्रोच पर रनवे दृष्टिगोचर नहीं होने के कारण गो-अराउंड किया गया।
• गो-अराउंड के बाद पुनः फाइनल अप्रोच की सूचना दी गई।
• प्रारंभ में रनवे दिखाई नहीं देने की जानकारी दी गई, बाद में रनवे दृष्टिगोचर होने की पुष्टि की गई।
• 0843 IST पर रनवे 11 के लिए लैंडिंग क्लीयरेंस दी गई, जिसका रीडबैक प्राप्त नहीं हुआ।
• 0844 IST पर रनवे 11 के थ्रेशोल्ड के पास आग की लपटें देखी गईं।
• आपातकालीन सेवाएँ तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुँचीं।
• विमान का मलबा रनवे 11 के बाईं ओर, थ्रेशोल्ड के पास पाया गया।
8. जांच की स्थिति
• विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने जांच अपने अधीन ले ली है।
• महानिदेशक, AAIB दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो रहे हैं।
• आगे की जानकारी उपलब्ध होने पर साझा की जाएगी।
January 28, 202616:51 IST
सुनेत्रा पवार से मिले राज्यपाल, फडणवीस और शिंदे; अजित पवार के निधन पर बंधाया ढांढस
महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज बारामती पहुंचे. उन्होंने दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं. बुधवार सुबह बारामती में एक चार्टर प्लेन की क्रैश लैंडिंग के दौरान अजित पवार का दुखद निधन हो गया था. इस अप्रत्याशित हादसे ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है. मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने शोक संतप्त परिवार के साथ काफी समय बिताया और इस कठिन समय में उन्हें संबल प्रदान किया.
Governor Acharya Devvrat, CM Devendra Fadnavis, Deputy CM Eknath Shinde, met Sunetra Pawar, wife of Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar, in Baramati.
Ajit Pawar died in a crash landing of a charter plane in Baramati this morning. pic.twitter.com/HEOwpsVfKr
— ANI (@ANI) January 28, 2026
January 28, 202616:37 IST
अजित पवार विमान हादसा: सीएम फडणवीस और एकनाथ शिंदे पहुंचे बारामती, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विमान हादसे में निधन के बाद राज्य में शोक की लहर है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और राज्यपाल आचार्य देवव्रत आज दोपहर बारामती स्थित विद्या प्रतिष्ठान पहुंचे. यहां अजित पवार का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. सीएम और डिप्टी सीएम ने दिवंगत नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल पवार परिवार को सांत्वना दी. इस दौरान विद्या प्रतिष्ठान परिसर में हजारों समर्थकों की भीड़ अपने चहेते नेता की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ी है.
January 28, 202616:07 IST
'कल ही कैबिनेट में हुई थी मुलाकात, यकीन करना मुश्किल', अजित पवार के निधन से चंद्रकांत पाटिल स्तब्ध
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. न्यूज 18 इंडिया से बात करते हुए पाटिल काफी भावुक नजर आए. उन्होंने बताया कि कल ही कैबिनेट की बैठक में उनकी ‘दादा’ (अजित पवार) से मुलाकात हुई थी. पाटिल ने कहा कि जब उन्हें इस हादसे की खबर मिली तो उन्हें अपनी कानों पर विश्वास नहीं हुआ. उन्होंने अजित पवार के साथ अपने व्यक्तिगत संबंधों को याद करते हुए इसे राज्य के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया है.
January 28, 202615:47 IST
बारामती में उमड़ा नेताओं का हुजूम: आज फडणवीस और शिंदे पहुंचेंगे, कल उद्धव-आदित्य देंगे श्रद्धांजलि
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विमान हादसे में निधन के बाद बारामती शोक में डूबा है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज दोपहर बाद बारामती एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं. दोनों नेता अंतिम संस्कार की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे और शरद पवार व परिवार से मुलाकात करेंगे. सरकार ने अजित पवार के लिए राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की घोषणा की है. वहीं, शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे के कल बारामती पहुंचने की खबर है. वे विद्या प्रतिष्ठान मैदान में पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक व्यक्त करेंगे.
January 28, 202615:28 IST
Ajit Pawar Death News: प्लेन का संचालन करने वाली कंपनी VSR Ventures ने हादसे पर कहा- प्लेन पूरी तरह फिट था
Ajit Pawar Death News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के विमान हादसे पर प्लेन का संचालन करने वाली कंपनी VSR Ventures के डायरेक्टर वीके सिंह ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने दुर्घटना के तकनीकी पहलुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है. सिंह ने स्पष्ट किया कि विमान पूरी तरह ठीक था और उसमें कोई तकनीकी खराबी नहीं थी. उन्होंने खराब मौसम और विजिबिलिटी की कमी को हादसे की संभावित वजह बताया है. कंपनी ने अपने पायलटों के अनुभव पर भी पूरा भरोसा जताया है। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है.
January 28, 202615:23 IST
Ajit Pawar Death News अजित पवार के निधन पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने जताया दुख, हादसे की उच्च स्तरीय जांच की उठाई मांग
Ajit Pawar Death News महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के आकस्मिक निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने इस दुखद हादसे को देश के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया है. खड़गे ने कहा कि अजित पवार का इस तरह असमय चले जाना सभी को स्तब्ध कर गया है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार को ढांढस बंधाया.
January 28, 202615:17 IST
Ajit Pawar Death News : PM मोदी ने शरद पवार को फोन कर दी सांत्वना, अजित पवार के निधन पर जताया गहरा दुख
Ajit Pawar Death News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संस्थापक शरद पवार से फोन पर बात की. उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के आकस्मिक निधन पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं. यह खबर देश के लिए काफी चौंकाने वाली है. पीएम मोदी ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी एकजुटता प्रकट की. आज सुबह विमान हादसे में अजित पवार का निधन हो गया.
January 28, 202614:30 IST
Ajit Pawar Death News : सुप्रिया सुले और अजीत पावर की पत्नी सुनेत्रा पावर पुणे पहुंचे
Ajit Pawar Death News : सुप्रिया सुले और अजीत पावर की पत्नी सुनेत्रा पावर पुणे पहुंचे गए हैं. ये दोनों लोग दिल्ली में थे. लेकिन हादसे की खबर मिलते ही दोनो बारामती के लिए रवाना हो गए. सुनेत्रा अस्पताल पहुंच गई हैं, जहां अजित पवार का शव रखा गया है. हादसे के बाद उनको तुरंत अस्पताल लाया गया था.
January 28, 202613:55 IST
Ajit Pawar Death News LIVE: महाराष्ट्र के छह बार के डिप्टी सीएम रहे अजित पवार के लिए सपना ही रह गया मुख्यमंत्री पद
Ajit Pawar LIVE: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में छह बार सेवा दे चुके अजित पवार के लिए मुख्यमंत्री पद सपना ही रह गया. बुधवार को एक दुखद विमान दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई और मुख्यमंत्री बनने का उनका सपना कभी साकार नहीं हो पाया. अजित पवार (66) जमीन से जुड़े एक नेता थे, जिनका दुखद अंत उनके गृह नगर बारामती में हुआ. अनुभवी नेता अजित पवार ने राज्य का मुख्यमंत्री बनने की अपनी इच्छा कभी भी छिपाई नहीं. जुलाई 2023 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना के गठबंधन वाली सरकार में शामिल होने से पहले वह नवंबर 2019 में देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री रहते हुए उपमुख्यमंत्री थे. हालांकि वह सरकार मुश्किल से दो दिन ही चली.

1 hour ago
