ASI हत्याकांड पर मुंगेर पुलिस का बड़ा एक्शन, विकास दुबे स्टाइल में एनकाउंटर

5 hours ago

Last Updated:March 15, 2025, 12:31 IST

Munger News: मुंगेर में अपराधियों की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया जिसमें थानाध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस दौरान एक अपराधी ने भागने की कोशिश की तो उसका एनकाउंटर किया गया...और पढ़ें

ASI हत्याकांड पर मुंगेर पुलिस का बड़ा एक्शन, विकास दुबे स्टाइल में एनकाउंटर

एनकाउंटर के बाद मुंगेर सदर अस्पताल में एसपी इमरान मसूद.

हाइलाइट्स

मुंगेर में पुलिस टीम का एक्सीडेंट, चार पुलिसकर्मी घायल.थाना अध्यक्ष सहित घायल पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती.गिरफ्तार अपराधी ने भागने का प्रयास किया, पैर में गोली लगी.

मुंगेर. बिहार की मुंगेर पुलिस ने एनकाउंटर किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधी गुड्डू यादव पुलिस वाहन में सवार था और वह एक पुलिसकर्मी का राइफल छीन कर भागने की कोशिश करने लगा. इसी क्रम में पुलिस ने अल्टीमेटम दिया और पुलिस ने गोली चलाई और अपराधी के पैर में गोली लगी है. बताया जा रहा है कि उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस मामले को लेकर एसपी इमरान मसूद ने भी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गई पुलिस टीम का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें थानाध्यक्ष सहित चार पुलिस कर्मी घायल हो गए. इन्हें इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

बता दें कि मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदलालपुर गांव में 14 मार्च को दो पक्षों का झगड़ा शांत करवाने के लिए पहुंचे एएसआई संतोष कुमार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया था. हमले में घायल एएसआई की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में पुलिस का एक्शन शुरू हो गया और घटना को लेकर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया था और इसी को लेकर पुलिस मुंगेर जा रही थी. इसी बीच गाड़ी का एक्सिडेंट हो गया.

मुंगेर के एसपी इमरान मसूद ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गई पुलिस टीम का अचानक एक्सीडेंट हो गया. रास्ते में बकरी आ जाने की वजह से गाड़ी अनियंत्रित हो गई थी. इस दौरान थाना अध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है. इसी दौरान गिरफ्तार अपराधी गुड्डू यादव जो कि उसी वाहन में था, उसने एक पुलिसकर्मी की राइफल छीनी और भागने का प्रयास किया. उसने पुलिस टीम पर भी फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी

First Published :

March 15, 2025, 12:15 IST

homebihar

ASI हत्याकांड पर मुंगेर पुलिस का बड़ा एक्शन, विकास दुबे स्टाइल में एनकाउंटर

Read Full Article at Source