Last Updated:May 14, 2025, 09:34 IST
India Pakistan Operation Sindoor News: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर ने महज चार दिन में ही पाकिस्तान को धूल चटा दी. भारत के जवाबी हमले ने पाकिस्तानी वायुसेना को कभी न भरने वाला जख्म दिया है. इस ऑपेरशन के बाद दुनिया भार...और पढ़ें

भारत के ऐतिहासिक ऑपरेशन सिंदूर ने चार दिन में आतंक के आकाओं को नेस्तनाबूद कर दिया.
हाइलाइट्स
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को धूल चटाई.ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तानी वायुसेना का 20% ढांचा तबाह किया.भारत की सैन्य शक्ति का दुनिया ने लोहा माना.भारत के ऐतिहासिक ऑपरेशन सिंदूर ने चार दिन में आतंक के आकाओं को नेस्तनाबूद कर दिया. पाकिस्तान की सरजमीं पर मौजूद आतंक के ठिकानों पर हमला ही नहीं हुआ, बल्कि उसके 11 एयरबेस भी ध्वस्त कर दिए. इस सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तानी वायुसेना का करीब 20% ढांचा तबाह हो गया. यह विजय न केवल तेज थी, जो रूस-यूक्रेन युद्ध जैसी लंबी लड़ाई की तरह नुकसान उठाए बिना हासिल की गई.
अब भारत इस रणनीतिक जीत को शांति और विकास की दिशा में लगाने की उम्मीद कर रहा है. पाकिस्तान की जमकर धुनाई के बाद आने वाले वर्षों में देश को बड़े आतंकी हमलों से राहत मिल सकती है, जिससे भारत के विकास पर पूरी ऊर्जा से ध्यान केंद्रित कर पाएगा. ऑपरेशन सिंदूर की तेज सफलता ने भारत को लंब समय के लिए आत्मविश्वास और रणनीतिक बढ़त दी है.
यह भी पढ़ें- चीन को बुलाया नहीं, तुर्की आया नहीं… ऑपरेशन सिंदूर ने कर दी भारत के दुश्मन और दोस्त की पहचान
भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है, शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर है, और अमेरिका के साथ व्यापार समझौता अंतिम दौर में है. इस सैन्य कार्रवाई के जरिये भारत ने पाकिस्तान को भी यह साफ संदेश दे दिया है कि अब आतंक का समर्थन करने की कीमत बहुत भारी होगी.
दुनिया ने देखी भारत की सैन्य ताकत
इस ऑपरेशन ने यह भी दिखा दिया कि भारत की एयर डिफेंस प्रणाली कितनी उन्नत, प्रभावी और भरोसेमंद है. पाकिस्तान के हर एक हमले को भारत ने पूरी तरह फेल कर दिया. वहीं भारत के जवाबी हमले ने पाकिस्तानी सुरक्षा तंत्र की कमजोरी उजागर कर दी. दशकों बाद यह पहली बार साबित हुआ कि पाकिस्तान की सैन्य शक्ति महज छलावा थी. भारत ने यह दिखा दिया कि पाकिस्तान कोई बड़ा खतरा नहीं, बल्कि एक समस्या है जिसे खत्म किया जा सकता है.
पाकिस्तान की तरफ जंग रोकने की गुहार मंजूर करने से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया कि अब भारत के खिलाफ कोई भी आतंकी हरकत युद्ध की घोषणा मानी जाएगी. अब आतंकियों और उन्हें पालने वाले पाकिस्तान के बीच कोई फर्क नहीं किया जाएगा. डोजियर डिप्लोमेसी का दौर खत्म हो गया है और अब भारत सीधे जवाब देगा.
पाकिस्तान के बिखरने की शुरुआत
भारत आज एक भरोसेमंद रक्षा क्षमता रखने वाला सैन्य महाशक्ति बन चुका है. लंबी दूरी की मिसाइलें, चुस्त-दुरुस्त एयर डिफेंस नेटवर्क और निर्णय लेने वाली मजबूत नेतृत्व के साथ भारतीय सेना को पूरी आज़ादी दी गई है. उधर पाकिस्तान की अंदरूनी उथलपुथल इस बात का संकेत है कि भारत के लिए यह एक बड़े बदलाव वाले युग की शुरुआत है. आने वाले समय में जहां भारत और मजबूत होगा, वहीं पाकिस्तान का और बिखरना तय है.
भारत से टकराना आसान नहीं
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने पूरी दुनिया को एक साफ संदेश दिया है. संदेश यह कि भारत को हल्के में नहीं लिया जा सकता. प्रधानमंत्री मोदी ने खुद कहा कि भारत बुद्ध की धरती है और गुरु गोबिंद सिंह जी की भी, जिन्होंने कहा था, ‘सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियों से मैं बाज तुड़ाऊं, तबै गोबिंद सिंह नाम कहाऊं.’
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने राष्ट्र की एकता को मजबूत किया है, सीमाओं की रक्षा की है और भारत के गौरव को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.
इस पूरे अभियान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मज़बूत हुई है. भारत अब एक सुरक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में यहां से केवल ऊपर की ओर जाएगा…
अमन शर्मासीनियर एडिटर (पॉलिटिक्स)
CNN News18 में सीनियर एडिटर (पॉलिटिक्स) अमन शर्मा News18.com के ब्यूरो चीफ है. इन्हें PMO समेत देश की बड़ी राजनीतिक गतिविधियों की कवरेज का दो दशक से ज्यादा का अनुभव है. राजनीतिक घटनाक्रमों पर पैनी पकड़ रखते हैं...और पढ़ें
CNN News18 में सीनियर एडिटर (पॉलिटिक्स) अमन शर्मा News18.com के ब्यूरो चीफ है. इन्हें PMO समेत देश की बड़ी राजनीतिक गतिविधियों की कवरेज का दो दशक से ज्यादा का अनुभव है. राजनीतिक घटनाक्रमों पर पैनी पकड़ रखते हैं...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi